online fir kaise karen: पुलिस थाने मे आपने या आपकी परिवार मे कभी न कभी एफ़आईआर दर्ज़ जरूर कराई होगी. पहले आपको FIR Report लिखवाने के लिए थाने जाने पड़ता था लेकिन अगर हम कहें की आपको एफ़आईआर लिखवाने के लिए थाने जाने की जरूरत नही है. तो आप हमारी इस बात से सहमत होंगे.
लेकिन आज के समय मे ये सब संभव है online FIR करा सकते है वशर्त यही है की आपको कुछ सीमित या छोटे केस जैसे चोरी, एटीएम कार्ड खो जाना,लैपटाप,पैन कार्ड,वाहन चोरी इत्यादि की रिपोर्ट आप पुलिस स्टेशन मे बहुत ही आसानी से घर बैठे कर सकते है.
घर बैठे ऑनलाइन एफ़आईआर कैसे दर्ज़ कराये (Online FIR Report kaise karen) इसी के साथ हम यहाँ पर जानेगे कि कैसे दर्ज़ कराई हुई रिपोर्ट की एफ़आईआर कॉपी कैसे निकाले (FIR copy kaise nikaale). तो पूरी जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.
ऑनलाइन एफ़ आई आर कैसे करें?
आप ऑनलाइन एफ़ आई आर किसी बड़े आपराधिक मामले जैसे मर्डर,डकैती,लड़ाई झगड़े,किसी को घायल करना इत्यादि जैसी घटनाओ के लिए आपको सिर्फ थाने मे जाकर ही रिपोर्ट करा सकते है. लेकिन यही कोई अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट आपको करानी है तो आप Online FIR कर सकते है.
किसी अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ऑनलाइन पुलिस थाने मे रिपोर्ट कराने के इस प्रोसैस को हम E-FIR कहते है.
हम किसी भी तरह की छोटी-मोटी घटनाओ के लिए पुलिस थाने जाकर रिपोर्ट लिखाने से डरते है. क्योकि कई बार हम चोरी होना, या गुम हो जाने की रिपोर्ट लिखाने जाते है तो पुलिस हम से ही पूछताछ या सबाल जवाब करने लगती है.
जिससे एक साधारण आदमी काफी डर सा जाता है इसलिए सरकार ने डिजिटल माध्यम का सहारा लेते हुये ऐसे पुलिस शिकायत पोर्टल का निर्माण किया है. जहां पर चोरी,एटीएम खो जाना,वाहन चोरी घटना,ड्राइविंग लाइसेंस,सिम चोरी हो जाना,संदिग्ध गतिविधियो की जानकारी,गुमशुदा व्यक्ति की जानकारी इत्यादि घटना के लिए आपको अब पुलिस थाने जाने की जरूरत नही है.
इसके लिए online police complaint कर सकते है यह अपने राज्य के अनुसार अलग-अलग पुलिस शिकायत पोर्टल होता है. हम आगे इस विषय मे कुछ स्टेट की लिंक दे देंगे और अगर आपको यहाँ पर लिंक नही मिले तो आप गूगल की मदद से ढ़ूढ सकते है. जैसे- online FIR mp,online FIR HP, Online FIR chattisgarh etc.
महत्वपूर्ण ऑनलाइन एफ़आईआर दर्ज़ कराने की वैबसाइट
Online FIR In Bihar | biharpolice.in |
Online FIR In MP | citizen.mppolice.gov.in |
Online FIR In Delhi | delhipolice.nic.in |
Online FIR In Haryana | haryanapoliceonline.gov.in |
Online FIR In Rajasthan | police.rajasthan.gov.in |
Online FIR In UP | uppolice.gov.in |
Online FIR दर्ज़ कराने का तरीका
ऑनलाइन एफ़ आई आर दर्ज़ कराने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्टेट की police complaint portal पर आपको अपना अकाउंट बना लेना है. पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाने के लिए आपके पास ईमेल आईडी या एक्टिव मोबाइल नंबर होना चाहिए. हम यहाँ पर सिर्फ uppolice के पोर्टल पर online FIR Register कैसे करा सकते है. इस विषय मे जानेगे.
शेष सभी राज्यो मे आप ऐसे ही ऑनलाइन पुलिस स्टेशन मे शिकायत कर सकते है सभी मे शिकायत करने का तरीका लगभग एकसमान है. इसलिए चलिये इस प्रोसैस को स्टेप बाइ स्टेप समझ लेते है.
पोर्टल पर अकाउंट बनाए
यूपी के पुलिस शिकायत पोर्टल पर अकाउंट बनाने के लिए आपको http://164.100.181.132:41/ इस लिंक पर जाना है जहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे जो इस प्रकार है.
- Existing User
- New User
- Authenticate Submitted Report
मोबाइल और ईमेल आईडी द्वारा रजिस्टर करें
अगर आप Existing User है तो आप सीधे email id या mobile number डालकर लॉगिन कर सकते है. लेकिन अगर आप नए यूजर है पहली बार online FIR दर्ज़ करा रहे है तो आपको new user पर क्लिक करना है. जिसके बाद आपको एक नई विंडो दिखाई देगी जिसमे आपको अपना नाम, email और मोबाइल नंबर भरकर रजिस्टर पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको ईमेल और मोबाइल पर एक कोड भेजा जाएगा. इस कोड की जरुरत आपको फ़ाइनल सबमिट करने पर पड़ेगी.
