Polytechnic kya hai, पॉलिटैक्निक कैसे करें, पॉलिटैक्निक मे एड्मिशन कैसे ले, पॉलिटैक्निक मे कौन-कौन से कोर्स है, पॉलिटैक्निक मे ऑनलाइन 2021 मे अप्लाई कैसे करें,पॉलिटैक्निक मे एड्मिशन के लिए योग्यता. ( what is polytechnic?, How to take admission in polytechnic?, eligibility criteria to take admission in polytechnic?, documents required for polytechnic?, Jeecup 2021 admission process ).
अगर आप भी कुछ ऐसे सबालों को इंटरनेट पर सर्च कर रहे है तो आज polytechnic के विषय मे विस्तार से चर्चा करने वाले है. क्योकि आज के समय मे पॉलिटैक्निक की काफी डिमांड है ऐसे मे हमे पॉलिटैक्निक कोर्स क्या है, के बारे पता होना चाहिए. पॉलिटैक्निक कोर्स करने के बाद आपको आप हर सब जगह चाहे वो सरकारी हो या प्राइवेट ऑर्गनाइज़ेशन आप अपना कैरियर वहाँ बना पाएंगे.
कई सारे स्टूडेंट्स को पॉलिटैक्निक के विषय मे पता तो होता है लेकिन सही जानकारी के कारण वो इसे अनदेखा कर देते है. यह एक तरह से हम कहें कि B. tech का दूसरा रूप है लेकिन अगर आपके पास अच्छी स्किल्स है तो आप B.tech से भी काफी ज्यादा पैसे कमाते है.
इसलिए हमने सोचा polytechnic kya hai, kaise karen के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी स्टूडेंट्स को दी जाये. तो polytechnic के बारे मे पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.
Polytechnic क्या है ( What is Polytechnic in hindi? )
Polytechnic एक तीन साल का इंजीन्यरिंग डिप्लोमा (Diploma in engineering ) है जहां पर आप इंजीन्यरिंग की तरह अलग-अलग कोर्स करते है. जैसे कुछ कॉमन कोर्स के बारे मे बताए तो civil engineering, Mechanical Engineering, Computer Engineering, software engineering, Automobile Engineering इत्यादि. अनेकों प्रकार के कोर्स इसमे शामिल है जो आप कर सकते है. यह कोर्स आप अपनी 10वीं या फिर 12 वीं (after 10th & 12th) खत्म करने के बाद इस कोर्स के लिए online apply कर सकते है.
पॉलिटैक्निक करने के बाद आप जूनियर इंजीनियर का पद आपको दिया जाता है. इसके बाद आप अपनी अनुभव और स्किल्स के आधार पर सीनियर के पद पर भी पहुँच सकते है.
आप B. tech करने के बाद जैसे डिग्री हासिल करते है ठीक उसी प्रकार आप जैसे ही पॉलिटैक्निक खत्म करते है उसके बाद आपको Diploma certificate दिया जाता है. जिसके बाद आप अपनी स्किल्स के आधार पर सरकारी या फिर प्राइवेट नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है. यहाँ पर आपको polytechnic kya hai समझ आया होगा.
अगर आपको ITI kya hai, ITI कैसे करें के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ सकते है.
पॉलिटैक्निक कोर्स (Polytechnic courses list 2021)
polytechnic मे सारे कोर्स का ऑप्शन आपको इंजीन्यरिंग कोर्स की तरह मिलता है जिसमे आप अपनी प्रतिभा के अनुसार चुन सकते है. अगर आपको computer, automobile के बारे मे जानना और पढ़ना अच्छा लगता है. तो आप इस क्षेत्र की ओर जा सकते है. या फिर आपको इनफ्रास्ट्रक्चर, बिल्डिंगस के बारे मे जानना और सीखना अच्छा लगता है तो इस फील्ड मे अपना कैरियर बना सकते है. अगर आपको नही मालूम what is polytechnic courses in hindi क्या है इन courses को कैसे चुने.
यहाँ पर कुछ पोपुलर polytechnic courses 2021 list के बारे मे बताने जा रहे है आप नीचे देख कर अपने हिसाब से चुन सकते है.
