SBI क्या है, Sbi Services, full form,History के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी

एसबीआई क्या है, एसबीआई का फुल्ल फॉर्म, एसबीआई सर्विसेस क्या है, एसबीआई की कुल संपत्ति कितनी है, एसबीआई हिस्टरी क्या है. ( SBI kya hai, SBI full form in hindi, what are sbi services?, total wealth of sbi?, SBI History in hindi ).

आपने एसबीआई SBI के बारे मे तो जानते ही होगे हो सकता है आपका खाता SBI bank मे हो भी और आपके शहर मे इसकी ब्रांच भी हो लेकिन हो सकता है आपको SBI ka full form शायद आपको न मालूम हो.

आज हम यहाँ sbi full form और इसी के sbi की history के विषय मे जानने का प्रयास करेंगे कि SBI की शुरुआत कैसे हुई कैसे SBI का नाम पड़ा और कैसे ये world की top 50 banks मे से एक है.

SBI के विषय मे सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.

SBI का फुल्ल फॉर्म [ SBI full form in hindi ]

SBI ka full form- “State Bank of India” होता है जिसको हम हिन्दी मे भारतीय राजकीय बैंक भी कहते है. यह world की top 50 banks की लिस्ट मे rank करती है और यह भारत की सबसे बड़ी बैंको मे एक bank है. यह बैंक पूरी तरह से गवर्नमेंट बॉडी है जिसमे भारत सरकार के सबसे ज्यादा share 61.78% है.

SBI full form in english – STATE BANK OF INDIA

SBI full form in hindi – भारतीय राजकीय बैंक

SBI kya hai [ SBI full history ]

SBI दुनिया की सबसे बड़ी बैंको मे से एक है एसबीआई को 1 july 1955 मे संसद ACT के तहत स्थापित किया गया अभी हाल ही 2020 मे दिनेश कुमार खारा को State Bank of India का नया chairman बनाया गया.

SBI एक Govt bank है इसलिए SBI मे 62% share भारत सरकार के है ये बैंक सिर्फ भारत तक ही सीमित नही है लगभग 30 से जायेदा देश मे 200 से भी जायेदा SBI के office है. इस bank की 2017 की रिपोर्ट के अनुसार 500 Billion डॉलर से भी जायेदा SBI की कीमत है.

1 July 1955 से पहले इस बैंक का नाम Imperial bank of india था जोकि बाद मे बदलकर State bank of india रख दिया गया. एसबीआई की पूरे भारत मे 25000 शाखाये और 6000 से ज्यादा ATM की सेवाए अपने कस्टमर को देती है. इसी के साथ 30 से अधिक देशो मे इसके 200 से ज्यादा कार्यालय है. इसी के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे 210000 से कर्मचारी काम करते है.

Imperial bank of india का इतिहास: बैंक ऑफ बंगाल, बैंक ऑफ मद्रास और बैंक ऑफ बॉम्बे ये तीनों बैंकस को पहले अलग अलग बैंको के रूप मे जाना जाता था. फिर गाँव मे विकास और जनजीवन को लाभ पहुंचाने की योजना के कारण बाद मे ये बैंक 27 जनवरी 1921 को imperial bank of india के नाम से जाना जाने लगा.

एसबीआई की कुल संपत्ति ( SBI total wealth )

एसबीआई एक बहुत बड़ी बैंक है जहां हमने आपको बताया की ये दुनिया टॉप 50 बैंकस मे रैंक करती है. वहीं SBI bank की कुल संपत्ति 34,45,121 करोड़ रुपये है. हम आपको बताना चाहेंगे की यह एसबीआई की कुल संपत्ति 2017 के आंकड़ो के अनुसार है. अभी वर्तमान 2021 मे यह बढ़ या घट भी सकती है. इसलिए हम आगे इस आंकड़े को जल्द ही अपडेट कर देंगे.

अगर आपको नही मालूम कि बैंक मे Current Account और CIF Number क्या होता है तो आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ सकते है.

बैंक का नाम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
पुराना नाम इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया
मुख्यालय मुंबई
अध्यक्ष (चेयरमेंन)दिनेश कुमार खारा (7 अक्टूबर 2020 से)
उत्पादऋण, बचत, इन्शुरेंस बीमा, क्रेडिट कार्ड, चालू खाता, निवेश
कुल संपत्ति34,45,121 करोड़
अधिकारिक वैबसाइटhttps://bank.sbi/
sbi information

SBI Services

हमने एसबीआई की history के बारे मे जान लिया की कैसे ये बैंक स्थापित हुई अब ये जान लेते है ये अपने SBI Customer service क्या-क्या है चलिये जान लेते है.

>Personal banking

>International banking

>NRI services

>Corporate banking

>gricultural /Rural

>Internet Banking

>Finance & Insurance

>Consumer banking

>Investment Banking

>Private equity

>Credit Card

तो ये कुछ सर्विसेस है जो sbi अपने customer को प्रदान करती है. इसके अलावा भी बहुत सारी अन्य सर्विसेस एसबीआई द्वारा दी जाती है.

घर बैठे पैसे कैसे चेक करें?

आप चाहे तो घर बैठे जान सकते है कि आपके अकाउंट मे कितने पैसे है. अगर आपको नही मालूम है तो इसके कई सारे तरीके है जिनकी मदद से आप अपना अकाउंट बैलेन्स चेक कर सकते है. सबसे बड़िया बात ये है कि आप चाहे तो एटीएम की मदद से जान सकते है या फिर एटीएम आपके पास नही तो भी जान सकते है. तो चलिये आइये जान लेते है की आप कैसे घर बैठे ऑनलाइन बैंक बैलेन्स चेक कर सकते है.

