आपने अपने college या फिर schools मे Ph.E के बारे मे जरूर सुना होगा क्योकि प्रत्येक स्कूल्स और कॉलेज मे phe लेना अनिवार्य होता है. इसलिए आज phe ka full form kya hai या हम schools या कॉलेज मे phe department क्या होता है.
आजकल सरकार ने phe subject लेना सबके लिए अनिवार्य बना दिया है आपको भले आप किसी चीज़ की पढ़ाई school या college, university मे कर रहे हो लेकिन उसमे भी आपको Phe Subject का paper भी देना पड़ता है. कई बार इसका सिर्फ पेपर ही लिया जाता है और उसके कुछ ग्रेडस या मार्क्स दिये जाते है.
तो आज हम Phe department kya hai , phe ka full form kya hai के विषय मे विस्तार से चर्चा करने वाले है phe subject के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.
Table of Contents
Phe का फुल्ल फॉर्म क्या है ( Phe ka full form kya hai )
Phe ka full form: Physical education होता है जिसका हिन्दी मे अर्थ शारीरिक शिक्षा होती है जिसका एकमात्र उद्देशय की बच्चो को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखा जा सके इसलिए सरकार ने यह आपकी पढ़ाई मे अनिवार्य कर दिया.
भले ही हो सकता है इसका कोई भी सब्जेक्ट आपको नही लेना पड़े लेकिन इसका पेपर आपको देना काफी जगह अनिवार्य है. यह कुछ कॉलेज मे आपको कराया भी जा सकता है और कुछ जगह ये भी नही भी हो सकता है.
Ph.Ed क्या है (Ph.Ed kya hai)
PHE या Ph.Ed जिसे हम फ़िज़िकल एडुकेशन कहते है यह शारीरिक शिक्षा से संबन्धित विषय है इस विषय मे आप योगा, मन को शांत करने वाला meditation, physical exercise के विषय मे जानकारी दी जाती है आपके schools या कॉलेज मे ये सब्जेक्ट लेना अनिवार्य होता है.
इस सब्जेक्ट का एक पेपर भी आपको देना पड़ता है जिसके लिए आपको कुछ ग्रेड दिये जाते है. वहीं phe department या physical education department भी कहा जाता है.
Other phe full forms
Phe short forms | Phe full forms |
---|---|
Phe full form in Engineering | Public health engineering |
Phe full form in Powerplant | Plate heat exchanger |
Phe full form in Medical | Periodic health examination |
Phe full form in Plumbing | Plumbing heating electrical |
खेल मे अपना कैरियर कैसे बनाए?
आप आपको खेलना पसंद और आप इसी मे अपना भविष्य बनाना चाहते है तो आप BPED कर सकते है और इसके लिए आप हमारी पोस्ट Bped क्या है- sports मे अपना कैरियर कैसे बनाए. के बारे मे पढ़ सकते है यहा पर हमने आपको बताया है की आप sports teacher कैसे बन सकते है.
इसके अलावा आप अन्य सरकारी नौकरी मे कुछ छूट भी पा सकते है और आप खेल कोटे से सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है. इससे काफी तरह के फायेदे होते है.
निष्कर्ष
आज हमने जाना phe ka full form kya hai, phe department kya hota hai और साथ मे कुछ अन्य phe full form के विषय मे समझा है. Physical education मे आप अपना भविष्य कैस बना सकते है.
ये भी पढे…
2021 मे दुनिया के सबसे अमीर आदमी कौन है?
pwd officer कैसे बने – pwd के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी.
google से अपना नाम कैसे पूछे google meran naam kya hai?
भारत मे कुल कितने राज्य है और उनके नाम क्या है?