Tinder dating app kya hai,how to get tinder premium for free, how to get perfect match on tinder,tinder account kaise banaye.
Tinder dating app क्या है और ये कैसे काम करता है। हम कैस tinder पर एक perfect match पा सकते है. क्या हम tinder का premium फ्री पा सकते है?
हम दो दशक पहेले की बात करे तो तो क्या होता था, जब ऐसे apps नही हुआ करते थे। तब technology भी इतनी अच्छी नही थी . तब सारे लोग अपने बच्चो की शादियाँ बिना देखे ही कर देते थे . उस टाइम मे लड़की लड़के का मुह भी नही देखा करती थी और ऐसे ही शादी कर दी जाती थी .
माँ बाप और परिवार के जन ही शादी तय कर देते थे और उसको लड़के और लड़की दोनों को मानना पड़ता था . चाहे आपको लड़की या लड़का पसंद हो या न हो आपको परिवार की बात, मानकार शादी करनी ही पड़ती थी. जब शादी हो जाती थी तब आपको उस लड़का या लड़की के साथ ज़िंदगी बितानी ही पड़ती थी .
लेकिन अब जैसे-जैसे- Technolgy बदली अब लोग भी वैसे बदल गए है . अब लोग ऐसे शादी नही करते है अब कोई भी लड़का हो लड़की अपना जीवनसाथी अपने आप पसंद करेके शादी करते है . अब के समय मे लोग technolgy का इस्तेमाल करते है.
जब से मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल करना हमने शुरू किया है और जब से smartphones आए है चीजे बहुत आसान हो गई है . बस आपको क्या करना है की आपको किसी चीज़ को गूगल पर सर्च करना है और उससे संबन्धित सारी चीज़ों की जानकारी आपको google पर मिल जाएगी .
अब आप अपने जीवनसाथी को online चुन सकते है कुछ सिम्पल डेटिंग apps का इस्तेमाल करके. Playstore पर कई सारे dating apps मौजूद है जिससे आप अपने पार्टनर से बात कर सकते है उसके साथ chat कर सकते है और आप चाहे तो आप से उसे डेटिंग के लिए convince भी कर सकते है .
अब अपने पार्टनर को खुद चुन सकते है बस आपको किसी ऐसे साइट या app का इस्तेमाल करना है और आप अपना जीवनसाथी पा सकते है . कई सारे dating apps आपको Playstore पर मिल जाएंगे जिनमे से एक है tinder .
Tinder क्या है ?
Tinder app 12 september 2012 मे लांच हुआ था जिसके co founder Justin Mateen है और इसका owner Match group/ IAC है। इसका haedquarters Los Angelees मे है और इसके ceo Ellie Seidman है.
Tinder एक dating app है जहा पर जाकर आप अपने लिए एक perfect life पार्टनर दूढ़ सकते है जिसकी आदते आपसे मिलती हो . जिसमे सोच आपके जैसी हो और एक अच्छी लड़की या लड़का हो। आप अपने अनुसार इन सारी चीज़ों को सेट कर सकते है . आप उसके साथ chat कर सकते है अपने photos आदि को एक दूसरे को share कर सकते है.
जैसे उधारण के तौर पर अपने किसी लड़की या लड़के को आपने tinder पर request भेजी उसने आपकी request accept कर ली. उस लड़के या लड़की को भी आप पसंद है तो आप उसे date के लिए convince कर सकते है.
Tinder app कैसे काम करता है ?
Tinder dating app बहुत ही userfriendly app है इसमे आपको कुछ भी एक्सट्रा नही करना बस आपको अपनी प्रोफ़ाइल बनानी है और अपने बारे मे detail भरनी है. detail मे जैसे आपको क्या भरना है,
- आपका नाम क्या है.
- आपको profile pic मे तीन real इमेज डालना है.
- आपकी real age क्या है .
- आपकी Hobbies क्या है .
- आप alcohol या sigrate आदि का इस्तेमाल करते है या नही या कभी-कभी करते है.
- आपको parties मे जाना पसंद है या नही .
- आप खाना कैसा खाना पसंद करते है.
- आपको कितनी distance के लोगो को रखना चाहते हो .
- आप married या नही .
- आपको तलाक़शुदा लड़की या लड़का चाहिए.
आप हर तरह की setting कर सकते है जैसा आप चाहते है आप उस तरीके से अपनी प्रोफ़ाइल को सेट कर सकते है और अपनी पसंद के अनुसार अपना जीवनसाथी चुन सकते है. इसमे आपको एक ये भी फायेदा है की आपको ऐसे भी लोग मिल जाएंगे जो सिर्फ आपके साथ डेट करना चाहते है. अपने अकेलेपन को दूर करना चाहते है तो फिर आप इस साइट पर आ सकते है.
Tinder कितनी भाषा मे मौजूद है ?
