आजकल Ppt बनाना बहुत जरूरी हो गया है अगर किसी कंपनी मे काम करते है किसी कॉलेज मे पढ़ाई कर रहे है तो आपको Ppt Kya Hai, Ppt Full Form In Hindi क्या है जरूर पता होना चाहिए क्योकि आप किसी भी Professional जगह काम कर रहे है तो आपको इसकी जरूरत पड़नी ही है.
तो आज हम Ppt Kya Hai, Ppt कैसे तैयार करें, इसमे विडियो और औडियो Effect Transitions कैसे डाले आज इस आर्टिक्ल मे सब अच्छे से जानने वाले है.
PPT full form in hindi
Ppt Full Form “Powerpoint Presentation” होती है जिसे हम हिन्दी मे Powerpoint प्रस्तुत करना कहते है या हम कहे किसी चीज़ को लोगो के सामने दर्शाना या प्रस्तुत करना होता है.
Powerpoint की मदद से हम किसी चीज़ को समझाने की कोशिश करते है या अपने Model को बताने की कोशिश करते है इसके लिए Mircrosoft Powerpoint Software का इस्तेमाल करते है.
PPT क्या है – what is ppt?
Ppt जिसे हम Powerpoint Presentation कहते है. यह एक प्रकार का Software होता है जिसकी मदद से हम Slides बनाते है जिसमे कुछ Images, Chart, Shape, Clipart Images, Png, Transitions Effects, Audio, Smartart, Wordart, Video, Animation इत्यादि होते है जिसकी मदद से हम किसी Model को प्रॉजेक्टर द्वारा समझाते है.
इसके लिए Microsoft Powerpoint Software का इस्तेमाल किया जाता है या हम इसे अपने Android Mobile मे Application Download कर सकते है जिसकी मदद से हम बहुत आसानी से कोई भी प्रेजेंटेशन बना सकते है.
PPT mobile मे कैसे बनाए?
अगर आप एक स्टूडेंट हो और आपके पास इतना पैसा नही है की कम्प्युटर ले सके और आप सर्च कर रहे हो How To Make Ppt On Mobile तो आप बहुत आसानी से पीपीटी मोबाइल मे बना सकते है.
Powerpoint Presentation को मोबाइल मे बनाना बहुत आसान होता है इसको हम आपको ऐसे Text मे लिखकर नही समझा सकते है इसके लिए आप इस Youtube Video को देखे जिसकी मदद से आप हर एक चीज़ बहुत आसानी से समझ जाएंगे.
- यहाँ पर सबसे पहले Microsoft Powerpoint Application यहाँ से डाइरैक्ट क्लिक करके या फिर Online Play Store पर जाकर Download कर लेना है.
- पावरपोईंट एप्लिकेशन Install होने के बाद उसको Open करके Mobile No या Email Id डालकर Registered कर लेना है.
- इसके बाद का प्रोसैस आप विडियो मे समझे.
Computer Ppt कैसे बनाए?
आपने Ppt Full Form In Computer तो समझ लिया लेकिन आपको नही मालूम की आपको कम्प्युटर पर पीपीटी कैसे बनाना है तो आज हम Process को Step By Step समझने वाले है.
इसके लिए आपके पास सबसे पहले Microsoft Powerpoint Software होना चाहिए इसके बिना आपका काम बिलकुल नही चलेगा MS Powerpoint मे आपको कुछ चीजे फ्री मे मिलती है और Full Version के लिए आपको पैसा देना पड़ता है.
पावरपोईंट के प्रोसैस को ऐसे समझाना थोड़ा मुसकिल है इसलिए हम यहाँ पर एक विडियो के माध्यम से समझाने की कोशिश करते है और How To Make Ppt On Computer Step By Step Process समझते है.
निष्कर्ष- Conclusion
आज हमने Ppt Kya Hai, Ppt Full Form In Hindi के विषय मे विस्तार से समझ इसी के साथ हमने जाना Mobile और कम्प्युटर से Ppt कैसे बनाए और इसके Process को Step By Step समझा ताकि हमे प्रेजेंटेशन बनाने मे किसी प्रकार की दिक्कत न हो.
अगर आपका कहीं पर भी सबाल है तो आप हमसे ऑनलाइन Comment करके पूछ सकते है हमारी टीम आपसे जल्द संपर्क करेगी.
ये भी पढे…
किसी लड़की से हम xoxo कब कहते है- xoxo meaning in hindi
RIP क्या होता है – RIP means in hindi
MNC क्या होती है – MNC Full form in hindi