pan card kya hai, apply online pan card NSDL, apply online pan card nsdl, pan card ke kya labh hai, pan card document requirement, how to apply pan card online.
Pan Card ( Permanant Account Number ) क्या है इसके क्या लाभ है और क्यू जरूरी है ये हमारी किस प्रकार मदद करता है. Pan Card को हम कैसे पा सकते है. pan card को online apply कैसे करें. आज इन सारी चीज़ों के बारे मे हम detail मे discus करेंगे.
Pan Card यानि Permanant Account Number का इस्तेमाल हम सबसे जायेदा अपने bank account मे लेन देन करने के लिए करते है. जब भारत मे 8 नवम्बर 2016 मे नोटेबन्दी हुई थी उसके बाद से सरकार ने कालेधन पर लगाम लगाने के Pan Card को अपने बैंक account से जोड़ना अनिवार्य कर दिया.
अब आप जब Bank Account मे 50000/- से उपर जमा करते है या निकालते तो आपको पैन कार्ड लगाना अनिवार्य है बिना पैन कार्ड लगाए आप अब 50000/- से उपर लेनदेन नही कर सकते है. हाँ अगर आप 50000/- से नीचे निकालते है या डालते है तो आपको Pan Card लगाने की जरूरत नही है.
अगर अपने एक नया बैंक अकाउंट खोला है तो उसमे भी आपको पैन कार्ड लगाना पड़ सकता है क्यूकि ये नियम अभी सभी जगह लागू नही है. कुछ banks आपसे account खुलवाने के समय आपसे Pan Card मांग सकता है.
हो सकता है की कुछ Banks आपसे Pan Card न मांगे लेकिन आप जब ATM ( Automated teller Machine ) के लिए apply करते है तो आपको अपने bank account मे Pan Card लगाना अनिवार्य है. इसके बिना आप ATM के लिए apply नही कर सकते है.
हम किसी भी देश की बात करें. हर देश मे जो लोग रहते है उनके पास कुछ न कुछ identity होती है जिससे पता चलता है कि वे उस देश के नागरिक है. इन proof मे से एक सबसे बड़ा proof ये होता है कि वे उस country को tax pay करते है जिससे ये साफ पता चलता है कि वे उस देश के नागरिक है.
ऐसे ही India मे Pan Card का इस्तेमाल income Tax return भरने के लिए किया जाता है इसकी मदद से आप income tax pay करते है. ऐसा जरूरी नही है आप income tax pay करेंगे तभी आप Pan Card बनवा सकते है. कोई भी Person जो इस देश का नागरिक हो Pan Card बनवा सकता है.
Pan Card का इस्तेमाल हम identity proof के लिए भी किया जाता है जिससे हम पता लगा सकते है वो आदमी इस देश का नागरिक है या नही. Pan Card के अलावा और भी कई सारे identity proof india मे है जैसे कि – Adhaar Card, Voter Id card Driving License इत्यादि. ये सब identity card हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी मे बहुत काम आते है.
इसके अलावा कुछ राज्य ऐसे भी है जहा राज्य मे अलग से अपने identity proof बनवा रखे है जिससे पता चले कि वह कि जगह का निवासी है.लेकिन सबसे बड़े identity proof india मे Adhaar card और Pan Card ही है.
Also Read..
lol meaning in hindi- lol ka kya matlb hai?
Pan Card क्या है?
Pan Card ( Permanant Account Number ) एक unique पहचान पत्र होता है जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से financial transaction मे होता है या income tax returns भरने के लिए किया जाता है.
Pan Card मे 10 digit का alphanumeric ( अक्षर + अंक ) Number मौजूद रहता है जोकि एक unique number होता है. ये Pan Card Income Tax Act, 1961 के तहत laminated कार्ड या plastic कार्ड के रूप मे मिलता है. अपनी आमदनी का कुछ अंश सरकार को income tax के रूप मे Pan Card के जरिये देना जरूरी होता है. ये हर देश के एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य है.
