The kashmir files 2022: अभी हाल ही रिलीज़ हुई फ़िल्म The Kashmir files के विषय में आप सबको अच्छे से पता होगा। यह एक बहुप्रतिस्थित फिल्मों में से एक है जिसको देखने के लिए लोग सच में बहुत बेकरार है।
द कश्मीर फाइल्स एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जिसको लिखा और डायरेक्ट किया है Vivek Agnihotri जी के द्वारा। वहीं इस फिल्म को Abhishek Agrawal जी के द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। The kashmir files 2022 में अगर हम अहम भूमिका की बात करें तो मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर जैसे दिग्गज कलाकार नजर आने वाले है।
एक फिल्म एक दिल दहलाने देने वाली एक सच्ची घटना पर आधारित एक थ्रिलर फिल्म है। 1990 के दशक में कश्मीर विद्रोह के कारण पलायन कर रहे कश्मीरी हिंदुओ के साथ हुए दर्दनाक अत्याचार के विषय में इस मूवी में नाटकीय माध्यम से दर्शाने की कोशिश की गई है।
पहले यह पूरी तरह से 26 जनवरी 2022 को रिलीज की जाने वाली थी लेकिन फिर ओमिक्रोन के बढ़ते मरीजों के कारण इसे रिलीज नही किया जा सका। परिस्थितियां सही होते ही The Kashmir Files 2022 ऑफलाइन 11 मार्च 2022 थिएटर में रिलीज कर द गई।
The Kashmir Files movie download watch online Filmyzila 720p, 480p, 360p leaked in Hd Quality
The Kashmir Files movie देखना इतना आसान नहीं है क्योंकि इस मूवी को देखने के बाद थिएटर में बैठे हर व्यक्ति की आंखे नम हो गई। आंखो से आंसू खुद ही बहना शुरू हो गए। इस फिल्म को बनाने के लिए विवेक अग्निहोत्री जी को चार साल लग गए क्योंकि फिल्म को ऐसे ही Romantic फिल्मों की तरह कहानी लिखकर नही बनाया गया है।

इस फिल्म को बनाने में 4 साल का गहन अध्ययन और 700 से ज्यादा लोगो के साक्षात्कारो के व्यापक शोध के साथ इस इस फिल्म को बनाया गया है। 1990 में हुई कश्मीरी पंडितो के नरसंहार की कहानी को विवेक अग्निहोत्री जी ने पूरे पुख्ता सबूतों के साथ इस फिल्म को बनाया। ताकि कोई भी इस फिल्म के प्रति विरोध न प्रकट कर पाए।
इसी के साथ कोई भी गलत जानकारी लोगो के मन को ठेस न पहुंचाए। इससे पहले भी बहुत सारी मूवीज कश्मीरी पंडितो के उपर बनाई लेकिन उनमें कहीं भी सच्ची घटना के विषय में जानकारी नही दी गई।
The kashmir Files movie trailer watch online
The kashmir files full movie download 300mb का ट्रेलर यूटयूब पर रिलीज कर दिया गया है आप जाकर ऑनलाइन देख सकते है। इसके साथ ही The kashmir Files movie download telegram trailer नीचे दे रहे है आप यहां से भी देख सकते है।
एक राजनीतिक व्यान वाली फिल्म बनाना इतना आसान नहीं होता है ऐसी फिल्म बनाने के लिए काफी सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। लेकिन विवेक अग्निहोत्री जी पूरी तरह निडर सक्सियत है।
फिल्म के बनने के शुरुआत कश्मीरी लोगो के साक्षात्कार से हुई जो वर्तमान समय में अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य देशों में रह रहे है। तब जाकर इस फिल्म को एक वास्तविक कहानी का रूप मिल सका।
ऐसी बहुत सारी फिल्म Jersey, Sooryavanshi, kota factory season 2 जैसी फिल्म और webseries भी इन torrent sites का शिकार हो चुकी है।
The Kashmir Files movie release date and time
The Kashmir Files Movie Download watchseries,tamilrockers,Filmyhit को March 12, 2021 at 09:00 am IST को release कर दिया है worldwide में. वहीँ यदि आपके पास ZEE5 का Subscription मौजूद हैं तब आप इसे Online Stream कर देख सकते हैं. वहीँ इसे आप चाहें तो अपने कंप्यूटर मोबाइल इत्यादि में Download भी कर सकते है।
Available On | ZEE5 & (Offline Theater) |
Running Time | 2:30 Hours |
Released Date | 12 March 2022 |
Language | Hindi |
Subtitle | English |
Country | India |
The Kashmir Files Movie Watch Online watchseries,Dailymotion and others
क्या आप देखना चाहते हैं The Kashmir Files Full Movie in Netflix या फिर ओटीटी प्लेटफार्म। तब हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की कुछ साइटों ने The Kashmir Files Movie को अलग-अलग Quality में Download करने के लिए लीक कर रखा है। आपको ये लिखकर गूगल पर सर्च करना है, जैसे The Kashmir Files Full Movie Download MP4Moviez in 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p, HD।
जैसे ही गूगल पर सर्च करते है बहुत सारी टोरेंट साइट आ जायेगी जो आपको The Kashmir Files movie download Hd Quality print देती है। लेकिन हम आपको ऐसी वेबसाइट से दूर ही रहने की सलाह देना चाहेंगे।
The Kashmir Files Download Telegram Live Link
पायरेसी अब इस हद तक बढ़ चुकी है कि आपको The Kashmir Files Movie Download Telegram नाम के कई सारे चैनल टेलीग्राम पर देखने को मिल जायेंगे। जो ये दावा करते है कि वे कश्मीर फाइल्स मूवी डाउनलोड लिंक अपने चैनल में दे रहे है।
लेकिन हम आपसे निवेदन करते है कि आप सही (leagle) तरीके से इस मूवी को देखें। ताकि सच पर आधारित ऐसी मूवी बने और डायरेक्टर को प्रोत्साहन मिले।
The Kashmir Files Box office collection
The Kashmir Files लगातार सारे रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। Kashmir files को लोग खूब पसंद कर रहे है और बढ़ चढ़कर थिएटर में जाकर देख रहे है। अगर हम 3 अप्रैल 2022 को The Kashmir Files Box Office collection करीब 240 करोड़ रुपए पहुंच चुका है।
Disclaimer
हमारी वेबसाइट hindicrush.com किसी भी तरह की पायरेसी को न तो समर्थन करती है और न ही किसी पायरेसी को करने में सहायता करती है। Movies की पायरेसी करना गैरकानूनी है ऐसा करने पर आपको कई साल जेल और जुर्माना भरना पड़ सकता है। यहां पर दी गई जानकारी सिर्फ आपको ऐसी pirated website से दूर रहने और सजग रखने के लिए है।