प्ले स्टोर डाउनलोड करने का तरीका, जियो फोन मे प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें, आंड्रोइड फोन मे प्ले स्टोर डाउनलोड करने का क्या तरीका है ( how to download play store in android phone, how to download playstore in jio phone, what is the way of download playstore?, google play store download kaise karen ).
आजकल आपके फोन playstore होना बहुत ही अवशयक है क्योकि बिना playstore के आप नए-नए का मज़ा कैसे ले पाएंगे. ऐसा नही की प्ले स्टोर नही होगा तो आप apps download नही कर सकते है. आप बिलकुल नए नए apps डाउन्लोड कर सकते है. बहुत सारी third party website है जहां से आप किसी भी app को download कर सकते है.
लेकिन Playstore की खास बात ये है कि आपको बिलकुल विसवासनीय ( trusted ) apps ही यहाँ आपको देखने व डाऊनलोड करने को मिलते है. इनमे किसी तरह का वाइरस या threat नही होता है. इसलिए सब playstore पर ज्यादा भरोसा करते है. हाँ अगर आप google play store update भी करना चाहते है तो भी आप कर सकते है. इसके लिए हम आगे तरीके बताएँगे.
इसलिए गलती से आपके फोन मे playstore delete हो गया है या आपके जियो फोन मे playstore नही है. तो आज यहाँ पर आप सबकुछ जानकारी प्राप्त करेंगे.
Google Play Store क्या है ( Google Playstore kya hai )
google playstore google द्वारा लॉंच की गई एक सर्विस है. गूगल प्ले स्टोर 22 अक्तूबर 2008 को गूगल कंपनी के द्वारा लॉंच किया गया जिसे google play के नाम से भी जाना जाता है. यह एक android market place है. जहां पर हर तरह की अलग-अलग categories जैसे Music, education, Books, Entertainment, Photo edit, Camera, Art & design, Watch apps, Augmented reality, Auto & Vehicle, Business, Comics, Communication, Dating, Finance, Food & drinks, Health, News इत्यादि.
ऐसी categories आपको android market place google playstore पर देखने को मिल जाएंगी. यहाँ पर हमने सब कैटेगरी के बारे मे नही बताया है क्योकि हर google play पर उपस्थित हर कैटेगरी के बारे मे बता पाना यहाँ संभव नही है. आप जाकर वहाँ खुद देख सकते है.
आपको शायद मालूम हो तो आंड्रोइड प्ले स्टोर दुनिया का सबसे बड़ा app store है जहां पर apps की सबसे ज्यादा trusted download होते है. इसी के साथ यहाँ पर कुछ premium apps भी उपलब्ध है जिनहे डौन्लोड करने के लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे.
Google play store download कैसे करें ( Google playstore download kaise karen )
Google play store download kaise karen ये सबाल कई बार लोग जानने की कोशिश करते है. क्योकि कई बार आपके android phone से प्ले स्टोर डिलीट हो जाता है या होता ही नही है. ज़्यादातर फोनस मे google play store पहले से install आता है. लेकिन हम यहाँ पर गूगल प्ले स्टोर डौन्लोड कैसे करें ( How to download android google play store? ) के बारे मे विस्तार से जान लेते है.
तो अगर आपको google play store download karne ka tarika नही मालूम है. google play store download करने के लिए हम को third party website का इस्तेमाल करना होता है. जहां पर हम हम इन apk की मदद से अपने फोन मे गूगल प्ले स्टोर डाऊनलोड कर पाएंगे. चलिए इन चरणों के बारे मे विस्तार से जान लेते है.
- सबसे पहले https://google-play-store.en.softonic.com/android या apkpure जैसी वैबसाइट का उपयोग कर सकते है.
- आप यहाँ पर google play store download लिखिए या फिर उपर दी गई लिंक पर क्लिक कर करिए.
- इसके बाद Google play store download पर क्लिक करिए.
- इसके बाद google playstore apk download हो जाएगा.
google play install kaise karen का process हम आगे आपको बताने वाले है.
Google play store install कैसे करें ( Google play store install )
google play store instaal करने के लिए आपके फोन मे कुछ setting करनी होगी by default ये setting आपके फोन मे बंद होती है. इसलिए सबसे पहले आपको unknown sources install setting को enable कर लेना है. unknown sources install की setting को enable करने के लिए कुछ चरणों का पालन करना होगा. इनके बारे मे हमने नीचे बताया है.
- आपको अपने फोन की setting खोल लेना है.
- इसके बाद security मे जाना है.
- वहाँ आपको unknown sources ( Allow installations of apps from unknown sources ) पर क्लिक कर allow कर देना है.
- इसके बाद आपको google play store download की हुई apk file पर क्लिक कर install पर क्लिक करना है.
- इसके बाद गूगल प्ले स्टोर इन्स्टाल हो जाएगा.
Signup कैसे करें ( Play Store mein signup kaise karen )
Google play store par signup kaise karen ( How to signup on google play store? ) शायद ये सबाल आपके मन भी आया होगा क्योकि एप्लिकेशन डौन्लोड करने के बाद ये समझ मे नही आता है. तो चलिये समझते है.
play store download की हुई application आपको खोल लेना है जिसके बाद आपके एक Gmail id होना आवश्यक है. अगर आपके पास जीमेल आईडी है तब आपको अपनी जीमेल आईडी और password डालकर signup कर लेना है. और अगर आपके पास gmail id नही है तो आपको नीचे दिये गए चरणो का अनुसरण कर आप नई email id बना सकते है.
- सबसे पहले google play store खोलकर उसमे create a new account पर क्लिक करना है.
