Refurbished phones क्या होते है, refurbished meaning in hindi, refurbished meaning in english, not refurbished meaning in hindi का क्या मतलब है? क्या refurbished phones या laptops खरीदना ठीक है और क्या refurbished समान सस्ता होता है आइये जानते है refurbished समान क्या होता है.
आजकल ऑनलाइन का जमाना आ गया है सारी चीजे अब online आप खरीद सकते है क्योकि यहाँ पर आपको price Comparision मिल जाता है लेकिन ऑफलाइन मे ऐसा नही होता है कि वो चीज़ आपको सस्ती मिल जाये. कई बार हमारे पास इतना budget नही होता है कि हम नई चीज़ खरीद पाये.
इसलिए हम कोशिश करते है कि अगर कोई second hand समान सही rate पर औरअच्छी quality मे बढ़िया product मिल जाये जो किसी व्यक्ति ने बहुत जायेदा उपयोग न किया हो क्योकि कई बार काफी लोग सोचते है कि ये वाली चीज़ मे मज़ा नही आ रहा है चलो यार latest वाली खरीद लेते है.
चलिये हम refurbished products जैसे refurbished phones, refurbished laptops, refurbished smart android led tv इत्यादि के बारे मे हम detail मे समझ लेते है कि refurbished ka meaning hindi me kya hai.
Refurbished क्या होता है- Refurbished meaning in hindi
Refurbished products second hand समान की तरह ही होते है लेकिन ये second hand products से काफी बहेतर होते है ये बिलकुल आपको नए सामान की तरह ही मिलते है और इनका price बहुत कम होता है. Refurbished products कई तरह की क्वालिटी मे आपको मिल जाते है जैसे Grade A, Grade B, Grade c, Grade D etc.
हम एक उधारण लेके इसको समझने की कोशिश करते है मान लीजिये आपने एक Mobile phone खरीदा उसे कुछ दिन चलाने के बाद उसमे किसी तरह की खराबी आ गई या फिर आपने कुछ दिन चलाने के बाद एक नया फोन लेने के बारे मे सोचा और आपने अपने phone को exchange offer मे change कर दिया.
ऐसे phones को कंपनियाँ फिर से repair करके यानि उसमे छोटे-मोटे dent और rashes को ठीक करके sell करने के लिए online अपनी sites पर बहुत ही कम price पर डाल देती है ऐसे समान को हम refurbished product कहते है.
Refurbished Meaning in english
refurbished का hindi मे मतलब आपने समझ की कोई सामान जो किसी मामूली खराबी के कारण कंपनी को वापस कर दिया जाता है और कंपनी उसको repair करके उसकी scraches को मिटाकर फिर से sell करने के लिए website पर डाल देते है. refurbished product किसी भी second hand product से काफी बड़िया होता है.
Refurbished meaning in English – Refurbished always better than second hand product
नोट:- Refurbished सामान खरीदने से पहले ये जान लेना आवश्यक है कि किस प्रकार की साइट से product खरीद रहे है. आगे हम कुछ refurbished product selling certified sites के बारे मे आगे जानकारी लेने वाले है.
Refurbished Mobile means in hindi
Refurbished mobiles phones क्या होते है या refurbished phones किसे कहते है? ये सबाल आपके मन मे जरूर आया होगा क्योकि कई बार आप online shopping करते है तो आपको Refurbished phones अक्सर देखने को मिल जाते है.
Refurbished phones वे phones होते है जो किसी छोटी-मोटी खराबी के कारण कंपनी को वापस कर दिये जाते है और कंपनी उनको repair करती है उसके बाद testing checking करती है और जब mobile को fully टेस्ट कर लिया जाता है. तब उनको सेल कर दिया जाता है इन्हे ही हम certified refurbished phones होते है.
Refurbished means in hindi – नवीनीकरण करना, नया जैसा, एकदम नया, सजावट करना
Refurbished mobile warranty period
अब आप लोग कहोगे कि Refurbished phone/ laptop खरीदने से अच्छा है कि हम थोड़े जायेदा पैसे डालकर new phone ही खरीद लेंगे जिसमे हमको warranty भी मिलेगी.