Pan Card का size एक Debit Card, ATM Card या Paytm Card के size मे एक प्लास्टिक से बना हुआ होता है. आपने debit card या credit card का इस्तेमाल किया ही होगा, बस ये भी उसी same size का बना होता है.
इसमे आपको income tax department के द्वारा, आपकी जानकारी कुछ इस तरीके से दे रखी होती है.
- अपना पूरा नाम दिया होता है.
- आपके पिता या पति का नाम
- आपकी Date of Birth
- आपकी passport size फोटो
- आपके signature या अंगूठे का निशान
- आपका 10 digit का PAN Number
- आपका address इत्यादि
Pan Card कितने प्रकार के होते है?
पैन कार्ड मुख्य रूप से चार प्रकार के होते है. ये निम्न है-
- Pan Card for indian Indivisuals
- Pan Card for indian Companies
- Pan Card for Foreign Citizens
- Pan Card for Foreign companies
Pan Card मे 10 digit का alphanumeric number का क्या मतलब है?
Pan Card मे 10 digit के characters होते है जो alphanumeric होते है उधारण के तौर पर कुछ ऐसा होता है Pan Card No. [ AERTK7468Z ]
Pan Card के पहले तीन अक्षर एक normal alphabet series के होते है ये अक्षर A से लेकर Z तक कोई भी हो सकते है उधारण के तौर पर AAA, ZZZ, AKZ, और LJD इत्यादि. किसी भी प्रकार के तीन alphabet हो सकते है.
चौथा अक्षर उस person के बारे मे दर्शाता है जिस Person का वो Pan Card है उसके बारे मे जानकारी देता है. बाकी दूसरे 9 अक्षर उस person के बारे मे वर्णन करता है जो कुछ इस प्रकार है.
- A – Association of Person
- B – body of indivisual
- C – Company
- F – Firm / Limited liability Partnership
- G – Government Agency
- H – HUF ( Hindu undivided Family )
- L – Local Authority
- J – Artificial Judicial Person
- P – Individual
- T – Trust
पांचवा अक्षर. मे आपके द्वारा Pan Card मे दिये गए surname से संबन्धित होता है, ये आपके surname का पहला अक्षर होता है जैसे उधारण के आपका नाम- Rahul Kumar है. तो Pan Card मे आपका पांचवा अक्षर ” K ” होगा.
और अगर आपका Pan Card किसी trust, organization, company या government इत्यादि के लिए है तो उस company या organization का पहला अक्षर ही Pan Card का पांचवा अक्षर होगा.
इसके बाद छह से लेकर नौ ( 6 to 9 ) तक, इसमे Numeric number होता है जोकि एक Random Number होता है. ये किसी का कुछ भी हो सकता है ये नंबर कोई निश्चित नही होता है.
दसवा अक्षर. फिर से alphabet होता है ये आखिरी अक्षर होता है आपके Pan Card का. ये अक्षर एक जांच अक्षर होता है जोकि नौ ( 09 ) characters को लेकर एक फॉर्मूला तैयार किया जाता है.
Pan Card क्यों जरूरी है?
Pan Card का use आजकल हर जगह होने लगा है चाहे आप एक student, employer, इत्यादि आप किसी भी लिस्ट मे आते हो आपको Pan Card की जरूरत होगी ही होगी. कुछ महतावपूर्ण चीजे जिनके लिए आपको Pan Card बनवाना बहुत जरूरी हो गया है.
- आप किसी भी बैंक मे आप खाता खुलवाएंगे तो आपको Pan Card की जरूरत होगी या किसी को पैसा transfer करना है तो आपको Pan Card की जरूरत होगी.
- आपको share market मे पैसा लगाना है तो आपको Pan card की जरूरत होगी क्यूकि आप किसी भी पैसे का काम बिना Pan Card के नही कर सकते है.
- आपको property खरीदने के लिए आपको pan card लगाना अवशयक है.