बस आपको tinder sign in करना है और आप इसे 40 से भी जायेदा भाषाओ मे tinder का इस्तेमाल कर पाएंगे . इसकी मुख्य भाषा इंग्लिश है लेकिन आप इसे स्पेनिश,फ्रेंच इत्यादि कई सारी भाषाओ मे इसका इस्तेमाल कर सकते है. इसलिए आपको भाषा को लेकर भी कोई प्रोब्लेम नही होगी.
Tinder किस-किस देश मे उपलब्ध है ?
Tinder dating app पूरे world मे बहुत फ़ेमस है इसलिए ये दुनियाभर के 190 से भी जायेदा देशो मे इसका इस्तेमाल किया जाता है. वही कुछ और भी apps है जिनका इस्तेमाल अलग-अलग देशो मे किया जाता है. जैसे London मे भी एक फ़ेमस डेटिंग app जिसका इस्तेमाल London सहित 21 बड़ी-बड़ी countries मे किया जाता है. इस फ़ेमस app का नाम Badoo है जोकि बहुत popular है.
Tinder कहा से और कैसे download करें ?
Tinder को आप google playstore से download कर सकते है जिसके लिए आपको Playstore पर जाना है वहाँ search करके download और install कर लेना है. इसके साथ ही आप चाहे तो इसे thirdparty वैबसाइट पर भी जाकर download कर सकते है.
Google Account Manager क्या है?
Instagram पर एक महीने मे 10000 followers कैसे बढ़ाए.
कुछ Thirdparty website निम्न है-
- Apkmirror.com
- Apkpure.com
- tinder official website
ये कुछ वैबसाइट है जहा से आप tinder app को download कर सकते है जिसमे आप tinder की official website पर जाकर भी download कर सकते है. ये trusted वैबसाइट है जहा आपको किसी भी तरह के virus या malware की प्रोब्लेम नही होगी।
लेकिन मै आपको Google Playstore से ही download करने की सलाह दूंगा आप वही जाकर इसे download करें. क्यूकी ये गूगल के द्वारा protected होता है.
Tinder मे signup कैसे करें ?
tinder dating app मे signup करना बहुत ही easy है इसके लिए आपको बस एक ईमेल की जरूरत है जिसके द्वारा आप signup कर सकते है
- आप email के द्वारा signup कर सकते है.
- आप गूगल gmail के द्वारा direct signup कर सकते है.
- आप फोन नंबर के द्वारा signup कर सकते है.
- आप चाहे तो facebook account के द्वारा signup कर सकते है.
Settings को adjust करना।
Tinder dating app की settings को आपको adjust करना है जिससे आप एक सही तरीके से अपने पार्टनर को चुन सके. Tinder की setting करके आप क्या change कर सकते है जिससे आप अपनी प्रोफ़ाइल को और भी attractive बना पाएंगे.
- tinder की setting मे एक attractive username सेट करें.
- अपने बारे मे एक बहेतर से बहेतर bio लिंखे, जितनी अच्छी आप लिख सकते है.
- अपनी location select करें.
- अगर आप male है तो आपको search for मे female को सिलैक्ट करना है.
- अपने पार्टनर के लिए एक distance select करें जिससे आपको उतनी ही दूरी की प्रोफ़ाइल दिखाई देंगी.
- कम से कम अपनी तीन real images लगायेँ.
- super like और अपनी प्रोफ़ाइल को boost करने के लिए premium मैम्बरशिप ले.
ये सारी settings है जिन्हे आपको adjust करना है जिससे आपको एक perfect tinder match मिलेगा. Tinder मे aboutme का page आपको बहुत अच्छे से setup करना है . इस तरीके से आप tinder profile को बहुत ही मजबूत बना सकते है.
अपनी tinder profile को एक पर्फेक्ट मैच और perfect match जल्दी पाने लिए आप tinder gold या tinder premium का use कर सकते है जिससे आपकी प्रोफ़ाइल हर जगह सबसे उपर दिखाई देगी. जाएदा से जाएदा लोगो के पास आपकी प्रोफ़ाइल show होगी.
Swiping और profile मे request मे कैसे करें।
- सारी प्रोफ़ाइल को setup करने के बाद आप main या Home section पर redirect हो जाएंगे.
- अगर आप Male है तो आपको female की सारी प्रोफ़ाइल show होंगी.
- अब आपको swip right करते जाना है और प्रोफ़ाइल को देखते हुए अपने लिए एक perfect पार्टनर चुनना है.
- अगर आपको कोई profile पसंद आती है तो आपको उसकी पहेले उसकी bio चेक करना है.
- आपको Bio को अच्छे से चेक करना है कि आप जिसको अपना पार्टनर बनाना चाहते है क्या उसकी आदते आपके जैसी है . या कुछ आदते आपके जैसी है क्यूकि सारी आदते सबकी एक जैसी नही होती है.
