Shershaah full movie watch online: Shershaah जल्द ही आने वाली एक biographical film है जोकि परमवीर चक्र विजेता और आर्मी के कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है. इसके डाइरेक्टर विष्णुवर्धन और वहीं इसके co-producer karan johar है.
इस फिल्म के स्टार Sidharth Malhotra है जोकि डबल रोल मे दिखाये गए है वहीं kiara advaani ने Dimpal Cheema का रोल अदा किया है. यह फिल्म पूरी तरह से कार्गिल युद्ध पर आधारित है जिसमे vikram batra को प्रमुख पात्र माना गया है.
यह फिल्म Dharma Productions kaas entertainment द्वारा बनाई गई. यह फिल्म बनकर 2019 मे तैयार कर दी गई जहां शेरशाह मूवी 2020 मे release होने वाली लेकिन वही covid 19 के कारण यह फिल्म रिलीस न हो सकी.
आगे हम Shershaah full movie watch online कैसे करें, इसकी Shershaah next release date क्या है एक-एक करके सारी जानकारी प्राप्त करेंगे.
Shershaah full movie watch online 2021
शेरशाह मूवी पूरी तरह kargil war 1999 पर आधारित है जिसके सच्चे हीरो army captain Vikram Batra है जिनही की biography पर यह फिल्म बनाई गई.
विक्रम बत्रा ने बड़े गर्व के साथ यह कहा कि यातो “तिरंगा फहराके वापस आएंगे या फिर इसी तिरंगे से लपेटकर हमारा शरीर वापस आएगा” इसी कथन के कारण Vikram Batra बहुत अधिक प्रसिद्ध हुये. वहीं इनकी मौत 7 july 1999 को kargil मे बहादुरी से लड़ते हुए ये विजयगति को प्राप्त हुए.
वहीं shershaah vishnuvardhan की प्रथम directory film है जहां से विष्णुवर्धन ने अपने डाइरेक्टर career की शुरुआत की है.
Story
Shershaah movie की शुरुआत सिद्धार्थ मल्होत्रा की अबाज़ से शुरू होता है जोकि विक्रम बत्रा का रोल अदा कर रहे है. उन्होने इन फिल्म मे एक Armyman की life के बारे मे बताया है कि कैसे एक soldier दिन रात बार्डर पर रहकर देश की रक्षा मे लगा रहता है.
इस फिल्म मे यह दर्शाया गया है की एक आर्मी का आदमी सब धर्मो से बढ़कर अपने देश को प्रेम करता है. इस प्रकार के कुछ तथ्य फिल्म की शुरुआत मे बताए गए. इसके बाद Siddharth Malhotra को army की dressed मे दर्शाया जाता है. जहां पर वे kargil मे होते है इसी के साथ कुछ अन्य कलाकार भी इसके बाद दिखाये जाते है. और यहाँ kiara advaani को Dimpal cheema के रूप मे इनकी मंगेतर के रूप मे दिखाया जाता है.
इसके बाद हम सीधे कार्गिल युद्ध की बात करते है. भारत और पाकिस्तान की बीच यह युद्ध हुआ जिसमे एक तरफ भारत की सेना और दूसरी तरफ आतंकवादी थे.
और यही पर युद्ध लड़ते-लड़ते मेजर विक्रम बत्रा वीरगति को प्राप्त हुये. कुछ इस तरह से फिल्म की कहानी है.
Shershaah Movie Cast & Crew
Movie Name | Shershaah ( Biographical ) |
Director | Vishnuvardhan |
Starring By | Siddharth Malhotra, Kiaara Advani, Shiv Panditt |
Writer | Sandeep Srivastava |
Co produced by | Karan Johar |
Shershaah movie Release date & time
Shershaah movie पहले 3 july 2020 को रिलीस होने वाली थी जोकि कोरोना के कारण ऐसा न हो सका लेकिन अब एक साल बाद Shershaah 12 August 2021 को Amazon prime video के ott plateform पर release होने वाली है.
आगे हम आपको बताएँगे की आप कैसे shershaah full movie watch online कैसे करें. कैसे हम legal तरीके से shershaah movie देख सकते है और क्या कुछ लोग इसे illegal website पर online देखते है.
Shershaah Trailer
shershaah movie का trailer 25 जुलाई 2021 को amazon prime video के official youtube channel पर upload कर दिया गया आप जाकर वहाँ देख सकते है. इसी के साथ हमने नीचे shershaah trailer upload किया है आप यहाँ देख सकते है.
Shershaah Movie online कैसे देखें?
शेरशाह मूवी देखने के लिए आपके Amazon prime video का subscription होना चाहिए तभी आप इसे shershaah online watch कर पाएंगे. amazon prime video का सब्स्क्रिप्शन प्राइस करीब 129 रुपये एक महीने का होता है.
और अगर आप साल भर के लिए सब्स्क्रिप्शन लेना चाहते है तो आपको करीब 999 रुपये देने होंगे. सब्स्क्रिप्शन लेने के बाद आप चाहे तो movie की streaming भी देख सकते है.
Shershaah movie pirated site पर कैसे देखें?
कुछ pirated website जैस rdxhd movies, sdmoviepoint, bolly4u kim, filmywap, wordfree4u, tamilrockers, इत्यादि ऐसी तमाम वैबसाइट है जो online steaming और full movie watch online का सुबिधा एकदम फ्री मे देती है.
ये movies को रिलीस होने से पहले ही leak कर देते है जैसे कुछ मूवी sooryavanshi, mirzapur season 1 and season 2, aashram, इत्यादि ऐसी बहुत सारी movies और webseries रिलीस होने से पहले ही लीक कर देते है.
Note: किसी pirated website का इस्तेमाल करना खतरे से खाली नही है क्योकि वहाँ वाइरस हो सकता है या फिर cybersecurity द्वारा आप दंड के भागीदार भी हो सकते है. अतः हम आपसे यही कहेंगे की आप movies या webseries को देखने के लिए netflix,amazon prime जैसी ott plateform का प्रयोग आपको करना चाहिए.
हमे आशा है की आपको समझ आया होगा कि आप कैसे सही तरीके से shershaah full movie watch online कर सकते है. इसी के साथ हम यहाँ पर बहुत ही जल्द आपको बताएँगे कि आप कैसे shershaah full movie download 360p, 480p, 720p full hd version मे download कैसे करें.