- Pan Card आपकी identity को दर्शाता है कि आप किस देश के नागरिक हो ये आधार कार्ड कि तरह उतना ही जरूरी है .
- आपको tax pay करने के लिए Pan Card कि जरूरत होती है. आप चाहे तो ऐसे भी tax pay कर सकते है लेकिन बिना Pan Card के tax pay करने काफी गड़बड़ी देखने को मिलती है. आप Pan Card का use करके इन सारी चीज़ों से बच सकते है.
- अगर आप NRI ( non rasidence indian ) है और आप businees करना चाहते है तो आप Pan Card की मदद से आप जमीन खरीदकर अपना बिज़नस start कर सकते है.
- अगर आप Sharemarket मे अपना पैसा invest करना चाहते है और आप 50000/ से उपर पैसा share market मे लगाना चाहते हो तो आपको Pan Card वनवाना जरूरी है क्यूकि आप बिना Pan Card 50000/ से उपर invest नही कर सकते है.
- insurance policy मे 50000/ से उपर invest करना चाहते है तो Pan Card जरूरी है.
- mutual fund schemes मे invest के लिए pan Card जरूरी है.
- 5 लाख से उपर सोना या Bullion को खरीदने के लिए Pan Card जरूरी है.
- NRE to NRO account मे funds tranfer करने के लिए Pan Card जरूरी है.
Pan Card को लेकर भ्रम क्या है?
Pan Card को लेकर लोगो के मन मे बहुत सारे भ्रम है कि पैन कार्ड बनवाने से उनका पैसा bank account से काटना शुरू हो जाएगा. या अपने Pan Card बनवाने से आपको tax pay करना होगा. लेकिन मै आपको बता दु की ऐसा कुछ भी नही है अगर आप income tax department मे tax pay करने के दायरे मे आते है तो ही आपको tax pay करना होगा.
और आपका कोई पैसा बैंक अकाउंट से नही कटेगा. हाँ, ये हो सकता है कि आपके Bank Account पर Income tax department नज़र रख सकता है लेकिन अगर आप tax देने के दायरे मे नही आते है तो आपको डरने कि जरूरत नही है.
Pan Card के लिए online apply कैसे करें?
how to apply online Pan Card या Pan Card को online apply घर बैठे कैसे करें?
आप Pan Card को घर बैठे online apply कर सकते है Pan Card को apply करने के लिए आपके पास दो तरीके है. आप इनकी official website incometaxindia.gov.in या tin-nsdl.com या utiitsl.com पर जाकर अपना Pan Card online बनवा सकते है.
दूसरे तरीके मे offline जनसुविधा केंद्र, लोकवाणी केंद्र या किसी किसी internet cafe इत्यादि पर जाकर भी Pan Card Online बनवा सकते है. इसमे वो pan card form भरने की कुछ fees लेंगे और आपका Pan Card बनकर सीधे घर आ जाएगा.
Pan Card online Apply करने की fees क्या है?
Pan Card online apply करने के लिए अलग अलग conditions मे अलग फीस है
- अगर आप एक indian है तो आपको 107 रुपये की fees देनी होगी.
- यही आप अगर NRI (Non Residence indian ) है तो आपको 1020 रुपये की Pan Card fees देनी होगी.
नोट:- NRI ( non residnce indian ) वो लोग होते है जो कभी इंडिया मे रहते थे लेकिन company, Business या शादी होने के वजह से दूसरे देश मे रहने लगे.
Pan Card बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज़ क्या है?
Pan Card बनवाने के लिए आपको कुछ जरूरी निम्न दस्तावेज़ होने चाहिए, जिनका होना Pan Card बनवाने के लिए जरूरी है .
- जन्मप्रमाण ( Birth Certificate ), इसके लिए आप चाहे इनमे से किसी एक कागज का इस्तेमाल कर सकते है जैसे- Adhaar card, pension card, drivng license, Voter Id, Ration Card आदि.
