भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कहाँ है और कब बना | World Largest Cricket Stadium

भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम: हम सभी को क्रिकेट खेलना और देखना बहुत पसंद है इसलिए क्रिकेट से जुड़ी हर खबर हमारे लिए बहुत जरूरी है. हम क्रिकेट से जुड़ी सारी जानकारी के बारे मे जानना चाहते है. अब तक भारत मे कई सारे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मौजूद है लेकिन अब दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भारत मे बनाकर तैयार हो चुका है.

अब तक दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के melbourne शहर मे बना हुआ था. जहां पर एक बार मे 1 लाख से ज्यादा दर्शक बैठकर क्रिकेट मैच का मज़ा ले सकते है. यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम हुआ करता था.

लेकिन अब इंडिया मे विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन गया है जिसमे ऑस्ट्रेलिया के स्टेडियम से भी ज्यादा लोग बैठकर क्रिकेट मैच का मज़ा ले पाएंगे. तो आज भारत के ही नही बल्कि विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम के विषय मे पूरी जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.

भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम कहाँ पर है? (India & worlds biggest stadium)

भारत और अब विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम इंडिया के गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर के मोटेरा इलाके मे बनाया गया है. विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम करीब 63 एकड़ मे तैयार किया गया है. और इसमे काफी सारे मैच खेले भी जा चुके है. इसका उदघाटन 24 फरवरी 2020 को राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रम्प के द्वारा किया गया था.

इस स्टेडियम को मोटेरा स्टेडियम,सरदार पटेल स्टेडियम और नरेंद्र मोदी स्टेडियम(वर्तमान नाम) के नाम से जाना जाता है. इस स्टेडियम को Sardar Vallbhbhai cricket stadium इसलिए कहते है क्योकि है Sardar Vallbhbhai cricket Enclave के अंदर स्थित है.

नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम
पूर्व नामसरदार वल्लभभाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम, मोटेरा स्टेडियम
मालिक गुजरात क्रिकेट संघ
क्षमता1,32,0000
क्षेत्रफल63 एकड़
निर्माण लागत800 करोड़
gujrat stadium overview

इतिहास (History of Narendra Modi Stadium)

मोटेरा स्टेडियम की नीव 1983 मे रखी गई थी और इसका निर्माण कार्य 1982 से 1983 के बीच हुआ था. इसके बाद कुछ matches खेले गए जिसके बाद 2006 मे इसका पुर्ननिर्माण किया गया. अब यह स्टेडियम बिल्कुल ऐसा ही चलता रहा है जिसके बाद 2015 मे सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम के विस्तार के विषय मे सोचा गया और दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम (sabse bada cricket stadium) बनाने के प्रस्ताव रखा गया.

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान मे भारत के प्रधानमंत्री ने विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम भारत मे बनाने का सपना देखा था. प्रधानमंत्री के इस सपने को जीसीए (गुजरात क्रिकेट संघ) अध्यक्ष अमित शाह ने आगे बढ़ाया और 2016 मे भूमि पूजन कर दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम बनाने की नीब रखी.

2016 मे इस स्टेडियम को पुर्ननिर्माण करने के उद्देशय से इसे पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया. हम आपको बता दे की जब इस स्टेडियम का निर्माण 1983 मे किया था तब 1983 से 2006 तक इसमे 45000 लोगो की बैठने की क्षमता थी.

इसके बाद इसका विस्तार किया गया 2006 से 2015 तक इसकी क्षमता बढ़ाकर 54000 कर दी गई और अब 2016 से अब 2021 मे दर्शको के बैठने की क्षमता बढ़ाकर 132000 (एक लाख बत्तीस हज़ार) कर दी गई है. जोकि दुनिया के सभी स्टेडियम से ज्यादा है.

इतना ही नही और भी कई सारी सुविधाओ को ध्यान मे रखकर इस स्टेडियम को तैयार किया है जिसके विषय मे हम आपको आगे बताएँगे.

