आपने अक्सर VIP और VVIP शब्द के बारे जरूर सुना होगा क्योकि आजकल vip शब्द बहुत ही आम हो गया है तो आज VIP full form in hindi और VVIP full form in hindi क्या होती है. VIP और VVIP लोग कौन होते है. कब हम सही अर्थ मे किसी को VIP या VVIP कहते है.
आजकल अपने देखा होगा कि कोई भी शादी समारोह मे आने देखा होगा कि कोई न कोई स्पेशल गेस्ट को बुलाया जाता है अब वो हो सकता है कि कोई राजनेता हो , या फिर अभिनेता हो या कोई स्पेशल फोर्स मे हो या समाज सेवी आदमी हो.
VIP आदमी की लिस्ट मे कोई भी आ सकता है तो आज हम इसी बात VIP full form in hindi या vvip full form in hindi क्या होती है सही अर्थ मे हम किसे VIP कहते है. तो पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.
वीआईपी का फुल्ल फॉर्म – VIP full form in hindi
VIP का फुल्ल फॉर्म very important person होता है जिसका हिन्दी मे सही अर्थ जो आपके लिए बहुत जरूरी हो. उसके बिना आप अपनी पार्टी या समारोह शुरू न करे ऐसे आदमी VIP की लिस्ट मे आते है. हम इसे very ideal person भी कह सकते है.
VIP full form in english : Very Important Person
वीवीआईपी फुल्ल फॉर्म – VVIP full form in hindi
VVIP का फुल्ल फॉर्म Very Very Important Person होता है जिसका हिन्दीमे अर्थ बहुत बहुत जरूरी आदमी होता है.
VIP कौन होते है?
VIP Definition: VIP आदमी हम उन्हे कहते है जिन्हे हम किसी शादी समारोह, किसी पार्टी, किसी सम्मेलन समारोह, या किसी award function मे बुलाया जाता है और जिसके बिना हम अपने फंकशन की शुरुआत नही करते है. उदाहरण के लिए ये आदमी कोई समाजसेवी, कोई सिविल सर्विसेस मे या फिर कोई बिज़नसमैंन आदमी हो सकता है.
इसके लिए यह जरूरी नही है की वह बहुत ज्यादा पोपुलर हो वह अच्छे पद पर स्थित व्यक्ति हो सकता है.
VVIP कौन होते है?
VVIP Definition: VVIP आदमी हम उन्हे कहते है जो बहुत ही ज्यादा पोपुलर है जिन्हे आपने बहुत स्पेशल काम के लिए बुलाया है या अपने समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए बुलाया हो भले इसके लिए उस VVIP आदमी ने आपसे पैसे लिए हो. उदाहरण के लिए कोई गायक, कोई अभिनेता, नेता मंत्री, इत्यादि कोई भी आदमी हो सकता है.
ऐसे लोग जिन्हे दुनिया या फिर किसी जगह पर आपको लोग बहुत अच्छे किसी काम के लिए जानते है जिनकी एक छवि बनी हुई है
आप VIP कैसे बन सकते है?
VIP बनने आपको लोगो के लिए आदर्श बनाना पड़ेगा क्योकि कुछ ऐसा काम करना पड़ेगा जिससे लोग आपको पहचाने आपके जैसा बनने को कोशिश करे. आप किसी field मे बहुत अच्छे हो सकते है जिसके लिए लोग आपको जाने.
आप समाजसेवी हो सकते है लोगो की मदद कर सकते है आप मंत्री या नेता बन सकते है जिससे लोगो की मदद कर सकते है या फिर social media पर बहुत प्रसिद्ध हो सकते है और वहाँ पर किसी एक niche मे व्यक्ति की मदद कर सकते है.
या आप किसी civil services जैसे IAS, PCS, जज जैसे बड़े पद या फिर किसी भी अच्छे सरकारी पद को ग्रहण कर लोगो का आदर्श बन सकते है. या आप कोई businessman बन सकते है और पैसा कमा सकते है.
संक्षेप मे हम कहें की आप लोगो के लिए प्रेणास्रोत होने चाहिए आपको देखकर वो भी आपके जैसा बनने की कोशिश करें. तो अब आपको vip का फुल्ल फॉर्म क्या है ( what is vip full form in hindi ) समझ मे आ गया होगा.
Other VIP full forms
vip full form in medical | Vasoactive Intestinal Peptide |
vip full form in Computer | Virtual internet protocol |
vip full form in Politics | Vikassheel Insaan Party |
Vip full form in aviation | Very Important Perosn |
VIP full form for funny
Very Idiotic Person |
Very Irritating Person |
Very Ignored Person |
Very Intelligent Pig |
Very Interested Person |
Virus Infected Person |
VIP full form in other language
vip Full form in marathi | खूप महत्वाचा मनुष्य |
vip full form in tamil | मिकावुं मुक्कियामाना नपारी |
Vip full form in telugu | काला मुखियामैना व्यक्ति: |
निष्कर्ष
आज हमने vip full form in hindi और vvip full form in hindi क्या है इसी के साथ हमने आपको बताया कि कब हम किसी व्यकती को VIP या VVIP कहते है और आपको बताया कि आम व्यक्ति कैसे कोई vip बन सकता है.
अगर आपको computer internet mobile apps, technology, fullforms से संबन्धित जानकारी पढ़ना पसंद है तो आप हमारी वैबसाइट hindicrushcom को नोटिफ़िकेशन वेल दवाकर फॉलो कर सकते है ताकि हमारी आने वाली नई पोस्ट आप तक सबसे पहले पहुंचे.
ये भी पढे…
xoxo का उपयोग हम सिर्फ लवर्स के लिए ही क्यो करते है?
vvpat machine क्या होती है कैसे ये स्पष्ट मतदान के बहेतर मानी जाती है?
ews certificate क्या होता है ews certificate के apply कैसे करें?
mx player की downloaded videos को internal storage मे कैसे सेव करें?