Mechanical Engineering | Chemical Engineering |
Civil Engineering | Automobile Engineering |
Architecture Engineering | Maintenance Engineering |
Electrical Engineering | Biotech Engineering |
Agriculture Engineering | Aerospace Engineering |
Electronics Engineering | Electronics and communication Engg |
Computer science Engineering | Fashion designer (Girls) |
information technology | Medical laboratory technology |
Library and information science | Service and Management science |
Art and Craft | Instrumentation and control Engineering |
Aeronautical Engineering | Petroleum Engineering |
Mining Engineering | Genetic Engineering |
Plastics Engineering | Food processing Engineering |
Dairy Technology and Engineering | Production Engineering |
Metallurgy Engineering | Motorsport Engineering |
Textile Engineering | Environmental Engineering |
Note: यहाँ पर दिये courses जरूरी नही है कि हर कॉलेज मे हो क्योकि प्रत्येक कॉलेज मे अलग-अलग courses होते है. इसलिए एड्मिशन लेते समय आपको ध्यान रखना है आपके द्वारा चुनी गई मनपसंद कोर्स वहाँ उस कॉलेज मे है या नही.
Polytechnic के लिए योग्यता ( Eligibility for Polytechnic )
Polytechnic कोर्स आप 10वीं या फिर 12वीं के बाद कर सकते है दोनों मे दशा मे आपको Polytechnic entrance test या फिर college test को देना पड़ता है. लेकिन कहीं-कहीं आपको सिर्फ आपके 10th या फिर 12th के नंबर देखकर ही एड्मिशन दे दिया जाता है. यह हर स्टेट मे नहीं है अलग अलग स्टेट मे अलग अलग polytechnic admission criteria है. वहीं एड्मिशन के लिए आपकी age 14 साल से उपर होनी चाहिए.
10वीं के बाद: आप चाहे तो 10वीं के बाद Diploma Entrance test ( DET ) दे सकते है जिसमे आप अगर अच्छे नंबर ले आते है. तो आपको एक अच्छा Government polytechnic college मिल जाता है जिसमे आपकी काफी कम फीस जाएंगी. इसी के साथ आपके placement के chances भी बढ़ जाते है.
12वीं के बाद: अगर आप 12वीं के बाद Polytechnic ( Polytechnic after 12th ) करते है तो आपके लिए बहुत अच्छा है क्योकि 12 के बाद पॉलिटैक्निक 2 साल ही करनी होती है. इसके लिए भी आपको Diploma Entrance test (DET ) देना पड़ता है जिसमे अच्छी नंबर/रैंक लाने पर आपको किसी गवर्नमेंट या फिर टॉप प्राइवेट polytechnic कॉलेज मे एड्मिशन मिल जाता है.
पॉलिटैक्निक एग्जाम सिलैबस (Polytechnic exam syllabus 2021 )
पॉलिटैक्निक एक्जाम सिलैबस क्या है (what is the syllabus of polytechnic entrance exam?). अगर आप पॉलिटैक्निक की तैयारी कर रहे है या फिर करना चाहते है तब आपको पॉलिटैक्निक के सिलैबस के बारे मे जानकारी होना बहुत जरूरी है. तो चलिये आइये जानते है कि 10th और 12th का अलग-अलग syllabus क्या है.
After 10th Polytechnic Syllabus
अगर आप 10th के बाद पॉलिटैक्निक करना चाहते है तो आपको Science, Social Science, Mathmetics, General Knowledge, English, Hindi के subjects से संबन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे.
After 12th Polytechnic Syllabus
12th के बाद polytechnic करने के लिए आपके पास Physics, Chemistry, Biology, Mathmetics के विषय आपके पास होने चाहिए. और यहीं polytechnic entrance exam 2021 मे आपसे पूछा जाएगा.
पॉलिटैक्निक एक्जाम लिस्ट (Top polytechnic entrance exams list 2021 in india)
भारत के टॉप पॉलिटैक्निक एंट्रैन्स एक्जाम (top polytechnic entrance exams list 2021) कौनसे है. क्योकि अगर आप किसी अन्य स्टेट से संबंध रखते है तो आपको अपने स्टेट मे होने वाले एंट्रैन्स एक्जाम के बारे मे इस लिस्ट से पता चल जाएगा.
State Name | Polytechnic Exam |
---|---|
Andhra Pradesh | AP POLYCET, AP DEECET |
Bihar | DCECE |
Telangna | TS POLYCET, TS DEECET |
Chattisgarh | CG PPT |
Delhi | CET Delhi |
Goa | Goa Polytechnic |
Jammu & kashmir | JKPET |
Gujarat | Gujarat Polytechnic |
Jharkhand | PECE |
Kerala | Kerala Polytechnic |
Madhya Pradesh | MP PPT |
West Bengal | JEXPO |
Uttar Pradesh | JEECUP |
Karnataka | DCET Karnataka |
Haryana | Haryana Polytechnic DET |
Top Polytechnic colleges
भारत के टॉप पॉलिटैक्निक कॉलेज (Top polytechnic college list 2021) कौनसे है. क्योकि पॉलिटैक्निक आप कहीं से भी कर सकते है लेकिन अगर आपका कॉलेज अच्छा नही है तो आपको उसमे उस कोर्स के बारे मे अच्छे से सिखाया नही जाता है. आपको उसमे practical knowledge नही दी जाती है जोकि बहुत जरूरी है. इसी के साथ आपको उस कॉलेज मे अच्छा placement नही मिलता है.