- उसके बाद दो option मे for myself या फिर To manage my business मे से एक को चुन लेना है.
- लेकिन आप खुद के लिए बना रहे तो for myself चुनना है.
- इसके बाद आपको अपना first name और last name चुन लेना है.
- अपना नाम भरने के बाद अपनी date of birth भरनी है.
- इसके बाद आपको अपना mobile number या फिर email id ( [email protected] ) बना लेना है.
- इसके बाद आपको continue और फिर इसके बाद ok पर क्लिक कर देना है.
Note: अगर आपसे यहाँ payment के लिए कहें तो skip कर देना है.
जियो फोन मे प्ले स्टोर डौन्लोड कैसे करें ( Jio phone mein playstore download kaise karen)
Jio phone me play store download करने से पहले हमे यह समझना होगा कि सच मे Jio phone android होता है. क्योकि playstore सिर्फ android phone मे ही डौन्लोड किया जा सकता है.
Jio phone KiaOS operating system पर काम करता है. जोकि android phones से अलग है. हालांकि यह android phone के जैसे ही काम करता है लेकिन यह अलग है. इसलिए jio phone मे पहले से ही apps download करने के लिए playstore के जैसा ही jio store दिया गया है. जहां से आप एप्लिकेशन डौन्लोड कर सकते है.
लेकिन इंटरनेट पर कुछ jio phone mein play store download ka tarika बताया जा रहा है. हम उनके बारे मे आपको बताने वाले है.
- सबसे पहले jio phone मे browser खोलकर उसमे आपको Google play store सर्च करना है.
- उसके बाद गूगल प्ले स्टोर की official वैबसाइट खोल लेना है.
- उसके बाद आपको गूगल प्ले स्टोर पर लॉगिन या signup कर लेना है.
- Account बनाने के बाद आप download button पर क्लिक करें.
हमने जैसा की आपको उपर बताया की jio phone playstore download नही किया जा सकता है क्योकि प्ले स्टोर से डौन्लोड किया हुआ app install ही नही होगा. हमारा सुझाब यहीं है कि आप jio store का इस्तेमाल ही jio phone mein apps download करने मे करें.
Note: आपको कोई बता रहा है कि jio phone मे play store डौन्लोड करें. तो वो आपको पूरी तरह गलत बता रहा है आप इन फालतू चीज़ों मे समय बर्बाद न करें.
Jio phone मे app install कैसे करें ( Jio phone me app install kaise karen )
जियो फोन मे app install करने के लिए आपको सबसे पहले आपको कुछ नीचे बताए गए चरणों का पालन करना होगा. आप कुछ steps का पालन कर बहुत ही आसानी से jio phone mein app install कर पाएंगे. चलिये इन steps के बारे मे जान लेते है.
Step1> सबसे पहले आपको अपने जियो फोन का menu open कर लेना है.
Step2> इसके बाद आपको jio store पर क्लिक करना है.
Step3> वहाँ अपनी पसंद का app सर्च करना है और install पर क्लिक करना है.
Step4> इसके बाद आपका app install हो जाएगा.
Step5> इसके बाद उस app पर क्लिक कर आप उसे खोल सकते है.
Play Store update कैसे करें ( Play store update kaise karen? )
हर कोई व्यक्ति चाहता है कि वह लेटैस्ट version का इस्तेमाल करें ताकि उनको अच्छे अच्छे features देखने को मिल जाये. क्योकि पुराने version मे इतने features नही होते है जोकि नए मे होते है. इसलिए android phone मे play store update kaise karen के विषय मे आज हम यहाँ पर जानने का प्रयास करेंगे.
Step1> सबसे पहले आपको अपना android phone मे playstore खोल लेना है.
Step2> उसके बाद सबसे ऊपर corner मे आपकी email id की image पर क्लिक करना है.
Step3> इसके बाद आपको playstore की setting मे जाना है.
Step4> इसके बाद नीचे scroll करने पर play store version पर क्लिक करना है.
Step5> अगर play store का latest version है तो वहाँ पर up to date दिखाएगा.
Step6> अगर वहाँ पर update दिखा रहा है तो उस पर क्लिक कर playstore latest version update कर लेना है.
Play Store पर सबसे ज्यादा download किए जाने वाले apps
play store पर दुनिया के सबसे ज्यादा डौन्लोड किए जाने वाले 10 apps ( top 10 world popular apps on playstore ) के विषय मे हमने आपको नीचे बताया है. जिसकी सूची आप देख सकते है. यह दुनिया के सबसे ज्यादा download किए जाने वाले apps है.
tiktok | 850+ Millions |
600+ Million | |
540+ Million | |
503+ Million | |
Zoom | 477+ Million |
Messenger | 404+ Millions |
Snapchat | 281+ Millions |
Telegram | 256+ Millions |
Google Meet | 254+ Millions |
Netflix | 223+ Millions |
निष्कर्ष ( Conclusion )
आज हमने यहाँ पर जाना google play store download kaise karen और jio phone mein google play store download kaise karen. इसके विषय मे आज हमने विस्तार से जाना. इसी के साथ हमने आपको बताया कि jio phone मे android play store को install क्यो नही किया जा सकता है.
हमे आशा है कि आपको play store कैसे डौन्लोड करें, के विषय मे अच्छे से समझ आया होगा. अगर आपको computer, internet, mobile apps, finance, technology, के विषय मे पढ़ना अच्छा लगता है. तो आप हमारी वैबसाइट hindicrushcom की नोटिफ़िकेशन वेल को दवाकर फॉलो कर सकते है. इससे हमारा नया आने वाला आर्टिक्ल आप तक सबसे पहले पहुंचेगा.