पैन कार्ड कब आएगा कैसे चेक करें | Pan Card Status Online

pan card kab ayega: पैन कार्ड अप्लाई करने के बाद कई बार पैन कार्ड आपके पास नही पहुंचता है. आपको नही मालूम होता है पैन कार्ड का स्टेटस क्या है और पैन कार्ड कब आएगा. तो आज की इस पोस्ट पैन कार्ड का स्टेटस कैसे पता करें, के विषय मे पूरी जानकारी प्राप्त करने वाले है.

पैन कार्ड आज की आवश्यकता बन चुकी है आजकल इसके बिना कोई काम ही नही हो पाता है जैसे बैंक मे खाता खुलवाना (Bank Account opening), एटीएम के लिए अप्लाई करना, 50 हज़ार से उपर लेनदेन करना इत्यादि बहुत स्थानो पर आपको पैन कार्ड देना अनिवार्य है. अगर आपके पास पैन कार्ड नही है तो ये बताए गए कामो को आप पूरा नही कर सकते है.

पैन कार्ड अप्लाई करने के बाद कई बार किसी वजह से हमारा पैन कार्ड घर नही पहुंचता है. पैन कार्ड बनने और आपके घर पहुँचने मे लगभग 2 सप्ताह का समय लगता है.

इसलिए आज की पोस्ट मे हम पैन कार्ड कब आएगा (pan card kab aayega), पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें (pan card status kaise check karen), पैन कार्ड बनने मे कितना समय लगता है, के विषय मे विस्तार से जानकारी प्राप्त करने वाले है.

पैन कार्ड क्या है (Pan Card kya hai)

पैन कार्ड 10 डिजिट का alphanumeric (अक्षर + अंक) नंबर और एक unique पहचान पत्र होता है जिसका उपयोग मुख्य रूप से financial transaction या income tax को भरने मे किया जाता है. यह एक प्लास्टिक का बना हुआ बिलकुल बैंक एटीएम की तरह दिखाई देता है. इसकी मदद से अपनी आमदनी का कुछ अंश सरकार को टैक्स के रूप मे देते है.

pan card kab aayega hindi

अगर आपको नही मालूम कि पैन कार्ड क्या है पैन कार्ड लिए अप्लाई कैसे करें, पूरी जानकारी के लिए आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ सकते है.

पैन कार्ड कब आएगा पता करें (pan card status)

पैन कार्ड बनाने और आपके घर तक पहुँचने मे 2 सप्ताह का समय लग सकता है. इस बीच अगर आपको पता करना है कि अभी तक पैन कार्ड delivery के dispachted हुआ या नही. अगर आपका पैन कार्ड आपकी तहसील या जिले के पोस्ट ऑफिस मे आ चुका है तो आपको पैन कार्ड का स्टेटस चेक (pan card status check online) करने पर पता चल जाएगा.

इसके लिए हम कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करेंगे और आप पता कर पाएंगे कि आपका पैन कार्ड अभी तक कहाँ पहुंचा है.

Step1: आपको govt की आधिकारिक साइट https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html पर जाना है.

Step2: प्रथम ऑप्शन मे आपको एप्लिकेशन टाइप मे PAN-NEW /CHANGE REQUEST को सिलैक्ट कर लेना है.

Step3: इसके बाद अब आपको पैन कार्ड acknowledge number को भर लेना है.

Step4: अब आपको इमेज मे दिये गए कैप्चा कोड (captcha code) को भर लेना है.

Step5: अंतिम चरण मे आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है.

इस तरह आपको सबमिट करने के बाद आपके पैन कार्ड का स्टेटस दिखाई दे जाएगा और आपको यह जानकारी हो जाएगी कि आपका पैन कार्ड अभी कहाँ है और पैन कार्ड कब आएगा (pan card kab aayega).

