Paytm account block/delete: Android phone खो जाने पर Paytm अकाउंट को उस फोन logout या फिर डिलीट कैसे करें क्योकि कई बार फोन खो जाने जैसे हादसे होते रहते है. ऐसे मे हमे अगर सही तरीका पता है तो आपके अकाउंट का कोई फायेदा नही उठा सकता है.
हम सब जानते है Money transfer apps जैसे phonepe, Googlepay, Paytm इत्यादि का इस्तेमाल आजकल लगभग सभी लोग कर रहे है. क्योकि आजकल पैसे ट्रान्सफर से लेकर grocery shops तक हर जगह digital payment या फिर हम कहें cashless payment करना पसंद करते है.
अगर गलती से आपका फोन खो जाता है या फिर किसी के हाथ लग जाता है तो आपका पूरा बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. इसलिए अगर हमारा आंड्रोइड फोन अगर खो जाता है तो भी हम बहुत ही आसानी से अपने paytm को सभी devices से logout/delete कर सकते है. चलिये आइये समझते है कैसे.
Paytm Account logout/delete कैसे करें?(Paytm logout/delete kaise karen)
आजकल हम सब जानते है किसी का भी फोन अब उसके wallet से भी बहुत ज्यादा कीमती कीमती हो गया है. क्योकि आपके फोन आपसे लेकर आपकी फॅमिली गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड इत्यादि सब कोई आपके फोन मे मौजूद है.
ऐसे मे आपका फोन खो जाता है और वो किसी को मिल जाये तो आपके लिए बहुत बड़ा खतरा हो सकता है लेकिन हम इन सब बातों को छोड़कर android phone को logout या delete कैसे करें, के विषय मे जानते है.
Paytm को logout करने के लिए आपको एक दूसरे आंड्रोइड फोन की जरूरत पड़ने वाली है. जिसकी मदद से आप paytm account को अन्य डिवाइस से logout कर पाएंगे. अगर आपके पास कोई दूसरा फोन नही भी है तो आप account delete या logout कर पाएंगे.
Paytm को logout/delete करें?
Paytm को logout/delete करने के लिए आपको एक दूसरे फोन मे पेटीएम एप को डाउनलोड कर लेना है. उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है. याद रहे आपको अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड का पता होना चाहिए.
उसके बाद ही अपना अकाउंट डिलीट कर पाएंगे, उसके आगे का प्रोसैस हम आगे स्टेप बाइ स्टेप समझने की कोशिश करते है.
- सबसे पहले Paytm Account login करें.
- अकाउंट लॉगिन करने के बाद हैमबर्गर मेनू ( साइडबार ) खोल लेना है.
- उसके बाद आपको profile setting icon पर क्लिक करना है.
- अब आपको security/ privacy पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको manage account on all device पर क्लिक कर देना है.
- इस पर आप जैसे ही क्लिक करते है सभी डिवाइस पर logout करने का confirmation दिख जाएगा. वहाँ पर आपको yes पर क्लिक कर देना है.
इस तरह से आप अपने चोरी हुये फोन के paytm account logout कर सकते है और आप अपने paytm account को सुरक्षित बचा सकते है.
Mobile number के जरिये paytm account को logout कैसे करें?
कई बार कुछ लोगो के पास अन्य आंड्रोइड फोन नही होते है उनके पास सिर्फ एक ही आंड्रोइड फोन होता है. तो ऐसे मे वह paytm account को अन्य device से delete या logout कैसे करें. ऐसे मे paytm ने समाधान भी दिया है. जिसकी मदद से
आपको Paytm के हेल्पलाइन नंबर 01204456456 पर भी डायल कर सकते हैं. कई सारे इसमें ऑप्शन दिए जाएंगे. यहां पर आपको lost phone के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और उसके बाद बाद आपका paytm account all device से logout हो जाएगा.
Paytm account को permanantly delete कैसे करें?(Paytm permanantly delete)
आपके पास paytm account को permanantly delete या deactivate करने के कई सारे कारण हो सकते है जैसे आपका phone lost हो जाना, आपका नंबर बंद हो जाना या फिर नया अकाउंट पर शिफ्ट होने कारण इत्यादि.
तो इसके लिए आप अपना Paytm account permanantly deactivate या delete करना चाहते है. इसके लिए आप paytm website या paytm दोनों मे से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है.
paytm account को deactivate करने के इस पूरे प्रोसैस को step by step कुछ चरणों मे समझते है ताकि आपको paytm account delete करने मे किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो. हम यहाँ पर एप्लिकेशन का उधारण लेकर समझने की कोशिश करते है. लेकिन वैबसाइट का भी यही process है.
