subsidy क्या है subsidy कब प्रदान की जाती है subsidy meaning in hindi- subsidy का hindi मे क्या मतलब है. subsidy प्राप्त करने के लिए आपको कौनसी सी शर्तो को पूरा करना होगा, subsidy कैसे प्राप्त करें?
आपने Subsidy के बारे मे जरूर सुना होगा क्योकि सब्सिडि शव्द का इस्तेमाल कई जगह आपको देखने को मिलेगा. हो सकता है सब्सिडि के बारे मे आपने पेपर मे सुना हो या हो सकता है आपने अपने घर मे आने वाले cylinder की subsidy के बारे मे सुना हो.
आपके मन मे subsidy का क्या अर्थ है ये प्रश्न आपके दिमाग मे जरूर घूमा होगा इसलिए आज हम subsidy meaning in hindi के विषय मे विस्तार से चर्चा करने वाले है. आपको सब्सिडि के बारे मे अच्छे से जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ्न है.
Subsidy क्या है – subsidy meaning in hindi
subsidy सरकार द्वारा दी जाने वाली वो मदद है जो गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को दी जाती है ताकि वे अपने आर्थिक और सामाजिक जीवन मे कुछ लाभ प्राप्त कर सके अब चाहे ये सरकारी मदद किसी प्रकार से आपको प्राप्त हो सकती है जैसे cylinder की subsidy के रूप मे, अनाज के रूप मे,संस्था के रूप मे, व्यापार के रूप मे या व्यक्ति वर्ग की कुछ जरूरत की चीज़ों को मुहैया करवाकर की जाये.
सब्सिडि से व्यक्ति मे आम जीवन मे कुछ राहत मिलती है इससे देश की आर्थिक स्थितियो मे कुछ सुधार किया जा सके या फिर हम कहे कि सब्सिडि किसी भी व्यक्ति को कर या कटौती के रूप मे दी जाने वाली सहायता है.
सब्सिडि का अर्थ – राजसयता,आर्थिक लाभ या सरकार द्वारा दी जाने वाली जनजीवन को सुधारने के लिए सहायता.
Subsidy कितने प्रकार की होती है?
सब्सिडि अनेक प्रकार की होती है इसमे से कुछ के नाम हम नीचे बताने जा रहे है आप देख सकते है .
- उत्पादन सब्सिडि
- कर सब्सिडि
- बिजली के बिल मे सब्सिडि
- परिवहन सब्सिडि
- किसानो को सबसिडी
- रोजगार सब्सिडि
- धार्मिक सब्सिडि
- अनाज के रूप मे सब्सिडि
- ईधन के रूप मे सब्सिडि
- तेल के रूप मे सब्सिडि
- ट्रांसपोर्ट सब्सिडि
- हाउस सब्सिडि
- लघु उद्योग के लिए सब्सिडि
Subsidy देने के पीछे क्या कारण है?
सब्सिडि देने के पीछे सरकार का क्या उद्देशय है हमे सरकार क्यो subsidy देती है.
सरकार को सब्सिडि देने का मुख्य कारण आर्थिक जनजीवन मे सुधार लाना है सब्सिडि लघु उद्योगो को दी जाती है ताकि वे आगे बढ़ सके और रोजगार पा सके और दूसरों को भी रोजगार के अवसर प्रदान कर पाये. इसी के साथ कभी-कभी किसानो कि फसल खराब हो जाती है तो सरकार उनको कुछ राशि subsidy के रूप मे देकर लाभ पहुँचाती है.
अभी सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओ मे किसान सम्मान निधि योजना भी चल रही है जिससे किसानो 6000 रुपये प्रति वर्ष का लाभ किसानो को मिल रहा है.
ऐसे ही कभी-कभी सिलिंडर के दाम जब जायेदा बढ़ जाते है तो सरकार कुछ पैसे subsidy के रूप मे बैंक खातो मे डालकर लोगो को लाभ पहुंचाती है इससे लोगो के उपर पड़ने वाले बोझ को कम किया जाता है. ऐसी ही सरकार बढ़े हुये मूल्य को कम करके कुछ राहत देने की कोशिश करती रहती है.
सब्सिडि मिलने से होने वाले लाभ
सब्सिडि मिलने से लोगो को काफी लाभ मिल जाता है इससे लोगो को आर्थिक या अन्य रूप मे मदद मिलती है चलिये इन लाभों के बारे मे एक एक करके चर्चा कर लेते है.
- देश का उत्पादन बढ़ाने मे काफी मदद मिलती है.
- कमजोर या आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को काफी प्रोत्साहन मिलता है.
- नए लघु उद्योगो के आगे बढ्ने मे सहायता प्राप्त होती है.
- किसानो को हर साल काफी लाभ होता है.
- सामाजिक कल्याण की नीतियो मे भी काफी बल प्राप्त होता है.
- बेरोजगारी कम करने मे भी सहायता
सब्सिडि कितने प्रकार से दी जाती है?
सब्सिडि हमेशा दो प्रकार से दी जाती है प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से.
प्रत्यक्ष:- जब सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडि नगद दी जाती है तो हम उसे प्रत्यक्ष सब्सिडि कहते है.
अप्रत्यक्ष:- जब सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडि का भुगतान नगद न देकर किसी अन्य माध्यम जैसे gas subsidy के रूप मे, कर छूट के रूप मे, खाद्य रूप मे, या किसानो को बीज़ देकर इत्यादि जैसी सब्सिडि को हम अप्रत्यक्ष सब्सिडि कहते है.
निष्कर्ष
आज अपने सब्सिडि क्या है subsidy meaning in hindi,subsidy कब प्रदान की जाती है और subsidy के क्या लाभ है और इसी के साथ सब्सिडि कितने प्रकार की होती है इत्यादि के विषय मे हमने विस्तारपूर्वक जाना.
अगर आपको किसी प्रकार का सुझाब या समस्या के विषय मे जानकारी चाहिए तो आप कमेंट करके पूंछ सकते है.
ये भी पढे…
Refurbished फोन क्या होता है और ये इतने सस्ते क्यो है.
NCR full form क्या है और एनसीआर मे कौन कौन से क्षेत्र आते है?