Snapchat Error Code C14a kya hain: Snapchat के दीवाने आजकल सभी लोग है क्योकि Snapchat पर काफी सारे अच्छे features है जिसकी मदद से आप बहुत अच्छी फोटोस क्लिक कर सकते है आप अपने दिन भर की एक्टिविटी को अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है. अगर आप कहीं जाते है तो आपकी लोकेशन क्या है यह आपके दोस्त को पता चलता रहेगा इत्यादि.
लेकिन इस समय Snapchat मे एक Error Code C14a आ रहा है और यह Snapchat error क्या है ( Snapchat error kya hain? ) और इसे कैसे fix करना है यह अभी कंपनी की तरफ कुछ भी नही कहा गया है.
इस error की वजह से काफी लोगो का account ban हो रहा है इसके अलावा लोग अपना snapchat account login नही कर पा रहे है.
इसलिए आज की पोस्ट मे हम Snapchat Error Code C14a क्या है ( Snapchat Error Code C14a kya hain ), Snapchat error C14a fix कैसे करें ( Snapchat error C14a fix kaise karen? ) के विषय मे पूरी जानकारी प्राप्त करने वाले है.
Snapchat क्या है (Snapchat Kya hain?)
Snapchat एक American Multimedia Instant Messaging App है जोकि Snap Inc के द्वारा develope की गई है. इस कंपनी की शुरुआत वर्ष 2011 मे हुई थी. इस ऐप की खास बात यह है कि यहाँ पर send किए गए message short time के लिए होते है उसके बाद यह अपने आप अद्रश्य हो जाते है.
इसमे सेक्युर्टी का खास ध्यान रखा गया है ताकि मैसेज का misuse न कर सके. इस ऐप का size 85MB है और यह Android और IOS दोनों Operating System Users के उपलब्ध है.
Snapchat error C14a क्या हैं (Snapchat error kya hain)
Snapchat मे users को आजकल बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है Snapchat Error C14a की वजह से काफी लोगो का अकाउंट बंद हो गया. यहाँ पर ऐसा भी नही है कि लोग Spamming कर रहे थे नही ऐसा नही है. लेकिन फिर भी Snapchat की एक update आने के बाद बहुत से users का account ban हो चुका है.
इसके अलावा जिन लोगो का Snapchat Account चल भी रहा है लेकिन वे लोग Snapchat user account login error code C14a मिल रहा है या फिर front camera opening issue. इससे snapchat users काफी परेशान हो रहे है. इस problem को खत्म करने और वजह जानने के लिए लोग Snapchat Support का भी सहारा ले रहे है लेकिन वहाँ से भी कुछ खास response नही दिया जा रहा है.
Snapchat C14a Error आने का क्या कारण है?
Snapchat error code C14a अभी हाल ही आया error है इसलिए अभी इसका कुछ पता experts के द्वारा भी लगाया जा सका. लेकिन developers की माने तो यह एक snapchat temporary update हो सकती है जैसे ही कोई नही अपडेट आती है तो यह सब ठीक हो जाएगा.
Exeperts का ये भी मानना है कि यह server fault का कारण भी हो सकता है जिसकी वजह से ऐसा हो रहा हो. इसमे कोई डरने वाली बात नही है क्योकि अगर ऐसा fault है तो सभी अकाउंट वापस recover हो सकते है.
Snapchat Error code C14a को fix कैसे करें? (C14a Error Fix kaise karen )
C14a error को fix करने के लिए आप अपने Snapchat app cache memory को remove कर दे. इससे आपका database पूरी तरह साफ हो जाएगा और किसी तरह की कोई recent acitivity को नही show करेगा. Snapchat cache remove करने के निम्न निर्देशों का पालन करें.
- अपने Snapchat App को कुछ देर press करके रखना है.
- इसके बाद app info का icon आपको show करने लगेगा, उस पर क्लिक करें.
- इसके बाद storage पर क्लिक करना है.
- यहाँ पर आपको “clear cache” पर आपको क्लिक करना है.
- इसके बाद Snapchat Cache Clear हो जाएगी.
इतना सब करने के बाद Snapchat error code c14a ठीक हो सकता है लेकिन मान लो ऐसा करने पर भी आपका error ठीक नही होता है. तो ऐसे मे आपको अपने फोन मे install snapchat app ko “reinstall” करना है. ऐसा करने के बाद काफी हद तक संभावना है Error Code C14a ठीक हो जाये.
Error Code C14a fix न होने पर क्या करें?
Snapchat मे उपर दिया गया process follow करने के बाद भी ठीक ना होने पर आपको Snapchat New update आने का इंतज़ार करना है. Users काफी परेशान है तो snapchat की team इस C14a Error fix करने की जल्द ही कोशिश करेगी क्योकि बहुत लोगो ने इस error की report की है तो इसका उपाय बहुत ही जल्द मिलेगा.
नई अपडेट के आने के बाद इस errors को fix किया जाएगा और आप वैसे ही Snapchat का उपयोग कर पाएंगे.
आज आपने क्या सीखा
आज की पोस्ट मे Snapchat Error C14a क्या है (Snapchat error C14a kya hain ) और हम इस Error C14a को कैसे fix करें ( Error C14a kaise Fix karen ). Snapchat users ने twitter पर C14a issue के विषय मे report किया है. यह एक Bug हो सकता है इसका निस्तारण बहुत ही जल्द एक नई अपडेट मे किया जाएगा.
हमे आशा है कि आपको पोस्ट पढ़कर जानकारी मिली होगी अगर आपको लगता है कि इसमे किसी तरह की कोई जानकारी रह गई तो कृपया हमे जरूर बताए. हमारी टीम जल्द ही इसे update करेंगी.
Snapchat Error FAQs
उत्तर: Snapchat error c14a temporary update का कारण हो सकता है जिससे users के account ban हो रहे है इसको error fix करने के लिए आप उपर दिये गए प्रोसैस को फॉलो कर सकते है.
उत्तर: Snapchat Error Fix करने के लिए उपर दिये गए प्रोसैस को फॉलो करें.
उत्तर: हाँ काफी हद तक संभवना है कि आपका snapchat account recover हो जाएगा क्योकि यह एक प्रकार का Bug भी हो सकता है.
ये भी पढे…
सिम कार्ड का सिरियल नंबर कैसे पता करें?
व्हाट्सएप पर खुद से चैट कैसे करें?
Omegle पर free video chatting कैसे करें?
ऑनलाइन कोडिंग प्रैक्टिस कैसे करें