Step1: सबसे पहले आपको paytm account को open कर उसको login कर लेना है.Step2: उसके बाद hemberger icon पर क्लिक करके या फिर three dot पर क्लिक करके 24×7 help मे चले जाना है.
Step3: इसके बाद आपको Profile setting पर क्लिक करना है.
Step4: अब आपको i need to Permanantly delete/close my account पर क्लिक करना है.
Step5: इसके बाद आपको कई issues इस प्रकार दिखाये जाएंगे इनमे से आपको कोई भी एक सिलैक्ट कर लेना है.
- I want to use paytm with different number.
- I have issues with paytm services.
- I don’t use this paytm account.
- I have lost my phone/forfeited my number
Step6: इसके बाद आपको message us पर क्लिक करना है. यहाँ पर क्लिक करने के आपको कुछ चीज़ों की जानकारी देनी होगी आइए इनके विषय ने बात करते है.
Issue description: यहाँ पर आपको अपनी अकाउंट से संबन्धित issues बताने होंगे. आपके पास valid reason होना चाहिए जैसे आपका फोन खो गया या फिर आपका दूसरा paytm account है इसलिए आप इस अकाउंट को बंद करन चाहते है इत्यादि. ये सारा मैसेज आपको इंग्लिश मे टाइप करना है.
upload a picture: अगर आपको किसी प्रकार की समस्या आ रही है paytm account मे तो आप उसका screenshot लेकर यहाँ पिक्चर शेयर कर सकते है. लेकिन यह optional है आप चाहते तो डाले या फिर नही डाले.
Step7: यह सब मैसेज मे टाइप कर सबमिट बटन पर क्लिक करना है. इससे आपकी request paytm को रिसीव होगी.
Step8: उसके बाद verify करने के लिए आपको paytm की तरफ से कॉल आएगा जहां पर आपको अपनी वहीं प्रोब्लेम बताना है जो आपने मैसेज मे भेजी थी.
Step9: उसके बाद paytm की तरफ से एक link sent की जाएगी उस लिंक पर क्लिक कर आपको अपना paytm account permanantly delete कर लेना है.
Email से Paytm Account Permanantly delete कैसे करें?(delete account by Email)
paytm ने अपने customers को एक और विशेष सुबिधा दे रखी है जिसकी मदद से कोई भी user अपने paytm account delete/deactivate को email के जरिये कर कर सकता है. इसके लिए आपको [email protected] पर आपको अपनी समस्या से संबन्धित एक ईमेल करना है.
Paytm account block deactivate या delete करने के लिए आपको कैसे paytm को मेल करना है. आइये इस पूरे प्रोसैस को समझते है.
Step1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या फिर कम्प्युटर मे Gmail खोल लेना है.
To: मे आपको paytm का official mail [email protected] टाइप कर लेना है.
Subject: सबजेक्ट मे आपको Account deactivation या Account Block को टाइप कर लेना है.
Compose email: यहाँ पर आपको paytm account block या delete करने के बारे मे पूरी जानकारी लिखना है. आपको बताना है की आप क्यू paytm account को delete करना चाहते है. उसके साथ ही आपको अपना paytm email और mobile number भी डाल देना है.
इससे Paytm को आपका account find करने मे आसानी होगी है.
Step2: इसके बाद आपको paytm की तरफ से एक paytm account delete/ block करने का link भेजा जाएगा. उस लिंक पर क्लिक करके आपको paytm account permanantly delete हो जाएगा.
आप paytm website/app या फिर email दोनों के जरिये यह काम कर सकते है.
आज हमने सीखा
आज की इस पोस्ट मे हमने सीखा कि कैसे आप अपने paytm account delete/deactivate कैसे करें. ताकि आपके अकाउंट को खोलकर कोई भी छेड़छाड़ न कर पाये. क्योकि अगर आपका बैंक अकाउंट से पैसे चोरी हो सकते है.
इसलिए इस पूरे प्रोसैस को फॉलो कर आप अपने paytm account को logout करने का तरीका समझ गए होंगे. अगर आपको लगता है की आज की इस पोस्ट मे किसी तरह का सुधार किया जा सकता है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है.
साथ ही अगर आपको कम्प्युटर इंटरनेट मोबाइल एप्स से संबन्धित जानकारी पढ़ना पसंद है तो आप हमारी वैबसाइट hindicrushcom को follow कर सकते है.
paytm से ट्रेन टिकिट बुक कैसे करें?
whatsapp से gas cylinder book कैसे करें?
दुनिया मे सबसे ज्यादा किस धर्म के लोग है?