SMS Banking: अगर आपका नंबर बैंक मे रजिस्टर है तो आप सिर्फ sms banking के जरीय घर बैठे अपना अकाउंट balance चेक कर सकते है. अकाउंट बैंक जानने के लिए आपको बस अपने मोबाइल पर “BAL” टाइप करके 09223766666 नंबर पर भेज देना है. बहुत ही जल्द आपको बैंक से आपका अकाउंट बैलेन्स सेंड कर दिया जाएगा.

Mini Statement: अगर आप अपने अकाउंट का mini statement जानना चाहते है. तो आपको अपने मोबाइल SMS खोलकर “MSTMT” टाइप करके 09223766666 नंबर पर भेज देना है. आपको थोड़ी देर SMS के द्वारा बैंक से मिनी स्टेटमेंट भेज दिया जाएगा.

ATM के द्वारा: अगर आपके पास एटीएम है तो आपके लिए अपना अकाउंट बैलेन्स जानना और भी आसान है. इसके लिए आपको कोई एक फ़ाइनेंस एप जैसे google pay, Phonepe, Paytm इत्यादि को डौन्लोड कर लेना है. इसके बाद नीचे दिये चरणों के पालन आपको करना है.

  • फ़ाइनेंस ऐप डौन्लोड करने के बाद आपको अपनी बैंक मे डाले गए नंबर द्वारा उस ऐप को signup कर लेना है।
  • इसके बाद add bank account मे जाने के बाद Add New Account पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद अपनी बैंक सिलैक्ट कर लेना है आपका अकाउंट उस app से जुड़ जाएगा.
  • अब आपको अपना एटीएम जोड़ने के लिए वहाँ add new debit card पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद debit card का नंबर उसकी expiry date और CVV को भरना है.
  • अब आपको add पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद balance enquiry पर क्लिक करना है और आपका बैलेन्स दिखाई दे जाएगा.

Note: यहाँ उपर अकाउंट मे बैलेन्स चेक करने का प्रोसैस Phonepe ऐप के माध्यम से बताया गया है. इसके अलावा अन्य ऐप मे भी आप यही तरीके से अकाउंट बैलेन्स चेक कर सकते है.

आज हमने सीखा

आज हमने sbi क्या है SBI full form in hindi, SBI history ये जाना है और इसी के साथ हमने ये देखा की SBI अनेक तरह की services जैसे internet banking, personal banking, और एटीएम से पैसे निकालने की सुबिधा आपको देती है. अगर आपको अपना अकाउंट बैलेन्स जानना है. तो आपको किसी बैंक जाने की जरूरत नही है आप आपने घर बैठे एटीएम या SMS Banking के जरिये कर सकते है.

यह पूरी तरह से गवर्नमेंट बॉडी है और एसबीआई मे आपका पैसा सुरक्षित रहता है. इसी के साथ अगर आप ऑनलाइन परचेस करते हो तो उसमे भी आपको कई बार SBI debit/Credit Card पर 10% का डिस्काउंट मिल जाता है. यह अन्य बैंको मे कई बार मिलता है या फिर नही भी मिलता है.

अगर आपको इस पोस्ट को लेकर किसी तरह की समस्या आ रही है या फिर आपके मन मे सबाल है. तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है हमारी टीम आपसे जल्द ही संपर्क करेगी.

अगर आपको भी computer, software internet , technology से संबन्धित जानकारी पढ़ना पसंद है तो हमारी वैबसाइट पर दी गई नोटिफ़िकेशन बैल को दवाकर हमारी वैबसाइट को follow कर सकते है ताकि हमारी आने वाली नई पोस्ट आप तक पहुच सके.

SBI FAQs
प्रश्न01: एसबीआई बैंक की स्थापना कब हुई?

उत्तर: एसबीआई बैंक की स्थापना 1 जुलाई 1955 को हुई.

प्रश्न02: एसबीआई का फुल्ल फॉर्म क्या है?

उत्तर: एसबीआई का फुल्ल फॉर्म स्टेट बैंक ऑफ इंडिया होता है जिसका हिन्दी मे भारतीय राजकीय बैंक के नाम से जाना जाता है.

प्रश्न03: एसबीआई का मालिक कौन है?

उत्तर: एसबीआई का मालिक भारत सरकार है क्योकि एसबीआई पूरी तरह से गवर्नमेंट बॉडी है.

प्रश्न04: भारतीय स्टेट बैंक का मुख्यालय कहाँ है?

उत्तर: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मुख्यालय कॉर्पोरेट सेंटर,मैडम कामा रोड मुंबई ( 400021 ) पर स्थित है.

प्रश्न05: भारतीय स्टेट बैंक का टोल फ्री नंबर क्या है?

उत्तर: स्टेट बैंक का टोल फ्री नंबर 1800 425 3800 है.

प्रश्न06: भारतीय स्टेट बैंक मे पैसा कैसे चेक करें?

उत्तर: भारतीय स्टेट बैंक मे आप sms banking के द्वारा, internet banking, atm के द्वारा टोल फ्री नंबर के द्वारा आप आसानी से अपना बैंक बैलेन्स चेक कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.