क्या अपने OPD के विषय मे सुना है या आप कभी हॉस्पिटल मे किसी प्रकार के उपचार के लिए गए और वहाँ आपसे डॉक्टर ने आपसे कहा OPD मे चले जाओ और आपको नही मालूम OPD full form क्या है OPD क्या है तो आज हम OPD के विषय मे जानने वाले है.
अगर आपको hospital मे OPD के विषय मे नही मालूम है और हम OPD मे कब जाते है किस बीमारी के दौरान डॉक्टर हमसे OPD मे जाने के लिए कहता है अगर आपको opd के विषय मे सब जानना है तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.
Hospital मे OPD क्या होता है?
हॉस्पिटल मे OPD का बहुत महत्व होता है जब किसी मरीज को hospital मे लाया जाता है तो सबसे doctor और मरीज के बीच मे वार्तालाप इसी कक्ष मे किया जाता है. यहीं पर डॉक्टर इस बात का अंदाज़ा लगाते है कि मरीज कि हालत कैसी है और इस कक्ष को OPD कक्ष कहते है.
यानि जब कोई मरीज हॉस्पिटल मे आता है तो उसे सबसे पहले OPD कक्ष मे भेजा जाता है उसके बाद वहाँ डॉक्टर मरीज को देखते है और अगर मरीज कि हालत जायेदा खराब है तो उसे अस्पताल मे भर्ती कर लिया जाता है.
अगर मरीज कि हालत इतनी जायेदा खराब नही है और उसे सिर्फ दवाई देकर ही ठीक किया जा सकता है तो डॉक्टर उसे दवाई देकर घर भेज देते है.
एक हॉस्पिटल मे कई प्रकार के डिपार्टमेंट से मिलकर बना होता है जैसे Radiology Department ( X RAY ), Neurology, orthopaedics department, Operation theater ( OT ), Pharmacy department इत्यादि.
यह OPD मे ही decide किया जाता है कि इसे किस department मे भेजना है.
OPD full form in hindi
hospital मे OPD full form ” Outpatient department ” होती है जिसे हम हिन्दी मे आउट पेशंट विभाग या दूसरे शब्दो मे कहें बाहरी रोगी विभाग भी कहते है. यहाँ पर outpatient मतलब जिसे अभी या अगले 24 घंटे तक भर्ती न किया जाये.
Inpatient: यहाँ पर inpatient का मतलब वह रोगी या मरीज जो पहले से अस्पताल मे भर्ती हो या कई दिनो से जिसका उपचार चल रहा हो उसे हम inpatient कहते है.
हम OPD department को हम बाह्य रोगी क्लीनिक भी कहते है.
OPD full form – Outpatient department ,” बाह्य रोगी विभाग “
OPD department Services
OPD डिपार्टमेंट मे आपको किस प्रकार की treatment सर्विसेस दी जाती है आइए जान लेते है.
- Cosultation chamber: यहाँ पर आपको डॉक्टर के द्वारा सलाहा दी जाती है.
- Disease exmination room: यह रोगो को जाँचने का रूम भी होता है.
- Diagnostics: इसी रूम मे radiology, pathology और कुछ अन्य चीज़ों की जांच भी की जाती है.
- Pharmacy: यहाँ पर दवाई भी दी जाती है.
निष्कर्ष – Conclusion
आज आपने जाना hospital मे opd क्या होता है OPD full form in hindi क्या होती है इसी के साथ हमने जाना की outpaient क्या होता और inpatient क्या होता है.
अगर आपके मन मे किसी प्रकार का सबाल है तो हमसे कमेंट करके पूछ सकते है हमारी टीम आपसे जल्द संपर्क करेगी.
अगर आपको computer, cheap deals, technology इत्यादि से संबन्धित ऑनलाइन पढ़ना अच्छा लगता है तो हमारी वैबसाइट को फॉलो कर सकते है.