पैन कार्ड स्टेटस चेक करें यूटीआई की मदद से (pan card status by uti)

आप पैन कार्ड का स्टेटस या पैन कार्ड कब तक आपके घर आएगा की जानकारी govt की अन्य आधिकारिक वैबसाइट https://www.trackpan.utiitsl.com/PANONLINE/#forward की मदद से भी पता कर सकते है. इसके लिए आपको आसान से चरणों को भरना है और आप पैन कार्ड का स्टेटस जान सकते है.

Step1: सबसे पहले https://www.trackpan.utiitsl.com/PANONLINE/#forward पोर्टल पर विजिट करना है.

Step2: फिर आपको एप्लिकेशन भरने के बाद प्राप्त एप्लिकेशन नंबर को भर लेना है.

Step3: अगर आपने duplicate pan card order किया है तो उसका 10 अंको का पैन कार्ड नंबर भरिए.

Step4: अब आपको अपनी date of birth भर लेनी है.

Step5: अंत मे आपको captcha भर लेना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है.

अब आपका पैन कार्ड का स्टेटस दिखाई दे जाएगा और आप चेक कर पाएंगे कि आपका अभी वर्तमान स्थिती क्या है. कब तक आपके पैन कार्ड की डिलिवरी आपके घर पर कर दी जाएगी.

आधार नंबर द्वारा पैन कार्ड स्टेटस चेक करें (check pan card status by aadhar )

अगर आपके पास इस समय पर कोई जानकारी नही है और आप आधार नंबर की मदद से पैन कार्ड स्टेटस ( pan card status by aadhar) जान सकते है. लेकिन इसके लिए आपका आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए.

आधार से पैन कार्ड कार्ड स्टेटस जानने के लिए कुछ महत्वपूर्ण चरण

Step 1: इनकम टैक्स ई-फाइलिंग की वेबसाइट https://www1.incometaxindiaefiling.gov.in/e-FilingGS/Services/ePANStatus.html?lang=eng पर जाएं.

Step 2: अब अपना 12अंको का आधार नंबर दर्ज करें.

Step 3: अंतिम चरण में सबमिट बटन पर क्लिक करें.

पैन कार्ड का स्टेटस आधार नंबर की मदद स्क्रीन पर दिखाई दे जायेगा.

कॉल करके पैन कार्ड स्टेटस कैसे पता करें (pan card status by call )

पैन कार्ड का स्टेटस कॉल करके पता करने के लिए आपको TIN के कॉल सेंटर नंबर 020-27218080 पर कॉल करना उसके बाद रजिस्ट्रेशन करने के बाद प्राप्त 15 नंबर का acknowledge no को enter कर देना है. उसके बाद आपको पैन कार्ड का स्टेटस बोलकर बता दिया जायेगा.

SMS करके पैन कार्ड स्टेटस पता करें ( pan card status by sms )

पैन कार्ड का स्टेटस एसएमएस में द्वारा पता करने के लिए आपको अपने मोबाइल के एसएमएस बॉक्स में “NSDLPAN” और उसके बाद 15 digit acknowledge number लिखकर “57575″ इस पर एसएमएस को सेंड कर देना है. कुछ ही समय बाद एक मैसेज के द्वारा पैन कार्ड का स्टेटस बता दिया जायेगा.

आज हमने क्या जाना

आज की इस पोस्ट मे हमने पैन कार्ड कब आएगा ( pan card kab aayega ), पैन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें (pan card status check online) के विषय मे विस्तार से जानकारी प्राप्त की. पैन कार्ड को आपके घर तक पहुँचने मे करीब दो सप्ताह का समय लगता है. अगर इतने समय के बाद भी आपका पैन कार्ड आपके कार्ड घर नही आता तो हो सकता है कि postman को आपका address न मिला हो या फिर कोई अन्य कारण.

इसलिए आप पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए पोस्ट ऑफिस मे संपर्क कर सकते है.

One thought on “पैन कार्ड कब आएगा कैसे चेक करें | Pan Card Status Online

Leave a Reply

Your email address will not be published.