सही बात है लेकिन हम आपको बता दे Refurbished phone पर भी आपको 6 माह की warranty दी जाती है ताकि अगर आपके फोन मे कोई दिक्कत आती है तो आप service center जाकर सही करा सकते है. वही अगर आपने कोई second hand phone खरीदा किसी भी व्यक्ति से उसकी कोई Guaranty या warranty आपको नही मिलती है.
Refurbished Grading quality
Refurbished phones को check करने के बाद कंपनी उन phones को कुछ grade देती है जिससे ये पक्का होता है कि phone कितना अच्छा है चलिये phones की grading quality के बारे मे एक एक करके बात कर लेते है.
- Grade A – इसमे वो मोबाइल आते है जो बिल्कुल नए जैसे है.
- Grade B – इसमे वो phones आते है जिसमे थोड़ा बहुत खरोच या निशान होते है.
- Grade c – इसमे वो phones आते है जो थोड़े जायेदा समय तक उपयोग किए गए हो.
- Grade D – ये वो phones होते है बिल्कुल आपको second hand phones की तरह दिखाई देंगे.
Refurbished phones खरीदने के क्या फायदे है?
Refurbished फोन के कई फायदे हो सकते है चलिये इनके बारे मे एक-एक करके बात करते है.
- सबसे पहले refurbished phones बहुत ही सस्ते price मे आपको एकदम नए phones जैसे आपको मिल जाते है.
- चूकी मैंने आपसे कहा की ये बिल्कुल नए phone जैसे होते है तो नए फोन की तरह इसमे warranty भी मिलती है.
- आप apple के phones को भी बहुत कम पैसे मे खरीद सकते है.
- रेफर्बिशेड phones को आप पसंद ना आने पर वापस कर सकते है जबकि पुराने फोन खरीदने पर ऐसा नही होता है.
Refurbished phone खरीदने के क्या नुकसान है?
refurbished phones खरीदने के क्या नुकसान हो सकते है आइए जान लेते है.
- refurbished phone मे कई बार केवल आपको फोन ही दिया जाता है कुछ महत्वपूर्ण accessories जैसे चार्जर, earphone इत्यादि सामान साथ नही मिलता है.
- कई बार फोन को original packing मे नही भेजा जाता है साधारण बॉक्स मे ही इसको pack करा दिया जाता है.
- कई बार refurbished फोन खराब भी होते है लेकिन ऐसा बहुत ही कम chances है.
Refurbished phone खरीदने की सावधानियाँ
refurbished phones खरीदने से पहले आपको कुछ खास सावधानियाँ बरतनी है ताकि आप एक अच्छा refurbished product खरीद सके.
- सबसे पहले आपको एक trusted कंपनी के समान जैसे phones या laptops को ऑनलाइन खरीदने के लिए देखना है.
- आपको फोन की लौंचिंग डेट को चेक कर लेना है जायेदा पुराना फोन आपको नही खरीदना है.
- खरीदने से पहले उसकी warranty जैसे terms and conditions,return पॉलिसी के बारे मे अच्छे से जानकारी प्राप्त कर ले.
- फोन के software को जरूर चेक करे आरिजिनल है या third party software है अगर third party soft है तो फोन न खरीदे.
- इसी के साथ आपको किसी popular ecommerce site जैसे amazon, flipkart, 2gud,snapdeal इत्यादि जैसी sites से खरीदना है. किसी भी अन्य नई वैबसाइट से नही.
Refurbished phone FAQs की जानकारी
उत्तर:- वे फोन जिनको कंपनियाँ अच्छे से test करके quality certified कर देती है उन्हे हम certified refurbished phone कहते है.
उत्तर:- इसका मतलब ये कोई पुराना या second hand फोन नही है एकदम brand new है और आपको इसके साथ सबकुछ मिलने वाला है जो एक नए फोन मे मिलता है.
उत्तर:- Refurbished का Punjabi मे अर्थ ਨਵਿਆਇਆ होता है जिसको हम किसी चीज़ का नवीनीकरण करना भी कहते है.
ये भी पढे…
ncr full in hindi, ncr किसे कहा जाता है?
Google से अपना नाम कैसे पता करें?
full form of No क्या है जानिए country, chemistry और real life मे इसका मतलब?