अगर आपने कोविड 19 वैक्सीन लगवा ली है और आपको नही मालूम कोविड 19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें (covid 19 vaccine certificate download kaise karen?) के बारे मे नही मालूम है. तो हम यहाँ इस विषय मे पूरी जानकारी प्राप्त करने वाले है क्योकि आजकल हर जगह कोविड 19 वैक्सीन की रिपोर्ट मांगी जा रही है. इसके बिना आप कहीं नही जा सकते है.
भारत मे कोरोना वाइरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है पहले फ़र्स्ट वेव आई उसके बाद दूसरी भी भयानक प्रकोप लेकर आई. काफी सारे इस बीमारी मे अपनी जान गवा चुके है. अभी भी पता नही कितनी समय तक यह बीमारी रहने वाली है. ऐसे मे आपको वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है. कुछ लोगो ने अभी तक दो डोज़ ले ली है और कुछ ने अभी तक सिर्फ पहली ही डोज़ ली है.
भारत मे अब तक करीब 72 करोड़ से ज्यादा लोगो को वैक्सीन लग चुकी है. हर दिन लगातार लाखो लोगो को वैक्सीन लग रही है और हर दिन कोरोना वैक्सीन टिकाकरण का अभियान बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. ऐसे मे आप कहीं जाते है या फिर आपका कोई exam, विदेश टूर, एड्मिशन, के लिए आपसे पहले covid 19 certificate मांगा जाता है.
यहाँ पर काफी सारे लोगो को यह नही मालूम कोविड 19 सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें ( covid 19 certificate download kaise karen ) के बारे मे पूरी जानकारी हम यहाँ पर प्राप्त करेंगे.
कोविड 19 वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें (How to download covid 19 certificate?)
कोविड 19 सर्टिफिकेट एक तरह का रिपोर्ट होती है जिसमे यह बताया जाता है कि आपने कोरोना वैक्सीन सफलतापूर्वक ले ली है. यह रिपोर्ट आपको पहली डोज़ पर भी मिलती है और दूसरी डोज़ से भी मिलती है. कोरोना सर्टिफिकेट एक प्रिंटिड ई कॉपी होती है जिसमे एक क्यूआर कोड़ दिया गया होता है जिसको स्कैन करने पर भी आप covid certificate download कर पाते है. इसके अलावा आप Cowin वैबसाइट पर भी जाकर अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डालकर आपके मोबाइल पर प्राप्त OTP भरकर भी इसके बाद आप वहाँ से डाउनलोड कर सकते है.
सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का तरीका
Step1: सबसे पहले आपको https://www.cowin.gov.in/ वैबसाइट पर जाना है.
Step2: उसके बाद आपको सबसे उपर राइट कोर्नर मे register/login पर क्लिक करना है.
Step3: अब आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना है जो अपने वैक्सीन लगवाते समय दिया था.
Step4: उसके बाद आप अकाउंट मे लॉगिन हो जाएंगे जहां पर आपको वैक्सीन के बारे मे सारी जानकारी दे रखी होगी.
Step5: अब वहाँ certificate button पर क्लिक करना है उसके बाद आपका covid certificate download हो जाएगा.
व्हात्सप्प से कोविड सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?
whatsapp से कोविड सर्टिफिकेट डौन्लोड कैसे करें (how to download covid certificate on Whatsapp?), भारत सरकार ने whatsapp के साथ साझेदारी की है. ताकि यूजर्स को बहुत ही तेज़ी से वैक्सीन स्लॉट बुक करने से लेकर वैक्सीन डाउनलोड करने तक सबकुछ whatsapp पर एक message करने जीतना आसान हो जाये. आपको बस मैसेज मैसेज करना है book vaccine slot और आपका vaccine slot appointment book हो जाये.
इसी तरह आप जैसे ही download vaccine certificate send करें वैसे ही आपका certicate download हो जाये. तो आइये बात करते है कि आप कैसे वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करेंगे.
- सबसे पहले अपने मोबाइल मे my corona helpdesk number +91 9013151515 को सेव कर लेना है.
- उसके बाद आपको अपना व्हात्सप्प खोल लेना है.
- अब आपको chat list मे corona helpdesk contact number सर्च करना है.
- उसके बाद उस नंबर पर क्लिक करके chatbox खोल ले.
- उस chatbox मे आपको download certificate लिखकर send कर देना है.
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक ओटीपी जाएगा उसको chatbox मे डाल देना है.
- कुछ ही देर मे आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिंक आ जाएगी.
- आपको वहाँ क्लिक करके सर्टिफिकेट डाउनलोड कर लेना है.
आरोग्य सेतु ऐप से वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें?
Aarogya setu से ऐप से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना बिल्कुल cowin website के जैसा ही है. लेकिन आरोग्य सेतु ऐप पर आपको कई सारे अन्य features जैसे book slot, corona effected person nearest you, बचाब के तरीके इत्यादि. आप बहुत ही आसानी से देख पाते है.
Arogya setu app से सर्टिफिकेट download करने के लिए आपको सबसे पहले आरोग्य सेतु ऐप को इन्स्टाल कर लेना है. उसके बाद सर्टिफिकेट को कैसे डाउनलोड करना है के विषय मे हम यहाँ जानेगे.
- आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको अपने नंबर से लॉगिन कर लेना है.
- उसके बाद आपको cowin पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको 13 डिजिट वाली रिफ्रेन्स आईडी डालना है.
- यहाँ पर आपको वैक्सीन सर्टिफिकेट पर क्लिक करना है.
- वहाँ पर आपको आपका सर्टिफिकेट दिखाई देगा जिसके नीचे एक डाउनलोड बटन दिया होगा.
- अब आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है. आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा.
Very good write-up. I certainly appreciate this website. Keep writing!