Omegle talk to strangers | Omegle free video chat कैसे करें?

Omegle talk to strangers यानि किसी भी देश के किसी भी व्यक्ति चाहे वो लड़का हो या कोई लड़की से फ्री मे video chat, text chat कैसे करें. कुछ अन्य website या apps इस बात का monthly 1000 से लेकर 3000 तक charge करती है.

omegle से आप video chat या text chat आप बिल्कुल मे free मे करते है तो इस बात को हम अच्छे से समझने की कोशिश करते है और जानते है omgle app के विषय मे विस्तार से कि omegle सच मे हमे ऐसी service free मे कैसे देता है.

क्या हमे omegle का use करना चाहिए और क्या बच्चो को इस omegle chat website का इस्तेमाल करन चाहिए आज हम इन सबालों को अच्छे से जानने की कोशिश करेंगे.

omegle app के विषय मे विस्तार मे जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.

Omegle: talk to strangers people app क्या है?

omegle एक random chat app है आप एक जगह बैठकर computer, laptop, mobile या tablet के जरिये दुनिया के किसी कोने मे किसी भी अजनबी व्यक्ति चाहे वो लड़का हो या लड़की से online video chat या फिर randome text chat कर सकते है.

omegle की खास बात ये है कि omegle आपसे किसी प्रकार का कोई पैसा charge नही करता है जबकि कुछ अन्य वैबसाइट जैसे verbling, cambly जैसी साइट आपसे 10$ से लेकर 45$ तक आपसे इसकी fees लेती है.

आपको मालूम है semrush की एक रिसर्च के अनुसार most searches keyword worldwide की लिस्ट मे omegle का नाम भी शामिल है एक महीने मे omegle को world wide कितना सर्च किया जाता है ये सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.

जी हाँ, omegle worldwide traffic करीब 73.6 million है यानि लगभग 7.5 करोड़ लोग omegle को online दुनिया भर मे सर्च करते है. इस बात को जानकर आप समझ गए होंगे कि omegle कितना पॉपुलर है.

अब आपके मन मे ये सबाल आया होगा तो अन्य सब sites बेकार है नही, ऐसा नही है cambly, verbling education purpose के लिए बनाई गई वैबसाइट है वहीं omegle अवैध pornography से भरी हुई है यहाँ पर पूरी तरह से सुरक्षित नही है.

omegle पर कोई भी बिना varification किए कोई भी आ सकता है और chat कर सकता है जोकि पूरी तरह से सुरक्षा के नज़रीय से गलत है.

तोआइये जानते है कि omegle और cambly, verbling जैसी साइट मे क्या अंतर है?

Paid video chat site और free video chat site omegle मे अंतर

आपके मन मे ये सबाल जरूर आया होगा कि paid और free दोनों ही एक ही काम करते है यानि हम दोनों मे video chatting कर सकते है और अपनी language speaking सुधार सकते है तो हम paid tool का इस्तेमाल क्यो करें.

तो चलिये इन paid video chat site और omegle free video chat मे क्या अंतर है जान लेते है.

Paid Site like camblyFree site omegle
यहाँ पर language problem नही होती अगर आप इंग्लिश सीखने आए तो सिर्फ english मे ही बात होगी.यहाँ पर language problem होती है आपको किसी भी language का व्यक्ति मिल सकता है.
यहाँ पर आपको english नही आती तो भी आप अच्छे से सीख सकते है.यहाँ पर आपको बोलने मे दिक्कत हो सकती है.
यहाँ पर सारे लोग अच्छे से बात करते है.यहाँ पर कुछ लोग अपशब्दों का इस्तेमाल भी करते है.
यहाँ पर gender से मतलब नही होता है.यहाँ पर जायेदातर लोग सिर्फ girls को खोजते रहते है.
यहाँ पर adult चीजे नही दिखाई जा सकती है यहाँ पर किसी भी तरह के porn इत्यादि को नही दिखया जा सकता है.यहाँ पर लोग adult चीज़ों का इस्तेमाल करते है जोकि pornography को बढ़ाबा देते है.
difference b/w paid video chat and free omegle video chat

Omegle video chat कैसे करें?

omegle video chat करने के लिए आपको omegle की official वैबसाइट https://omegle.com पर जाना होगा. चलिये omegle video chat करने के लिए step by step process को समझते है.

  • सबसे पहले आपको omegle.com पर जाना है.
  • वहाँ पर आपको दो option दिखेंगे पहला omegle text chat और omegle video chat.
  • आपको omegle video chat पर click कर देना है.
  • उसके बाद कोई भी random people लड़का/ लड़की आपसे chat करने के लिए आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • अगर आपको उस लड़का/लड़की से बात नही करनी है तो new chat पर click करके आगे नई chat कर सकते है और इस प्रकार आप unlimited video chat कर सकते है.

इसके बारे मे और विस्तार से जानने के लिए आप wikipedia/omegle chat पर जाकर देख सकते है यहाँ पर सब कुछ detail मे जानने को मिलेगा.

क्या omegle बच्चो के लिए पूरी तरह सुरक्षित है?

