फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करे | Photo ka background change karen Online

आजकल के आधुनिक जमाने मे फोटो को सोश्ल मीडिया पर अपलोड करने और अपने फोटो को आकर्षित बनाने के कई तरीको का उपयोग करते है. अगर आप भी जानना चाहते है कि photo ka background kaise change karen online. फोटो का बैकग्राउंड बदलने के बाद आपकी पिक्चर काफी अच्छी लगने लगती है.

हम अपने फोन मे काफी सारी पिक्चर लेते है उनमे से कुछ का बैकग्राउंड अच्छा आता है और कुछ का बहुत बेकार. लेकिन कई बार हमे उस पिक्चर को ही अच्छा दिखाना पड़ता है. इसलिए हम अपने इमेज को edit करके उसके बैकग्राउंड,कलर,ब्राइटनेस saturation इत्यादि कम या ज्यादा करते है.

इससे हमारी इमेज मे काफी अच्छी लगने लगती है लेकिन कई बार हमे इतनी अच्छे से editing नही आती है तो फोटो को कैसे attractive बनाए. इसके लिए आप चाहे तो उस फोटो का ऑनलाइन बैकग्राउंड बदलकर देख सकते है क्योकि इससे आपकी इमेज काफी ज्यादा सुंदर दिखने लगती है.

अगर आपको नही मालूम कि किसी भी photo ka background kaise change karen online तो इसकी पूरी जानकारी हम यहाँ पर इस पोस्ट मे जानने वाले है.

फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें?

आप किसी भी फोटो को पारदर्शी बना सकते है. यानि आप उसका बैकग्राउंड पूरी तरह से बदल सकते है आप चाहे तो इसके लिए ऑनलाइन बैकग्राउंड चुन सकते है. या फिर आप चाहे तो उन वैबसाइट या ऐप पर कुछ फ्री प्रीमियम बैकग्राउंड का इस्तेमाल अपनी इमेज मे कर सकते है.

photo ka background kaise change karen hindi

काफी सारे लोगो के पास DSLR कैमरा होता है जिससे वे अपनी पिक्चर को काफी अच्छे से खींच पाते है लेकिन सबके पास ऐसा कैमरा तो नही हो सकता है. क्योकि एक अच्छा कैमरा करीब 30 हज़ार से उपर की रेंज मे आता है जोकि एक नॉर्मल आदमी के लिए खरीद पाना काफी मुश्किल होता है.

इसलिए हम अपने नॉर्मल फोन से फोटोशूट करके उसको एक अच्छे एडिटर की मदद से उसे एडिट कर सकते है उसका बैकग्राउंड बदल सकते है. एक अच्छे फोटो एडिटर के विषय मे हम किसी और पोस्ट मे बात करेंगे लेकिन आज इमेज बैकग्राउंड रिमूवर की बात करने वाले है.

बैकग्राउंड रिमूवर काम कैसे करता है ?

Background Remover एक Artificial Intelligence का अविष्कार है जिसमे ऑनलाइन वैबसाइट, ऐप या सॉफ्टवेअर खुद आर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंस की मदद से अनावशयक ऑब्जेक्ट पार्ट को सिलैक्ट करता है. उसके बाद उसे पूरी तरह से मिटा देता है. इस तरह से आपको इमेज देखने पर ऐसा लगता है जैसे की बैकग्राउंड मे कुछ था ही नही.

इसके बाद आप इस इमेज के पीछे कुछ नया बैकग्राउंड लगा सकते है जिससे आपकी फोटो को एक नया लुक मिलता है.

फोटो का बैकग्राउंड बदलने वाले साइट और सॉफ्टवेअर

फोटो का बैकग्राउंड बदलने के लिए आप बहुत सारे फ्री और प्रीमियम ऑनलाइन वैबसाइट,एप्स और सॉफ्टवेअर का उपयोग कर सकते है. इनमे से हम कुछ के बारे मे आपको बता रहे है जिनका आप इस्तेमाल कर सकते है.