2. Address Proof, इसके लिए आप driving license , adhaar card, passport, telephone bill और electercity bill आदि.
3. Identity Proof, इसके लिए आपको निम्न कागजो का इस्तेमाल कर सकते है जैसे- adhaar card, ration card, driving license,Voter Id और Ration Card आदि.
Pan card online status कैसे track करें?
Pan Card को आप इनकी official website UTI या NSDL पर जाकर चेक कर सकते है इसके लिए आपको लॉगिन करने या पैसा देने की जरूरत नही है. जब अपने Pan Card को apply किया था तब आपको एक Acknowledge number दिया गया होगा उस नंबर से आप अपने Pan Card को track कर सकते है.
आपको पैन कार्ड का status, form भरने के कम से कम 7 दिनो के बाद ही देखना है तभी आप उसको track कर पाएंगे.
Pan Card Acknowledge Number क्या है?
जब आप Pan Card को online कर देते है और आपका form, fees successfully जमा हो जाती है तो आपको एक 15 digit का एक coad या coupan coad दिया जाता है जिसे हम Acknowledge Number कहते है.
इस Acknowledge Number जरिये आप Pan Card ko track/ update या correction कर सकते है.
बिना Acknowledge Number के Pan Card कैसे check करें.
जी हाँ, अब आपको डरने की जरूरत नही यदि आपका 15 डिजिट का Acknowledge Number lost जाता है या आप भूल जाते है तो आप बिना किसी Acknowledge Number के आप अपना Name और Date Birth डाले. इससे आप बहुत ही आसानी से अपना pan card track या update कर सकते है.
Some Important Links
Apply Online New Pan Card | Click Here |
Apply Online Abroad Address | Click Here |
Guidelines for Pan Card | Click Here |
For Online Correction | Click Here |
Track / Status of Pan Card | Click Here |
Link Pan Card to Aadhar | Click Here |
Official Website | Click Here |
Hindicrush FAQs
Duplicate Pan Card कैसे प्राप्त करें?
अगर आपका Pan Card lost जाता है तो आपको उसी Number का दूसरा Pan Card allot कर दिया जाएगा. इसके लिए आपको पहले FIR दर्ज करानी होगी.
इसके बाद आपको FIR की copy के साथ, आपको बस TIN-NSDL की official website पर जाना है. वहा पर आपको Reprint का option दिखाई देगा बस आपको वहा पर click करना है और आपको अपनी सारी पुरानी जानकारी व FIR की कॉपी के साथ Pan Card की सारी details भरनी है.
आपको आपका Pan Card कुछ ही दिनो मे आपके घर के लिए dispatch कर दिया जाएगा. इस काम मे लगभग 15 दिन का समय लग जाता है. लेकिन कुछ rare conditions मे ये नया ही बनता है.
E Pan Card क्या होता है?
e Pan एक digitaly signature युक्त, Electronic Formet मे साथ दिया जाता है.इसको प्राप्त करने के आपको Adhaar e-kyc करवानी पड़ेगी. उसके बाद आप इसे online download कर पाएंगे. e pan card download करने की link नीचे दी गई है.
e Pan download with Acknowledge Number | click here |
e Pan download with Pan Card Number | click here |
Form 49A और 49AA क्या है?
Form 49A Form, सिर्फ india के लोगो के लिए है या जो NRI है सिर्फ उनके लिए है जिसके जरिये वो Pan Card के लिए Apply कर सकते है जबकि Form 49AA india से बाहर के लोगो के लिए है जिसके जरिये वो india मे Pan Card के लिए Apply कर सकते है.
Disclaimer
Pan Card क्या है, कैसे प्राप्त करें और हमारे लिए Pan Card क्यों जरूरी है, हम इसे कैसे प्राप्त कर सकते है. इन सारे सवालो की जानकारी हमने आपको उपर दे दी है. अगर आपको किसी तरह की कोई problem है या आप Pan Card से संबन्धित कोई सबाल पूछना चाहते है तो आप कमेंट कर सकते है.
Nice article i really appreciate your efforts,it is full of quality knowledge.