अभी जैसे ही महामारी का प्रकोप शुरू हुआ तो सारे स्कूल कॉलेज बंद हो गए तो बच्चे भी ऐसे illegle वैबसाइट पर भारी मात्रा मे जाने लगे लेकिन जैसा कि हमने बताया की omegle पर adult चीज़ों को दिखाया जाता है और किसी भी व्यक्ति से 18+ age verification भी नही किया जाता है इसलिए वैबसाइट किसी भी तरह से बच्चो के लिए सुरक्षित नही है.

यहाँ पर जायेदातर पॉर्न के बारे मे बात की जाती है आप जैसे ही webpage पर जाते है तो कई बार youtuber वहाँ पर अपनी video बनाने के मकसद से आपका विडियो भी record कर लेते है जोकि आपकी सुरक्षा के लिए बिल्कुल भी ठीक नही है.

इसलिए अगर आप एक छोटे बच्चे है या और आप under 18 year है तो बिल्कुल भी आपको omegle पर नही जाना है नही तो आप मुसीबत मे पड़ सकते है.

अगर आप parents है तो ऐसी sites से अपने बच्चो को दूर ही रखे तो अच्छा है बच्चो को इसका use क्यो नही करना चाहिए tv9hindi.com/children expose themselves on live video chat omegle की इस रिपोर्ट मे बताया गया है.

कई बार आपका scammers आपका nude video record कर लेते है और उसके बाद आपको पैसो के लिए blackmail किया जाता है और कई बार लोगो के अश्लील विडियो बनाकर सोश्ल मीडिया व अन्य plateform पर viral कर दिया जाता है.

Law Expert का omegle को लेकर क्या कहना है?

बड़े-बड़े law officer और expert ने भी omegle पर सुरक्षा को लेकर चेतावनी दी है कई वैबसाइट और apps ने इसकी लिंक share करने पर रोक लगा दी है जैसे चीनी short video maker company tiktok ने भी omegle को ban कर दिया है.

यानि tiktok पर आप omegle की किसी भी तरह की लिंक share नही कर सकते है इसके founder लीफ के ब्रुक्स omegle को लेकर विवादो मे आ गए है आरोप है की यह पर पोर्नोग्राफी को दिखाया जाता है और पोर्नोग्राफी विज्ञापन को होस्ट भी किया जाता है.

निष्कर्ष- Conclusion

आज हमने omegle video chat कैसे करें के विषय मे अच्छे से समझा इसी के साथ हमने समझा की omegle free video chat और other plateform मे क्या अंतर है. अगर आपको लगता है की हमसे कुछ जानकारी ओमेगले से संबन्धित छूट गई तो आप हमसे ऑनलाइन कमेंट करके पूछ सकते है.

Omegle FAQs
Qn1. Is omegle monitored?

Ans. omegle free chatting site पर ऐसा कुछ भी नही है यहाँ पर आपकी recording या monitoring किया जा सकता है. जब यह वैबसाइट विवादो मे आ गई तो इसके founder लीफ के बृक्स ने इसको monitored करने का फैसला लिया.

Qn2. Is omegle safe for kids?

Ans. omegle जैसी वैबसाइट का इस्तेमाल बच्चो द्वारा करना खतरे से खाली नही है क्योकि यहाँ सुरक्षा की द्रष्टि से यह site बिल्कुल सुरक्षित नही है.

Qn3. What is the age limit for omegle?

Ans. वैसे omegle पर आपसे किसी प्रकार की age संबन्धित जानकारी नही मांगी जाती है लेकिन omegle terms & conditions के अनुसार आपकी आगे कम से कम 13 साल से उपर होनी चाहिए.

Qn4. Is omegle dangerous?

Ans. हाँ, बिल्कुल omegle आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है अगर आप इसका इस्तेमाल सही तरीके से नही करें. यहाँ पर किसी भी तरह से अपने शरीर को नग्न रूप मे नही दिखाना है क्योकि हो सकता है कि आपकी रिकॉर्डिंग की जा रही हो.

Disclaimer

हम आपसे बार बार कहेंगे की आप ऐसी वैबसाइट का इतेमाल न करें और किसी भी जगह आप अपनी नग्न शरीर को न दिखाये इससे आप बहुत बड़ी मुसीबत मे फंस सकते है आपकी विडियो रेकॉर्ड की जा सकती है. आप ऐसी वैबसाइट का इस्तेमाल बहुत सोच समझकर करें.

हमारी वैबसाइट पर दी गई जानकारी सिर्फ आपके ज्ञान को बढ़ाने के लिए है ताकि आप ऐसे cybercrime से बच सके. हमारा उद्देशय किसी भी प्रकार की piracy या illegal cybercrime जैसे तत्वो को बढ़ावा देना कतई नही है. आप किसी भी प्रकार की illegal काम के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे.

Disclaimer: किसी भी तरह का cybercrime या orginal content की piracy करना गैरकानूनी है इसके लिए कई साल की जेल और सज़ा हो सकती है. कृपया कहीं भी किसी को ऐसे अपनी personal information share न करें इससे आप खतरे मे पड़ सकते है.

4 thoughts on “Omegle talk to strangers | Omegle free video chat कैसे करें?

  1. Good post! We will be linking to this particularly great post on our site. Keep up the great writing

Leave a Reply

Your email address will not be published.