Thoptv apk download 2022: आजकल पूरी दुनिया में स्मार्टफोन का दौर आ चुका है इससे हर किसी के पास गाड़ी, टीवी भले ही न हो लेकिन उसके पास एंड्रॉइड स्मार्टफोन तो जरूर होगा. जियो के आने के बाद लगता है की पूरी दुनिया ही बदल चुकी है पहले हम साथ बैठकर टीवी या फैमिली गेम खेला करते थे.
लेकिन जब से एंड्रॉयड मोबाइल आया है न तो हम टीवी देखते है और न ही कोई फिजिकल एक्टिविटी या फैमिली के साथ समय बिताते है. अब कौन बैठकर टीवी पर आईपीएल, टूर्नामेंट,वर्ल्ड कप इत्यादि देखता है. अगर आप टीवी पर देखते है तो आपको रिचार्ज कराना पड़ता है इसके लिए लोग अब Thoptv apk download 2022 करते है.
समय के आगे बढ़ने के साथ टेक्नोलॉजी इतनी आगे हो गई है की अब आपको अपने स्मार्टफोन में बिजली के बिल,बैंक से लेकर मनोरंजन तक सब आपके मोबाइल फोन में आप साथ लेकर घूमते है.
इसलिए आज की पोस्ट में आईपीएल मैच, टीवी सीरियल, मूवीज चैनल इत्यादि आप थोपटीवी एप्लीकेशन डाउनलोड (Thoptv apk download ) करके ऑनलाइन फ्री में देख सकते है. पूरी जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े.
Thoptv apk क्या है (ThopTv apk kya hain)
थोप टीवी एप्लीकेशन आपको टीवी पर आने वाले सभी चैनल का लाइव सीन दिखाते है जिसमे आप लाइव आईपीएल मैच, वर्ल्ड कप, फीफा, एचपीएल तथा इसके साथ ही टीवी सीरियल, मूवीज चैनल, न्यूज चैनल,कार्टून, वेबसीरीज इत्यादि का लाइव प्रसारण फ्री में बिना कोई पैसे दिए, बिना किसी प्रकार की सदस्याता लिए आप देख सकते है.

इसमें सबसे ज्यादा लोग इसे डाउनलोड आईपीएल लाइव मैच (Thoptv cricket live ipl hindi ) देखने के लिए करते है क्योंकि आजकल लोग शोज इत्यादि तो डाउनलोड करके भी देख लेते है. लेकिन क्रिकेट मैच का मजा तो लाइव देखने में ही आता है.
इसके अलावा कुछ क्रिकेट मैच सट्टा लगाते है और लाइव आईपीएल देखकर क्रिकेट सट्टे का गणित लगाते है. इसलिए जो लोग सट्टा लगाते है वो भी इसका खूब इस्तेमाल करते है.
App Name | Thop tv Apk (v50.8.0 ) |
Developer | Thopster |
OS | Android |
Download | 56,23,566+ |
Category | Entertainment |
थोप टीवी लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखें ( ThopTv Live Cricket match 2022 )
थोप टीवी लाइव क्रिक्रेट मैच,आईपीएल मैच देखना इस ऐप की सबसे खास बात है. इसके लिए आपको थोप टीवी एपीके को डाउनलोड करना है. इसका पूरा प्रोसैस हम आपको नीचे बताएंगे कि आप कैसे Thoptv apk download 2022 कैसे करेंगे इसलिए पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े.
आईपीएल लाइव क्रिकेट मैच हिंदी ( Ipl live cricket match hindi ) में देखने के लिए नीचे दिए गए प्रोसैस को फॉलो करना है.
Step 1. आपको Thoptv apk download कर लेना है.
Step 2. उसके बाद आपको sports channel जैसे Star sports, espn, DD Sports इत्यादि को सर्च करना है.
Step 3. इसमें से एक स्पोर्ट्स चैनल को चुन लेना है.
Step 4. अब आप ThopTv Live Cricket 2022 देख सकते है.
थोप टीवी ऐप डाउनलोड कैसे करें ( Thoptv apk download kaise karen )
थोप टीवी एप्लीकेशन इतना लोकप्रिय है कि लोग Thoptv download करने के लिए बहुत जगह इंटरनेट पर सर्च करते है लेकिन उनको थोप टीवी लाइव आईपीएल (Thoptv Live Ipl ) देखने के लिए रीयल apk नही मिलती है.
मिलती इसलिए नही है क्योंकि यह गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध ही नही है. इसके उपलब्ध न होने का एक कारण इसका फ्री में आईपीएल और टीवी शोज दिखाना भी हो सकता है जिसके लिए मासिक distv plan लेते है.
कारण चाहे जो भी thoptv app download करने कर लें इसके लिए आज तरीका बताने वाले है की आप कैसे thoptv apk download करके फ्री लाइव आईपीएल क्रिकेट मैच ( Free Live Ipl Match ) देख सकते है.
थोप टीवी एप्लीकेशन डाउनलोड करने का तरीका (Apk download karne ka tarika )
Step 1. सबसे पहले आपको इंटरनेट पर थोप टीवी एपीके ( Thop Tv apk download 2022 ) लिखकर सर्च करना है.
Step 2. इसके बाद आपको गूगल पर सर्च रिजल्ट में को पहली वेबसाइट दिखें, उस पर क्लिक कर देना है.
Step 3. जैसे ही आप साइट में अंदर जाते है वहां thoptv apk download link ( Download Now ) मिल जाती है उस पर आपको क्लिक कर देना है.
Step 4. अब आपकी थोप टीवी ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी.
Step 5. एपीके डाउनलोड होने के बाद आप इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते है.
Thoptv apk इंस्टॉल कैसे करें (Thop tv apk install kaise karen )
अगर आप गूगल प्ले स्टोर के अलावा कहीं और जगह से ऐप डाउनलोड करते है तो आपको अपने मोबाइल में install from unknown source की सेटिंग के enable करना होगा.
Step 1. सबसे पहले डाउनलोड की हुई एप्लीकेशन को ढूंढ कर उस पर क्लिक कर इंस्टॉल पर क्लिक करना होगा.
Step 2. अगर आपके फोन में इंस्टॉलेशन प्रोसैस चालू हो जाता है तो अच्छी बात है. नही तो आपको अपने मोबाइल में सेटिंग में जाकर install from unknown sources की सेटिंग को enable कर लेना है.
Step 3. अब thop tv apk install होना चालू हो जायेगा.
Step 4. इंस्टॉल होने के बाद आप इसे ओपन कर सकते है और लाइव टीवी, Live Ipl Match का मजा ले सकते है.
हां Thop tv apk पूरी तरह सुरक्षित ऐप है जहां पर फ्री में live cinema, live tv, tata live ipl match इत्यादि देख सकते है.
हां आप thoptv apk download करके live ipl match देख सकते है.
हां आप 500 से भी ज्यादा लाइव टीवी चैनल यहां फ्री में उपलब्ध है. जिन्हे आप बिना सदस्यता लिए फ्री में देख सकते है.
आज हमने सीखा
आज की इस पोस्ट में Thoptv apk download 2022 कैसे करे और इसी के साथ हमने आपको बताया कि Thoptv ipl match कैसे देखें (Thoptv live ipl match kaise dekhen ). Thoptv एक ऐसा app है जो आपको फ्री में कोई भी tv serial, sports shows live, live news इत्यादि देखने को बिना सब्सक्रिप्शन के मिल जायेगा.
अब लोगो को इससे सबसे बड़ा फायदा यह होता है की वे कहीं पर बैठकर लाइव एंटरटेनमेंट का मजा ले सकते है.