स्टेडियम की खास सुबिधाए

  • स्टेडियम मे खास तीन प्रैक्टिस ग्राउंड,क्लब हाउस, ओलंपिक साइज़ का स्विमिंग पूल और इसी के साथ एक इंडोर क्रिकेट अकादेमी का निर्माण किया गया है.
  • स्टेडियम मे पार्किंग के लिए 4 हज़ार कार और 10 हज़ार दो पहिया वाहनो के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
  • स्टेडियम मे बाउंड्री का स्ट्रक्चर कुछ ऐसा बनाया गया है ताकि अगर कोई खिलाड़ी बाउंड्री मारे तो वहाँ बैठा हर दर्शक उस द्रश्य को देखकर आनंद ले पाये.
  • यहीं पर बढ़िया lighting की व्यवस्था के लिए पहली बार स्टेडियम मे एलईडी lights का इस्तेमाल किया गया है.
  • इसके साथ ही आने जाने के लिए अलग अलग द्वार दिये गए है.
  • स्टेडियम के पास ही मे मेट्रो लाइन को बिछाया गया है.
  • यहीं पर स्टेडियम मे 75 कॉर्पोरेट बॉक्स का निर्माण भी किया गया है.
  • स्टेडियम मे खिलाड़ियो के लिए चार ड्रेसिंग रूम है.

तो ये है दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की कुछ खास सुबिधाए है जो दुनिया के अन्य स्टेडियम से इसको बहेतर बनाती है.

मोटेरा स्टेडियम मे बारिश का पानी निकलने के लिए खास सुबिधा

अक्सर आपने देखा होगा की कई बार मौसम खराब हो जाता है तो बारिश की वजह से मैच को स्थगित कर दिया जाता है. या फिर कई बार ऐसा होता है की मैच मे delay किया जाता है. लेकिन नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम मे बारिश के पानी को निकालने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.

बारिश का सारा पानी आधे से एक घंटे मे पूरा पानी कैसे निकाला जाये यह खास व्यवस्था की गई है. जिससे मैच को जल्द से जल्द दुबारा शुरू किया जा सके.

स्टेडियम मे दर्ज़ किए गए विश्व रिकॉर्ड

हमने आपको बताया की नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे कई सारे रिकॉर्ड पहले भी तोड़े जा चुके है तब इसका नाम सरदार वल्लभभाई स्टेडियम हुआ करता था. चलिये इस स्टेडियम मे तोड़े गए कुछ विश्व रिकॉर्ड के विषय मे बात कर लेते है.

  • इस स्टेडियम मे सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट मे सबसे पहले 10 हज़ार रन पूरे किए थे.
  • सचिन तेंदुलकर ने अपने कैरियर का दोहरा शतक यहीं लगाया था.
  • कपिल देव ने रिचर्ड हेडली के सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड यही तोड़ा था.

एक तरफ विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यु ऑफ यूनिटी के लिए गुजरात जाना जाता था लेकिन अब एक और कीर्तिमान स्थापित हो गया. जोकि विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम(vishwa ka sabse bada cricket stadium) है.

भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

world largest cricket stadium

दुनिया के 5 सबसे बड़े स्टेडियम (TOP 5 largest Stadium)

स्टेडियम का नाम देशक्षमता
नरेंद्र मोदी स्टेडियमभारत 1,32,000
मेलबोर्न क्रिकेट स्टेडियमऑस्ट्रेलिया1,00024
एडेन गार्डेन्सभारत80,000
शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियमभारत65,400
पर्थ स्टेडियमऑस्ट्रेलिया61,266
top 5 world largest cricket stadium 2021
भारत के 10 सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम (Bharat ke sabse bade cricket stadium)
रैंकस्टेडियम का नामजगहक्षमता
1.नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियमगुजरात(मोटेरा)1,32,000
2.एडेन गार्डेन्सकोलकाता80,000
3.शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियमरायपुर65,400
4.राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियमहैदराबाद55,000
5.ग्रीनफ़ील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियमतिरुअंतपुरम55,000
6.एमए. चिदमवरम स्टेडियम चेन्नई50,000
7.JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियमरांची50,000
8.भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई एकन क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ50,000
9.विदरभा क्रिकेट स्टेडियमनागपुर45,000
10.बाराबती क्रिकेट स्टेडियमcuttak45,000
top 10 india’s largest cricket stadium

ये कुछ भारत के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की लिस्ट है जिनके बारे मे आप मे से कुछ लोग जानते ही होंगे. अभी कुछ स्टेडियम ऐसे भी है जिनपर अभी काम चल रहा है. बहुत ही जल्द भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम जयपुर मे बनने वाला है.

