किसान सम्मान योजना मे आवेदन कैसे करें, किसान सम्मान निधि योजना मे रजिस्ट्रेशन कैसे करें किसान सम्मान योजना मे ऐप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कैसे करें. ( How to do registration in Kisan samman yojna by GOI app, how to apply online for Kisan samman nidhi yojna by GOI app?).
पीएम किसान सम्मान योजना मे अब तक लाखो किसानो इस बात का फायदा सरकार द्वारा मिल रहा है. अब तक सरकार द्वारा सभी लाभर्थी किसानो को 9वीं किस्त दी जा चुकी है. कुल मिलकर 12 करोड़ से ज्यादा छोटे मध्यम वर्गीय किसानो को इस बात का लाभ मिल रहा है. शुरुआत से अब तक करीब 1 लाख 60 करोड़ से ज्यादा धनराशि सरकार किसानो को बाँट चुकी है.
लेकिन अभी भी बहुत सारे किसान ऐसे है जिनको इसके बारे मे मालूम तो है शायाद वो इसका लाभ नही ले पा रहे है. काफी सारे लोगो को यह नही मालूम कि कैसे इंटरनेट पर वैबसाइट पर जाकर PM kisan Samman Nidhi Yojna के लिए कैसे आवेदन करें. इसलिए अब गवर्नमेंट ने किसान सम्मान निधि मे आवेदन करना और भी आसान बना दिया है. अब आप kisan samman yojna goi app के जरीय भी इस योजना के लिए आवेदन कुछ बहुत ही आसान स्टेप्स मे कर सकते है.
तो पीएम किसान सम्मान निधि योजना क बारे मे पूरी जानकारी के आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.
Kisan Samman Nidhi Yojna Registration GOI के द्वारा
किसान सम्मान निधि योजना के बारे मे अब तक सभी लोगो को पता होगा. इसकी नौवीं किस्त अभी 9 अगस्त 2021 को सरकार द्वारा किसानो के खाते जमा कर दी गई है. अगर आपको नही मालूम कि किसान सम्मान निधि योजना क्या है. तो इसमे गवर्नमेंट द्वारा 6000 रुपये किसानो के खाते मे जमा किया जाता है जिनकी खेती 2 hactare से कम है. उन किसानो को यह लाभ दिया जा रहा है.
यानि हर किसान को प्रत्येक चार माह मे 2000 रुपये दिये जाते है. इससे किसानो के उपर पढ़ने वाला बोझ कम किया जाता है. आप अपनी pm kisan किस्त से संबन्धित जानकारी www.pmkisan.gov.in पर या फिर pmkisan GOI mobile app के जरीय भी चेक कर सकते है. यह ऐप पूरी तरह से सुरक्षित और NIC ( राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र ) द्वारा बनाई गई है.
pmkisan GOI app के द्वारा रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
सबसे पहले आपको playstore पर जाकर pmkisan GOI app download कर लेना है. इसके बाद app को install कर खोल लेना है. जहां से आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे लेकिन आपको New farmer registration पर click करना है. इसके बाद के स्टेप्स हम आगे समझते है.
- सबसे पहले आपको new farmer registration पर क्लिक कर लेना है.
- इसके बाद आपको आधार कार्ड और कैप्चा कोड को भरके सबमिट पर क्लिक करना है.
- अब आपको अपना नाम, bank account no.,IFSC CODE, इत्यादि सही ढंग से भर लेना है.
- वहीं जमीन का खसरा संख्या दर्ज़ करें और उसको सेव कर दे.
- इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है. आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा.
pmkisan GOI app के लाभ
- आप अपना आधार डीटेल change कर सकते है.
- आप अपना benificiary states चेक कर सकते है.
- अगर आपने खुद से रजिस्ट्रेशन किया है तो आप उसका स्टेटस देख सकते है.
- आप स्कीम के बारे मे जानकारी हासिल कर सकते है.