Slazzer.com

Clippingmagic.com

Removal.ai

Photoscissors.com

Remove.bg

inpixio.com

Autoclipping.com

Fotor.com

Kapwing.com

Remove.bg से फोटो का बैकग्राउंड बदलने का तरीका

Remove.bg एक ऑनलाइन फ्री वैबसाइट है किसी भी इमेज को ट्रांसपेरैंट (transperent) या पारदर्शी बनाने के लिए. Remove.bg एक शानदार वैबसाइट है जिसमे आपको किसी तरह का कोई signup,login या email id देने की जरूरत नही है. चलिए फोटो का बैकग्राउंड कैसे रिमूव करें, के तरीके के बारे मे जानते है.

1.सबसे आपको Remove.bg लिखकर इंटरनेट पर सर्च करना है.

2. इसके बाद आपको जो भी पहली लिंक दिखाई दे उसपर क्लिक करना है.

3. अब आपको upload image पर क्लिक करना है.

4. उसके बाद आपको कोई एक इमेज चुन लेनी है जिसका बैकग्राउंड आप बदलना चाहते है.

5. सिलैक्ट करने के बाद आपकी इमेज का बैकग्राउंड ऑटोमैटिक रिमूव हो जाएगा.

6. उसके बाद Edit button पर क्लिक करना है और remove.bg पर दिये फ्री बैकग्राउंड मे से कोई एक अपनी पसंद का बैकग्राउंड चुन लेना है.

7. अब आपको फ़ाइनल स्टेप मे डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है.

इस तरह आप अपनी इमेज का बैकग्राउंड चेंज कर सकते है. इसके लिए आपको फॉटोशॉप जैसी कठिन चीजे सीखने की कोई जरूरत नही है. आप ऐसे ही ऑनलाइन फ्री वैबसाइट की मदद से ऐसा कर सकते है.

अपना custome background कैसे लगाए?

Remove.bg के बैकग्राउंड बहुत ही प्रॉफेश्नल है हमे लगता है की आपको इस वैबसाइट पर दिये गए फ्री बैकग्राउंड काफी पसंद आने वाले है. लेकिन फिर भी किसी कारणवश आपको यहाँ पर बैकग्राउंड अच्छा नही लगता है तो आप कहीं से डाउनलोड किए गए बैकग्राउंड को यहाँ अपलोड कर सकते है.

इसके लिए आपको छह स्टेप तक पूरे प्रोसैस को फॉलो करना है उसके बाद custome background लगाने का तरीका हम आपको आगे बताने जा रहे है.

6. पूरा उपर दिया गया प्रोसैस फॉलो करें.

7. अब आपको upload background पर क्लिक करना है और इमेज को अपलोड करना है.

8. अंतिम चरण मे आपको custome background वाली अपनी इमेज को डाउनलोड कर लेना है.

आज हमने क्या जाना

आज की इस पोस्ट मे photo ka background kaise change karen online के विषय मे पूरी जानकारी प्राप्त की. आजकल ऐसे सॉफ्टवेअर,ऐप्स और ऑनलाइन वैबसाइट आ चुकी है. जहां पर आप मात्र 10 सेकंड मे किसी भी इमेज का बैकग्राउंड बदल सकते है. वरना पहले तो किसी फोटो का बैकग्राउंड बदलने के लिए फॉटोशॉप आना जरूरी था.

फॉटोशॉप थोड़ा समझने मे कठिन होता इसके लिए आपको tutorial के माध्यम से फॉटोशॉप सीखना पड़ेगा. तब आपको फॉटोशॉप लेयर्स की प्रैक्टिस करनी पड़ेगी. जो लोगो को सीखने मे थोड़ी सिरदर्द वाली बात लगती है इसलिए आज इस पोस्ट हम सबसे आसान तरीके के विषय मे जाना है.

लोग इस छोटे से काम काफी पैसा खर्च करते थे लेकिन अब किसी चोटी मोटि इमेज को एडिट करने के लिए आपको किसी की मदद लेने की जरूरत नही है. यह काम आप अपने आप ही कर सकते है और सोश्ल मीडिया पर अपलोड कर सकते है.

One thought on “फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करे | Photo ka background change karen Online

  1. Excellent article! We will be linking to this great content on our site. Keep up the good writing.

Leave a Reply

Your email address will not be published.