आप शायद अगर कहीं किसी के मरने पर कब्रिस्तान गए हो तब अपने वहाँ पर RIP शब्द को जरूर देखा होगा तब आपको शायद RIP Means In Hindi मे समझ न आया हो या हो सकता है कि कहीं किसी कि मौत हो जाने पर अपने Social Media पर पोस्ट मे या फिर Comment Section मे कई जगह RIP लिखा हुआ जरूर देखा होगा.
अगर आपको भी Rip Meaning In Hindi या Rip Ka Full Form जानने के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे ताकि हम रिप से संबन्धित Rip Quotes इत्यादि के विषय मे भी सारी जानकारी दे पाये.
RIP का हिन्दी मे मतलब -RIP means in hindi
RIP Ka Full Form जानने से पहले हम ये जान लेना अवशयक कि आखिर हम Rip का इस्तेमाल कब करते है?
RIP Meaning In Hindi: जब किसी मरे हुये व्यक्ति की आत्मा की शांति के लिए हम भगवान से प्रार्थना करते है कि हे ईश्वर इस व्यक्ति की आत्मा को शांति प्रार्थना प्रदान करें तब हम RIP शब्द का प्रयोग करते है. यहाँ पर Rip का हिन्दी मे अर्थ “शांति से आराम करो” होता है.
यानि कोई व्यक्ति RIP कहकर उसकी आत्मा को कब्र मे शांति से आराम करने को कह रहा है.
RIP full form in hindi
RIP Ka Full Form: “Rest In Peace” होता है जिसका हिन्दी मे अर्थ “शांति से आराम करो” होता है यानि जब हम कभी Instagram, Facebook, Twitter जैसे सोश्ल मीडिया Plateform मे कमेंट या पोस्ट पर RIP कहने का मतलब उस व्यक्ति की आत्मा क शांति की कामना कर रहे है.
अब आपको शायद इसका यानि RIP Ka Hindi Arth समझ आया होगा और साथ ही हम कब इसका इस्तेमाल करते है ये भी समझ आया होगा. अगर अब आप किसी जगह RIP लिखा हुआ देखते है तो आप इसका मतलब समझ जाएंगे.
आजकल हर व्यक्ति Short Forms का इस्तेमाल करने लगा है कोई भी अपनी पूरी बात नही कहता है यानि Fullform मे नही करता है क्योकि सब सोश्ल मीडिया पर बहुत तेज़ी से लिखना पसंद करते है.
क्या हम RIP का प्रयोग किसी अन्य जगह कर सकते है?
आपके मन ये सबाल जरूर आया होगा कि क्या हम RIP Word कहीं अन्य जगह इस्तेमाल कर सकते है तो मै आपको सीधे जानकारी देना चाहेगे कि RIP शोक को प्रकट करने, किसी की म्रत्यु पर सदभावना प्रकट करने, किसी की आत्मा की शांति की कामना करने के लिए, हम RIP जैसे शोक शब्द का उपयोग करते है.
अगर आप RIP यानि Rest In Peace का उपयोग करते है तो कोई भी व्यक्ति आपसे रुष्ट हो जाएगा या फिर हम कहें आपसे गुस्सा हो जाएगा इसलिए आपको इसका प्रयोग ठीक जगह करना है.
अगर आपको भी ऐसे ही किसी का शोक जाताना है तो आप RIP Quotes का इस्तेमाल कर सकते है आप ये अलग-अलग व्यक्तिओ के अलग Rip Quotes In Hindi जैसे- Rip Quotes For Brother, Rip Quotes For Friend, Rip Quotes For Uncle का इस्तेमाल Images Download करके कर सकते है.
निष्कर्ष – Conclusion
आज हमने RIP Means In Hindi या Rip Meaning के विषय मे समझा ताकि अगर आपको कहीं Rip दिखाई दे जाये तो आपको इसका मतलब पता होना चाहिए इसी के साथ हमने जाना RIP Full Form: Rest In Peace होती है और इसके हिन्दी मे अर्थ “शांति से आराम करो” होता है.
ये भी पढे…
Opd Department Meaning In Hindi- Opd Full Form क्या होती है?
Wifi Full Form In Hindi – Wifi के विषय मे सम्पूर्ण जानकारी?
Ott Plateforms क्या होते है – Top Ott Plateforms कौनसे है?
Computer Adca Full Form In Hindi – Adca Course कैसे करें?