इसलिए एक अच्छा polytechnic college चुनना बहुत जरूरी है. आपको कुछ अच्छे colleges के बारे मे हम बताने जा रहे आप अपने स्टेट के अनुसार चुन सकते है.
- Government Polytechnic Mumbai
- V.P.M.S Polytechnic college Thane
- Anjuman Polytechnic college Nagpur
- Polytechnic college, Kanpur
- Polytechnic college, Lucknow
- Government Polytechnic, Gorakhpur
- Polytechnic Mainpuri
- Polytechnic Moradabad
- Mawatiya Govt Girls Polytechnic college, Badalpur
- Anar Devi Khandelwal Mahila Polytechnic, Mathura
Polytechnic college fees
पॉलिटैक्निक कॉलेज की फीस कितनी है (Polytechnic ki fees kitni hai?). हम अक्सर किसी भी कॉलेज या कोई काम करने से पहले अपने बजेट के बारे मे एक बार जरूर सोचते है. अगर आपको किसी गवर्नमेंट कॉलेज मे एड्मिशन मिल जाता है तो आपको सिर्फ 10 से 15 हज़ार ही देने होते है. लेकिन अगर किसी प्राइवेट कॉलेज मे एड्मिशन लेते है तो इसकी fees 30 हज़ार से 50 हज़ार तक हो सकती है.
Polytechnic कैसे करें ( How to do polytechnic?)
पॉलिटैक्निक कैसे करें (Polytechnic kaise karen? ) इसका procedure क्या है. तो हम आपको बता दे कि आपको सबसे पहले अपने स्टेट मे होने वाले Polytechnic entrance exam 2021 का पता होना चाहिए. अगर आप उत्तर प्रदेश (UP) मे रहते है. तो यहाँ पर JEECUP 2021 exam होता है जिसकी मदद से आप up के किसी भी पॉलिटैक्निक कॉलेज मे एड्मिशन ले सकते है.
अप्लाई करने के बाद आपको परीक्षा देनी पड़ती है जिसमे 10वीं या 12वीं के आधार पर आपसे सबाल पूछे जाते है. उसमे आप अगर अच्छे नंबर ले आते है तो आपको यूपी का बढ़िया गवर्नमेंट पॉलिटैक्निक कॉलेज मे अपनी मनपसंद स्ट्रीम के साथ एड्मिशन मिल जाता है. यहीं आपके अगर अच्छे नंबर नही आते है तो भी कुछ प्राइवेट या कुछ नए Government Polytechnic college counselling मे आपको मिल जाते है.
उस कॉलेज से 3 साल पॉलिटैक्निक डिप्लोमा करने के बाद आपको Diploma Certificate दे दिया जाता है. इसके बाद आप उस polytechnic certificate की मदद से कहीं किसी भी प्राइवेट कंपनी मे नौकरी कर सकते है. इसी के साथ आप चाहे तो किसी govt job मे इसे लगा सकते है.
पॉलिटैक्निक करने के फायेदे (Polytechnic karne ka fayada)
पॉलिटैक्निक करने के क्या फायेदे है (What are benifits of polytechnics?). यह सबाल काफी सारे स्टूडेंट्स के मन मे होता है. पॉलिटैक्निक करने के आपको क्या फायेदे हो सकते है. तो चलिये आइये जान लेते है.
बजट कोर्स: पॉलिटैक्निक एक बजट के अनुसार का एक कोर्स है जिसमे आप कम पैसे मे टेक्निकल डिप्लोमा इंजीन्यरिंग कोर्स कर सकते है. वहीं आप अगर B.tech इंजीन्यरिंग करते है तो आपके लिए करीब मिनिमम 5 से 6 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
प्राइवेट जॉब: आप पॉलिटैक्निक करने के बाद आप कहीं भी जूनियर इंजीनियर के पद के लिए अप्लाई कर सकते है.
