UP Electricity Bill 2022(UPPCL) बिजली बिल कैसे चेक करें?

UP Electercity bill check 2022: अगर आप उत्तर प्रदेश में निवास करते है और आपके घर बिजली का कनेक्शन है। तो आपके घर में बिजली का संचालन उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटिड (UPPCL) की तरफ से होता है। बिजली के यूनिट का मापन करने के लिए आपके घर में बिजली मीटर होता है।

जहां से आपने पूरे महीने और दिन भर में कितनी यूनिट बिजली का व्यय आपने किया यह पता लगाया जा सकता है। इसके लिए सरकार की तरफ से आपको हर महीने बिजली का बिल (Electercity Bill) भेजा जाता है। लेकिन कई कारणों से यह बिल आपके घर नही पहुंच पाता। ऐसे में कई बार हम अपना बिजली का बिल नही जमा नही कर पाते है।

इससे हम पर कई बार बहुत सारा बिजली का बोझ इक्ट्ठा हो जाता है। अगर आपका मोबाइल नंबर बिजली विभाग में रजिस्टर है तो आपके मोबाइल पर भी बिजली के बिल का मैसेज भेज दिया जाता है।

लेकिन अगर मोबाइल नंबर भी रजिस्टर न हो तो यह आप बहुत जी आसानी से यूपीपीसीएल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बिजली का बिल चेक कर सकते है।

Up Electercity bill check 2022 बिल कैसे चेक करें आज की इस पोस्ट में हम विस्तार से बात करने वाले है।

बिजली बिल चेक कैसे करे ( Up Bijli Bill check Online)

आजकल सभी के घर में बिजली पहुंच चुकीं है। गांव-गांव तक बिजली के तार पहुंचाकर सरकार ने सभी के घर तक बिजली पहुंचा दी है। बिजली के बिल को चेक करने के लिए सरकार ने गांव और शहरी क्षेत्र के लिए अलग पोर्टल का निर्माण किया जहां पर आप अपने Account Number को डालकर या फिर अपने Register Mobile Number (यदि है तो) को डालकर बिजली का बिल चेक कर सकते है।

Uppcl bijli bill check online

उत्तर प्रदेश शहरी क्षेत्र का बिजली बिल कैसे चेक करे?

उत्तर प्रदेश में शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले अपना बिजली का बिल उत्तर प्रदेश की पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटिड की आधिकारिक वेबसाईट uppclonline.com पर बिल चेक करने के कुछ आसान चरण हमने बताए है। जिनका अनुसरण करके आप अपना बिजली का बिल चेक कर पायेंगे।

Step 1: सबसे पहले आपको uppclonline.com इस लिंक पर क्लिक करके उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड साइट पर पहुंच जाना है।

Step 2: इसके बाद आपको अपने दस अंक का account number यहां दर्ज करना है।

Step 3: इसके बाद आप जैसे ही नीचे थोड़ा स्क्रॉल करने तब आपको एक कैप्चा भरने को आएगा उसे भर देना है।

Step 4: अब आपको view बटन पर क्लिक करना है।

Step 5: view बटन पर क्लिक कर ही आपका बकाया बिल दिखाई दे जायेगा।

इस तरह से आप शहरी क्षेत्र में निवास करते है तो आप अपना Bijli Bill check कर सकते है। आप चाहे तो अपना बिजली का बिल यहां पर भी जमा कर सकते है और जो अपने पिछला बिल का भुगतान किया है उसे भी देख सकते है।

उत्तर प्रदेश ग्रामीण क्षेत्र बिजली का बिल कैसे चेक करें?

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल ) ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के लिए ऑनलाइन बिजली का बिल चेक करना बहुत ही आसान है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के लिए यूपीपीसीएल (uppcl) ने एक अलग पोर्टल का निर्माण किया है। जहां पर सभी ग्रामीण उपभोग्ता जाकर अपना बिजली का बिल चेक कर सकेगे।

उत्तर प्रदेश ग्रामीण क्षेत्र बिजली का बिल चेक करने का तरीका

Step 1: सबसे पहले आपको UPPCL ग्रामीण क्षेत्र पोर्टल https://uppcl.mpower.in लिंक पर क्लिक करके सीधे आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाना है।

Step 2: उसके बाद आपके बिजली कनेक्शन कराने के बाद दिया गया 12 अंको का अकाउंट नंबर यहां दर्ज करें।

Step 3: अब आपको नीचे दिए इमेज कैप्च को भर लेना है।

Step 4: इसके बाद आपको बिजली का बिल देखने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

आपको सामने स्क्रीन पर आपका बकाया बिजली का बिल दिखाई दे जायेगा। जिसे आप चाहे तो ऑनलाइन यही डेबिट या क्रेडिट कार्ड की मदद से pay कर सकते है।

आज हमने सीखा

आज की इस पोस्ट में उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड uppcl की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन बिजली का बिल चेक ( bijli bill check 2022) कैसे करे, के विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त की है।

आप बिजली का बिल अपने स्मार्टफोन या आपके पास अगर लैपटॉप या कंप्यूटर है तो आप उसकी मदद से भी बिजली का बिल चेक कर सकते है।

अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो आप कॉमेंट करके नीचे अवश्य बताए। हम आपकी कॉमेंट की तुरंत प्रतिक्रिया करने की कोशिश करेंगे।

One thought on “UP Electricity Bill 2022(UPPCL) बिजली बिल कैसे चेक करें?

  1. You’ve made some really good points there. I looked on the web to find out more about the issue and found most individuals will go along with your views on this site.

Leave a Reply

Your email address will not be published.