png gas क्या है png gas full form in hindi क्या है आपको मालूम है png आने समय मे सबसे जायेदा उपयोग की जाएगी अभी हमारे घरो मे LPG gas connection है लेकिन आने वाले समय मे शायद png gas connection होगा.
आपको मालूम है LPG gas बहुत ही जायेदा ज्वानलनशील गैस है अगर हल्की सी आग मिलने पर फौरन पकड़ लेती है वहीं PNG gas के मुक़ाबले बहुत हल्की है और कम ज्वलनशील है अगर थोड़ी बहुत leak हो जाती है तो किसी तरह की कोई आग नही पकड़ती है.
प्रकर्तिक गैसें हवा से बहुत हल्की होती और कम नुकसानदायक होती है जबकि एलपीजी गैस प्रकर्तिक नही है बल्कि मिलकर बनी है इसलिए से बहुत जायेदा भारी है और हवा मे देर मे घुलती है. चलिये PNG के विषय मे विस्तार से जानकारी प्राप्त करते है पीएनजी को अच्छे से समझने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.
PNG gas Full form in hindi
PNG full form in hindi gas को “Piped natural gas” कहते है इस गैस को एक ऐसे स्रोत मे रखा जाता है जहां से इसे पाइप के जरीय कहीं भी भेजा जा सके.
Piped Natural Gas क्या है – What is piped natural gas?
जब गैसीय ईंधन को एक निश्चित ताप पर 87-90% मीथेन का प्रयोग कर निर्मित किया जाता है और जिसे हम PNG gas कहते है. पीएनजी गैस को एक ऐसे स्रोत मे जमा कर लिया जाता जिसे बाद pipe के जरीय अलग अलग जगह सप्लाई की जा सके.
नॉर्मल रूप से इसे atomospheric pressure पर रखा जाता है लेकिन इसमे 90kg/cm2 तक pressure डाला जा सकता है वहीं इससे जायेदा pressure अगर इसमे डाला जाये तो city/town के लिए खतरा हो सकता है इसलिए इसे एक सही प्रैशर पर रखा जाता है.
आपको मालूम है प्रकर्तिक गैस को sweet & sour गैस कहते है क्योकि sour मे बहुत अधिक मात्रा मे सल्फर और sweet मे बहुत कम या nil sulphur पाया जाता है.
क्या पीएनजी गैस घरेलू use के लिए सुरक्षित है
PNG gas एक प्रकर्तिक गैस है और हम जानते है कि प्रकर्तिक गैस बहुत हल्की होती है और हवा मे बहुत ही आसानी से घुल जाती है. PNG gas अगर हवा 510% तक घुलती है या उचित मात्रा मे हवा मे घुल जाये तब आग पकड़ सकती है वरना ऐसे आग नही पकड़ सकती है.
वहीं LPG gas बहुत जायेदा ज्वलनशील होती है और भरी होती है जैसे ही leak होती है तो फर्श पर जाम जाती है और कहीं से थोड़ी सी भी चिंगारी मिल जाये तो आग पकड़ लेगी इसलिए कई बार अपने देखा होगा की घरो मे अक्सर हादसे हो जाते है. इसका द्वाब बहुत सीमित होता है उधारण के लिए लगभग 21Mbar ( मिलीवार ).
चूकि PNG गैस बहुत हल्की होती है ये सीधे मे चली जाती है और हमे किसी प्रकार का खतरा नही होता है इसलिए सुरक्षा की द्रष्टि से बहुत अच्छी है.
PNG मे ओड़ोरंट क्यो डाला जाता है ?
अगर अपने शायद chemical मे पढ़ा होतो शायद आपको मालूम होगा कि प्रकर्तिक गैसे गंदहीन होती है इसलिए इसमे एक प्रकार कि पहचान करने के लिए इसमे गंधक ( odorant ) डाला जाता है जोकि इथाइल मार्केप्टान नाम का एक केमिकल होता है ताकि अगर गैस रिसाव हो तो हमे फौरन पता चल जाये.
क्या पीएनजी कनैक्शन घरेलू उपयोग के लिए लाभकारी है?
हाँ, जैसे कि हमने उपर आपको बताया कि png gas बहुत कम ज्वलनशील होती है और एलपीजी कहीं भी बहुत तेज़ी से आग पकड़ लेती है इसलिए पीएनजी कनैक्शन घरेलू खाने बनाने मे ठीक है और यह गैस lpg की तुलना मे 30% तक सस्ती होती है.
वहीं अगर हम इसके कनैक्शन लगवाने की बात करें तो आप चाहे तो अपने पुराने LPG connection को png gas मे convert करा सकते है जिसके लिए दवाब नियंत्रक, जस्ता चढ़ी हुई लोहे की पाइपलाइन, एक मीटर गैस मापने के लिए और कुछ आवश्यक पुर्जो की आवश्यकता होती है.
यहीं अगर आप नया png gas connection लेते है तो आपको नए कनैक्शन png gas price करीब 6000 की लागत लगेगी. यह लगभग कीमत है हो सकता है कि आगे जायेदा हो जाये या कम हो जाये.
PNG Gas FAQs
Ans. PNG gas की full form piped natural gas होती है.
Ans. PNG गैस को pipeline गैस रूप मे प्रयोग किया जाता है क्योकि यह गैस पाइप मे से होकर कहीं दूसरी जगह भेजी जाती है और उपयोग मे लाई जाती है.
Ans. हाँ, png गैस पूरी तरह से सुरक्षित है क्योकि यह प्रकर्तिक गैस है और बहुत ही कम ज्वलनशील है थोड़ा बहुत रिसाव होने पर यह हवा मे घुल जाती है.
Ans. png gas pipeline LPG gas cylinder के मुक़ाबले बहुत अच्छी है, कम ज्वलनशील है और PNG gas LPG gas से 30% तक सस्ती होती है.
Ans. हाँ इंडिया मे piped gas यानि PNG gas पाई जाती है और घरो मे इसका इस्तेमाल खाना बनाने के लिए किया जाता है अभी यह pipe gas सिर्फ Delhi और गुजरात मे gas connection है.
Ans. Delhi और गुजरात मे पूरी तरह से अभी piped gas का इस्तेमाल खाना बनाने मे किया रहा है