भारत मे कुल कितने अनराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है? (total international stadium in india)

आपको जानकार यह हैरानी होगी कि भारत मे दुनिया के सबसे ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम वाला देश है. अब तक इंग्लैंड मे सबसे ज्यादा क्रिकेट स्टेडियम 23 थे लेकिन अब भारत मे इंग्लैंड से भी ज्यादा 52 इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है.

यानि इंग्लैंड से 29 ज्यादा क्रिकेट स्टेडियम भारत मे है. अब भारत मे सबसे बड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है सबसे ज्यादा क्रिकेट स्टेडियम भारत मे ही है. और दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भी भारत मे ही है जिसका नाम नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम है.

अगर आप भारत के सभी क्रिकेट स्टेडियम की लिस्ट को देखना चाहते है तो आप wikipedia.org/list_of_cricket_ground_with_capacity के इस आर्टिक्ल को पढ़ सकते है.

महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQs)

प्रश्न01: भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम कहाँ है?

उत्तर: भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम गुजरात के अहमदाबाद के मोटेरा इलाके मे स्थित है?

प्रश्न02: भारत के सबसे बड़े स्टेडियम का नाम क्या है?

उत्तर: भारत के सबसे बड़े स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम है जिसका पूर्व नाम सरदार वल्लभभाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम हुआ करता था.

प्रश्न03. विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम का क्षेत्रफल क्या है?

उत्तर: विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम 63 एकड़ जमीन पर बनाया गया है.

प्रश्न04: विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम कहाँ पर स्थित है?

उत्तर: विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम भारत मे स्थित है.

प्रश्न05: विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम मे कितने लोग बैठ सकते है?

उत्तर : विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम जोकि भारत मे बना हुआ है, मे दर्शको की बैठने की क्षमता एक लाख बत्तीस हज़ार (1,32,000) है.

आज हमने सीखा

आज हमने इस पोस्ट मे भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कौनसा है (Bharat ka sabse bada cricket stadium kaunsa hai) के विषय मे विस्तार से जानकारी प्राप्त की. हम आपको फिर से बताना चाहेगे की नरेंद्र मोदी स्टेडियम भारत का ही नही बल्कि विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है (vishwa ka sabse bada cricket stadium).

इसमे एक बार मे करीब एक लाख 32 हज़ार लोग बैठ सकते है जोकि ऑस्ट्रेलिया के melbourne stadium से भी ज्यादा है. ऑस्ट्रेलिया के स्टेडियम मे करीब एक लाख दस हज़ार लोग बैठ सकते है.

इतना ही नही इस स्टेडियम मे अन्य कई सुबिधाए जैसे swimming pool, club house, practice ground,led lights, huge parking area इत्यादि तमाम सुबीधाओ से लेस है.

हमे आशा है की आपको यह पोस्ट पढ़कर काफी अच्छा लगा होगा अगर आपके मन मे कोई सबाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है. अगर आपको भी computer , इंटरनेट, एप्स,फ़ाइनेंस, फुल्ल्फ़ोर्म से संबन्धित जानकारी पढ़ना पसंद है तो आप हमारी वैबसाइट को फॉलो और शेयर कर सकते है.

ये भी पढे…

cng क्या है प्राइस,उपयोग,cng kit price के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी.

जियो फोन मे हिन्दी मे मैसेज टाइप कैसे करें?

जियो फोन मे हॉटस्पॉट कैस चलाये पूरी जानकारी?

किसी के नाम पर कितनी जमीन है कैसे पता करें?

ऑनलाइन घर बैठे पुलिस थाने मे FIR कैसे कराये?

Leave a Reply

Your email address will not be published.