व्यक्तिगत जानकारी भरे
रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो खुल जाएंगी जहां पर आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पहले से भरा हुआ होगा. व्यक्तिगत जानकारी जैसे आपके पिता का नाम, पता, घटना की जानकारी एकदम सही-सही भर लेना है. यहाँ पर सभी जानकारी आपको अँग्रेजी मे ही भरना है क्योकि दूसरी भाषा यहाँ पर मान्य नही होगी. पूरी जानकारी भरने के बाद आपको Next बटन पर क्लिक कर देना है.
वस्तु के विषय मे जानकारी भरें
अब आपको उस वस्तु के बारे मे बताना है जिसकी रिपोर्ट आपको दर्ज़ करानी है जैसे उधारण के लिए आपका मोबाइल चोरी हुआ है. तो आपको मोबाइल का सिम नंबर, मॉडल नंबर, IMEI नंबर इत्यादि चीजे भरकर आपको नैक्सट बटन कर क्लिक करना है.
फ़ाइनल सबमिट के लिए कोड को भरे
इसके बाद आपको अपने मोबाइल या ईमेल आईडी पर प्राप्त कोड को भर लेना है और नैक्सट बटन पर क्लिक करना है. अब आपकी FIR online सफलतापूर्वक सबमिट की जा चुकी है.
ऑनलाइन एफ़आईआर कराने का प्रोसैस [Video]
Note: आपके द्वारा दी गई जानकारी पूरी तरह सही होनी चाहिए क्योकि यह अपरिवर्तनीय है. एक बार सबमिट करने के बाद आप इसे बदल नही सकते है.
एफ़ आई आर की कॉपी कैसे निकाले?
ऑनलाइन एफ़ आई आर करने के बाद अब सबाल ये आता है कि एफ़ आई आर की कॉपी कैसे निकाले (FIR ki copy kaise nikaale). तो हम आपको बता दे FIR copy आपको आपकी ईमेल आईडी और रजिस्टर मोबाइल पर भेज दी जाएगी. आप इसकी प्रिंट आउट कॉपी निकलवाकर अपने पास सुरक्षित रख सकते है.
इसके अलावा अगर आपके मोबाइल और ईमेल आईडी आपके पास नही है तो इसी पोर्टल की मदद से FIR की copy निकाल सकते है. इसके लिए आपको http://164.100.181.132:41/ को खोलने के बाद दिये गए तीन ऑप्शन मे से Authenticate submit report पर क्लिक करना है.
इसमे आपको सबमिट की गई रिपोर्ट मे दिये गए यूनीक नंबर को भर लेना है और यहाँ पर अपनी fir report की कॉपी को download कर लेना है.
शिकायत की स्थिति कैसे देखें?
अपनी एफ़आईआर ऑनलाइन दर्ज़ कराने के बाद अब हमे कैसे पता चलेगा कि FIR status क्या है. हमारे द्वारा दर्ज़ कि गई रिपोर्ट पर क्या कार्यवाही की जा रही है यह स्थिति जानने के लिए आपको E-FIR portal की ये वैबसाइट http://cctnsup.gov.in/ को अपने मोबाइल या कम्प्युटर मे खोल लेना है.
- इस वैबसाइट पर जाने के बाद अपनी बनाई गई आईडी द्वारा लॉगिन कर लेना है.
- इसके बाद आपको एक ऑप्शन ‘शिकायत की स्थिति देखें‘ पर आपको क्लिक करना है.
- अब आपको एफ़आईआर नंबर डालना है जिसके बाद आपको शिकायत की स्थिति दिखाई दे जाएगी.
- यहाँ से आप चाहे तो इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते है.
आज हमने सीखा
हमे आशा है कि आपको ऑनलाइन एफ़आईआर कैसे करें ( Online FIR kaise karen ) के विषय मे पूरी जानकारी समझ आई होगी. इस पोस्ट मे हमने ऑनलाइन एफ़आईआर दर्ज़ कराने के तरीके के विषय मे समझाया.
हमने आपको बताया कि आप सिर्फ कुछ अज्ञात रिपोर्ट जैसे चोरी,एटीएम खो जाना,सिम खो जाना,मोबाइल चोरी,वाहन चोरी इत्यादि घटना के विषय मे आप ऑनलाइन रिपोर्ट करा सकते है. इसके अलावा जैसे मर्डर, बड़ी डकैती,धोखा देना,किसी को जान से मरने की धमकी इत्यादि के विषय मे आपको FIR कराने के लिए सीधे अपने नजदीकी पुलिस थाने मे ही जाना पड़ेगा.
इसी तरह से हमने आपको बताया कि अगर आपने ऑनलाइन रिपोर्ट कराई है और आपकी स्थिति क्या रिपोर्ट की, इसके लिए भी आप ऑनलाइन स्थिति चेक कर सकते है. और आप चाहे तो रिपोर्ट का प्रिंट आउट भी निकाल सकते है क्योकि फ्युचर मे आपके बहुत काम आ सकता है.
हमे आशा है कि आपको पुलिस थाने मे ऑनलाइन एफ़आईआर रिपोर्ट कैसे कराये, के विषय मे पढ़कर अच्छा लगा होगा. इस आर्टिक्ल से संबन्धित अगर आपके मन मे कोई शिकायत या सबाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है. हम आपसे जल्द ही संपर्क करने कि कोशिश करेंगे.
ये भी पढे…
जमीन किसके नाम है कैसे पता करें पूरी जानकारी?
[2021] दुनिया मे कुल कितने देश है?
बिना किसी एप की मदद से instagram reels डाउनलोड कैसे करें?