सरकारी नौकरी: 3 साल पॉलिटैक्निक डिप्लोमा करने के बाद आप गवर्नमेंट जॉब्स जैसे लोको पायलट, Technician, workshop job इत्यादि के लिए भी अप्लाई कर सकते हो.
उच्च शिक्षा: पॉलिटैक्निक करने के बाद आप चाहे तो B. tech कर सकते है. जो पॉलिटैक्निक करने के बाद सिर्फ तीन साल का ही रह जाता है. यानि आप अगर B.tech मे एड्मिशन लेते है तो सीधे 2nd year मे आपको एड्मिशन मिलता है.
अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स
अगर आप पॉलिटैक्निक करने की सोच रहे है या फिर पॉलिटैक्निक के लिए अप्लाई करन चाहते है. तो आपके पास कुछ निम्न कागज (Documents) होने आवश्यक है.
- Aadhar Card/ Pan Card
- Passport size photograph
- 10th/12th marksheet
- Signature
JEECUP 2021 के लिए अप्लाई कैसे करें (How to apply for jeecup?)
Joint entrance examination Counsil Uttar Pradesh (JEECUP) मे अप्लाई कैसे करें (how to apply for JEECUP?). हम यहाँ पर JEECUP 2021 के apply करने के procedure के बारे मे बताने जा रहे है. ठीक इसी प्रकार का अन्य स्टेट का procedure है. चलिये JEECUP के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें के इन स्टेप्स के बारे मे जान लेते है.
- सबसे पहले आपको https://jeecup.nic.in पर जाना है.
- click application form>>new registration पर जाकर बेसिक डिटेल्स जैसे name, email, dob, Mobile no, भर लेना है.
- उसके बाद चाहे तो सारे instruction को एक बार पढ़ लेना है.
- उसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म मे जाकर personal details,course, parent’s details भर लेना है.
- अब इसके बाद “proceed” बटन पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपको अपना Scan Photo, Scan Signature अपलोड करना देना है.
- अब आपको “pay examination fee” पर जाकर fee details भर देना है.
- इसके बाद “online mode जैसे credit card, netbanking, debit card” या फिर ऑफलाइन चालान के जरीय fees pay कर देना है.
- इसके बाद submit button पर क्लिक करना है और application का print out निकाल लेना है.
Polytechnic FAQs
उत्तर: पॉलिटैक्निक 3 साल का इंजीन्यरिंग डिप्लोमा है जिसको कंप्लीट करने के बाद आप जूनियर इंजीनियर बन जाते है.
उत्तर: पॉलिटैक्निक मे अपनी स्ट्रीम के अनुसार जैसे mechanical, electrical, civil, architecture इत्यादि के विषय मे practical knowledge हासिल करते है.
उत्तर: नही ऐसा नही है, पॉलिटैक्निक के काफी सारे अवसर आपको मिलते है. पॉलिटैक्निक कंप्लीट करने के आप प्राइवेट जॉब कर सकते है उसके बाद चाहे तो गवर्नमेंट मे भी जा सकते है.
उत्तर: नही, पॉलिटैक्निक 3 साल का इंजीन्यरिंग डिप्लोमा है जिसमे आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है. इसके बाद आप चाहे तो B.Tech कर सकते है.
उत्तर: वैसे दोनों ही कोर्स बहेतर है अगर आपके पास समय है तो आप पॉलिटैक्निक की ओर जा सकते है. लेकिन अगर आपके पास समय नही है तो आपको ITI course के बारे मे सोचना चाहिए.
आज हमने क्या सीखा
आज हमने यहाँ पर polytechnic के विषय मे विस्तार से जाना और बताया polytechnic kya hai, kaise karen? इसी के साथ हमने polytechnic karne ke fayede क्या है. और क्या आपको polytechnic करना चाहिए. इसी के साथ हमने आपको बताया polytechnic college की fees कितनी होती है. इसी के साथ हमने Polytechnic के लिए online अप्लाई कैसे करें ये भी बताया.
पॉलिटैक्निक एक 3 साल का engineering diploma है जोकि बिलकुल B.tech के समान है आप चाहे तो Polytechnic करने के बाद B.tech कर सकते है जोकि polytechnic करने के बाद सिर्फ 3 साल का ही रह जाता है.
उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी अगर आपके मन किसी तरह का सबाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है. आप आपसे जल्द ही संपर्क करने की कोशिश करेंगे.
yyou are actfually a excellentt webmaster. Thhe sie loading velopcity is incredible.
It kkind of feels that you’re doing aany distinctive trick.
Also, Thee contednts are masterpiece. you’ve done a great process oon thiss topic!