jankari

UTS Mobile app जहां से टिकिट बुक करने पर आपको 5% कैशबैक मिलता है?

UTS rail ticket booking app: यूटीएस रेल टिकिट ऐप के विषय मे आप सब शायद जानते होंगे. यह भारतीय रेल द्वारा बनाया रेल टिकट बुकिंग ऐप है. अगर आप UTS app से rail ticket book करते है तो आपको 5% cashback दिया जाता है.

यह ऐप भारतीय रेल द्वारा 2014 मे लॉंच किया गया था तब यह पूरी तरह अँग्रेजी भाषा मे लॉंच किया गया था. लेकिन अब यह हिन्दी भाषा मे उपलब्ध करा दिया गया है क्योकि यह भारत की मूल भाषा है और इसको सभी जानते है.

यूटीएस ऐप से आप अभी केवल अनारक्षित टिकिट ही बुक किए जाते है जिसके लिए आपको ऑनलाइन पेमेंट क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड,ई बैलेट,रेल बैलेट,नेट बैंकिंग इत्यादि की सुबिधा आपको ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए ऑप्शन दिया जाता है.

UTS mobile ticketing app आप Playstore से जाकर डाउनलोड कर सकते है. एक बार आपको IRCTC App की तरह sign up करना पड़ता है. इसके बाद login id और password डालकर लॉगिन कर सकते है.

रेल टिकिट बुक करने पर 5% कैशबैक कैसे पाये?

यूटीएस रेल टिकिट बुकिंग ऐप से आप टिकिट बुक करने पर आपको 5% कैशबैक दिया जाता है. जिसके लिए एक शर्त है इसका टिकिट आपको Rail Wallet के जरिये ही book करना होगा तभी आपको 5% कैशबैक का लाभ उठा पाएंगे.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *