क्या आपको OTT plateform के बारे मे जानना है और आप top OTT plateforms in india के बारे मे इंटरनेट पर सर्च कर रहे है तो आप सही जगह पर आए है. आज हम इन सभी OTT plateforms के बारे मे बताएँगे इसी के साथ कौन से ott apps paid और कौन से free है इस विषय मे भी आज हम बात करेंगे.
आजकल जैसा की आप लोग दुनिया मे कितना कोरोना का प्रकोप चल रहा है सब जगह lockdown चल रहा है तो ऐसे मे आजकल सब कुछ online हो गया है जिनका काम computer से चल सकता है वे लोग कम्प्युटर से घर बैठकर work from home कर रहे है.
ऐसे मे हमारा सिनेमा जगत भी online हो गया है महामारी के कारण अब कोई भी फिल्म theater मे release नही हो पा रही है इसीलिए इन OTT plateforms का निर्माण किया है तो OTT meaning in hindi, OTT का हिन्दी मे क्या मतलब है आगे जानते है.
OTT के विषय मे top 10 OTT platefoms कौनसे है और उनका subscription price क्या है इन सभी बातों को अच्छे से जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.
OTT क्या है – OTT means in hindi
OTT means: आज हम सब जानते है दुनिया का क्या हाल है इसी कारण आज हर हर देश मे lockdown की समस्या चल रही कोई भी बाहर निकलकर नही जा रहा है. ऐसे मे कोई भी फिल्म थिएटर मे रिलीस नही हो सकती है ऐसे मे ऑनलाइन फिल्मों और वेबसेरीस को ott पर ही देखा जा सकता है.
OTT plateform definition: OTT plateform समान्यतः किसी किसी फिल्म, web series tv shows serial इत्यादि को ऑनलाइन subscription लेकर देखने का एक जरिया है जहां पर आजकल नई movie या web series को release किया जा रहा है.
आजकल सारी movies इन OTT plateforms पर ही release की जा रही है और लोग भी इन OTT plateforms को खूब पसंद कर रहे है.
OTT full form in hindi
OTT की full form हिन्दी मे: ” Over The Top ” होती है और ये एक ऑनलाइन जरिया है फिल्म और web series को ऑनलाइन देखने व उनकी streaming को आप live देख सकते है.
OTT full form – OVER THE TOP
OTT पर Latest Release होने वाली movie
OTT पर इस महामारी मे हाल ही मे रिलीस होने वाली मूवी के नाम निम्न है.
- Radhe Your most wanted bhai
- Thalaivi
- Gangubhai Kathiawadi
- satyamave jayete 2
- Toofan
- kingsman 3
- fauji calling
इनमे मे से कुछ या तो रिलीस हो गई या बहुत ही जल्द इन OTT plateform पर होने वाली है और आप अगर आप भी घर बैठकर फिल्म का मज़ा लेना चाहते है तो आप OTT plateform का सब्स्क्रिप्शन ले सकते है.
Top OTT plateform Name in india
अगर हम इंडिया के top OTT plateforms की बात बात करे की वो कौन से apps या फिर हम कहे OTT apps कौनसे है तो इसके विषय मे हमने नीचे दिया है आप देख सकते है.
- Disney + Hotstar
- Netflix
- Amazon prime video
- Sony Live
- Alt Balaji
- ZEE 5
- Jiocinema
- Youtube premium
- Mx Player
- Voot
आप देख सकते है ये है कुछ खास OTT plateform जहां पर आप latest release web series, movies की streaming भी देख सकते है और फिल्म का आनंद उठा सकते है. यहाँ पर अपने देखा ये है india के Top 10 OTT plateforms जिनका इस्तेमाल आप कर सकते है.
OTT Plateforms subscription price list
हमने india के Top OTT plateform कौनसे है इस विषय मे तो खूब चर्चा कर ली और समझा india top ott plateforms कौन-कौन से है लेकिन अब इन OTT के subscription price list क्या है ये भी जान लेना बेहद जरूरी है.
चलिये इनकी subscription price list पर नज़र डालते है. यहाँ पर हमने सिर्फ starting price के बारे मे बताया है इसके आगे भी कई plans होते है.
Disney + Hotstar | 299 Rs/month |
Netflix | 199 Rs/month |
Alt Balaji | 100 for three months |
ZEE 5 | 99 Rs/month |
Youtube premium | 129 Rs/month |
Sony Live | 199 Rs/month |
Voot | 99 Rs/month |
Jio Cinema | Free |
Mx Player | Free |
Amazon prime video | 129 |
ये कुछ इंडिया के टॉप 10 OTT plateform की प्राइस लिस्ट आप अपनी सुबिधा अनुसार कोई भी सब्स्क्रिप्शन ले सकते है.
निष्कर्ष – Conclusion
आज हमने OTT plateform के विषय मे चर्चा की हमने जाना OTT means in hindi, OTT full form क्या है india के top OTT plateform कौनसे है. इसके साथ इन top plateform की starting subscription price list के बारे मे भी जाना.
मुझे आशा है की आपको OTT के विषय मे समझ आया होगा और अगर आपके मन मे कोई समस्या है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है हमारी team आपसे जल्द ही संपर्क करेगी.
ये भी पढे…
best file sharing shareit altranative indian apps कौनसे है?
vidmate download कैसे करें | free youtube video downloader
Tider app क्या है tinder का premium account free मे कैसे पाये?
Refurbished phone क्या होता है, refurbished phone इतने सस्ते क्यो होते है?
Such a good information provided by about ott platform. It really helps to understand about ott platform and make a sense. Thanks for sharing with a extra ordinary knowledge
Wow! Thank you so much dear for share this type information. such a nice article.