pm kisan aadhar ekyc kaise karen: पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ अगर आप ले रहे है तो आपके लिए ekyc करना अहम है. यह योजना प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 1 दिसम्बर 2018 को चालू की गई थी. इसमे साल मे तीन बार किसानो को 2000 रुपये आर्थिक रूप से सहायता देने के लिए प्रदान किए जाते है.
अब तक देश मे सभी किसानो को दशवी किस्त का पैसा किसानो के खाते 1 जनवरी 2022 को कर दिया गया है. लेकिन अब 11 वीं किस्त के लिए किसान इंतज़ार कर रहे है कि 2022 की ग्यारहवीं किस्त कब आएगी. ग्यारहवीं किस्त आने के लिए आपको कुछ बाते सुनिश्चित कर लेनी है ताकि आपके खाते मे ग्यारहवीं किस्त का पैसा ट्रान्सफर हो सके.
इसके लिए आपको pm kisan aadhar ekyc करान होगा इसके बाद ही आपका पैसा आपके अकाउंट मे ट्रान्सफर होगा. इसलिए अगर आपको नही मालूम पीएम किसान आधार केवाईसी कैसे करें (pm kisan aadhar kyc kaise karen) तो आज की इस पोस्ट पूरी जानकारी प्राप्त करने वाले है.
ekyc क्या है (ekyc kya hain)
ekyc एक इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी होती है जिसमे यह सुनिश्चित या सत्यापित किया जाता है की आपके द्वारा दी गई जानकारी पूरी तरह सत्य और सटीक है. अगर इस बीच किसी प्रकार की अपडेट अपने डॉक्यूमेंट्स में कराई है वह पूरी तरह सही है या नही. आप सही में इस योजना के लिए पात्र है या नही. यह ekyc के जरिए सत्यापित कर लिया जाता है.

Aadhar ekyc कैसे करें (Aadhar ekyc kaise karen)
जानिए ekyc करने का पूरा प्रोसैस.
Step1: सबसे पहले आपको pmkisan.gov.in की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना है.
Step2: वहाँ आपको कम्प्युटर या मोबाइल की स्क्रीन बीच मे ekyc (New) करके लिखा आ रहा होगा उसपर क्लिक करना है.
Step3: उसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालकर सर्च पर क्लिक करना है.
Step4: अब अपना आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर भरना और get otp पर क्लिक करना है.
Step5: आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आपको भरना है.
Step6: इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है. इस तरह से आपका ekyc process पूरा हो जाएगा.
पीएम किसान आधार ekyc fees कितनी है (PM kisan Aadhar ekyc fees )
पीएम किसान आधार ekyc करने के लिए आपको किसी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी होती है. आप आधार ekyc घर बैठकर अपने स्मार्टफोन, कंप्यूटर, लैपटॉप या टैबलेट की मदद से कर सकते है.
आपको आधार ekyc करने का पूरा प्रोसैस हमने आपको उपर बताया है.
आधार ekyc की लास्ट डेट क्या है? (aadhar ekyc last date)
पीएम किसान मे ekyc कराने के लिए सरकार ने किसानो 31 मार्च तक का समय दिया था लेकिन फिर सर्वर पर इतना ज्यादा लोड पड़ जाने के कारण साइट ठीक तरह से काम नही कर पा रही थी. काफी सारे किसान ऐसे थे जिनका आधार ekyc अभी कंप्लीट नही हो पाई थी. ऐसे मे सरकार ने ekyc date बढ़ाकर 31 मई 2022 तक कर दी है.
आज आपने क्या सीखा
आज की पोस्ट में पीएम किसान आधार ekyc कैसे करें (pm kisan Aadhar ekyc kaise karen) के विषय में हमने विस्तार से जानकारी प्राप्त की है. आधार ekyc का स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसैस अप्लाई करने पर आपका आधार ekyc अपडेट कर दी जाएगी.
हमे आशा है की प्राप्त जानकारी के आधार पर आप ekyc कर पायेंगे. अगर आपके मन में किसी प्रकार का कोई सवाल है आप हमसे कॉमेंट करके पूछ सकते है.