- उसकी Bio पूरी चेक करने के बाद अगर आपको लगता कि हाँ ये person मेरे लिए ठीक है तो आपको उसकी प्रोफ़ाइल मे नीचे कि तरफ दिये गए Heart के symbol को क्लिक करना है.
- उसके बाद अगर वो person भी आपकी प्रोफ़ाइल देखेगा अगर उसको भी आप पसंद आ जाते है तो वो आपको heart back करेगा और आपका its Match show करेगा.
- उसके बाद आप अपने पार्टनर के साथ chat कर सकते है जब आप एक दूसरे को जान जाये तो आप उसे डेटिंग के लिए convince कर सकते है.
- अगर किसी condition मे आपको वो person कि आदते इत्यादि आपको पसंद नही आती है तो आपको नीचे दिये गए Red cross के निशान पर क्लिक करना है.
- cross पर क्लिक करने के बाद आप एक नई profile पर चले जाएंगे और ऐसे ही आप आगे चेक कर सकते है.
उपर दिये गए तरीको से आपको अपने लिए एक perfect पार्टनर चुनने मे मदद मिलेंगी. आपको बस प्रोफ़ाइल को swip right करते जाना है और अगर कोई प्रोफ़ाइल आपको अच्छी लगती है तो आपको उसकी tinder bio चेक करनी है.उसके बाद ही आपको उसे request भेजनी है.
Free मे क्या-क्या facility है Tinder की।
आप Tinder dating app पर फ्री मे 80+ right swip कर पाएंगे 12 घंटे मे, इसके साथ ही आपको 24 घंटे मे एक superlike करने की facility मिलती है. मै आपको pointwise समझता हूँ.
- 12 घंटे मे एक 80+ right swip up फ्री मे.
- 24 घंटे मे एक superlike की facility tinder के फ्री अकाउंट मे.
- आप एक बार सेट करने के बाद location change नही कर पाएंगे.
- आपको किसने लाइक किया आप उसकी प्रोफ़ाइल नही देख पाएंगे.
- आप tinder free account मे chatting कर पाएंगे.
Tinder Plus क्या है ?
Tinder plus , tinder का एक Paid Service है जिसके जरिये आपको कुछ ये सर्विस दी जाती है।
- इसमे आपको एक दिन मे 5 superlikes करने का option मिलता है.
- महीने मे एक दिन tinder boost करने का option मिलता है.
- आप अपनी लोकेशन को unlimited बार change कर सकते है.
- Rewind Features, अगर अपने गलती से swip left कर दिया है तो आप उसे एक बार rewind कर सकते है.
- अपनी location और age को hide कर सकते है.
Tinder Gold के features क्या है ?
Tinder Gold मे भी वो सारे features है जो tinder plus मे दिये गए है मगर यहा पर आपको कुछ एक्सट्रा ये दिया गया है .
- Tinder gold मे आपको unlimited rewind option दिया जाता है, आप कितनी बार भी rewind कर सकते है.
- इसमे आपको ये पता चल जाएगा की आपकी प्रोफ़ाइल पर किसने किया है.
- tinder gold मे tinder personally आपकी profile काफी boost करेगा, जिससे आपको एक perfect tinder match जल्द से जल्द मिल सके.
Tinder के लिए premium price क्या है ?
Tinder का primium प्राइस मे आपको दो पैकेज मिलते है जिसमे एक primium plus और दूसरा premium gold है. premium Plus के लिए आपको monthly 9.99$ देने होंगे और अगर आप tinder gold का subscription लेना चाहते है तो आपको 4.99$ extra देने होंगे. यानि की आपको करीब Tinder Gold के लिए लगभग 15$ देने होंगे.
Hindicrush FAQs
Tinder क्या है ?
tinder एक डेटिंग app जहा पर जाकर आप अपने लिए एक perfect पार्टनर दूढ़ सकते है. आपको simply swip right करना है और अपने लिए perfect पार्टनर दूढ्ना है. tinder पर आप अपने true love को दूढ़ सकते है.
Tinder dating app free है या paid ?
tinder free और paid दोनों रूप मे आपको मिल जाएगा, फ्री मे आपको limited चीजों का access मिलता है. premium मे इसके दो package है tinder plus और Tinder Gold. आप चाहे तो paid version का use कर सकते है जहा पर unlimited एक्सैस मिलता है.
क्या Tinder google play store पर है ?
हाँ, tinder आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा जहा से आप जाकर download कर सकते है. इसके अलावा आप चाहे तो tinder को थर्ड पार्टी वैबसाइट या tinder की tinder की official website पर भी जाकर download कर सकते है.
Tinder के premium plan को free मे कैसे पाये?
Tinder dating app के premium plan को आप फ्री मे नही पा सकते है इसमे आप कोई भी coupon आदि का यूस नही कर सकते है. बस एक तरीका यह है कि आप tinder dating app को pramote करवा सकते है तब आपको tinder free मे access दे सकता है.