वीजा बनवाने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?.

visa banwane ke liye documents: आजकल वीजा बनवाना बहुत आसान हो गया है क्योकि अगर आप embassy द्वारा मांगी गई जरूरतों को पूरा करते है तो आप बहुत ही आसानी से वीजा बनवा सकते है.

वीजा के लिए अप्लाई करना बहुत आसान है लेकिन वीजा का अप्रूवल मिलना थोड़ा सा कठिन है क्योंकि इसके लिए कुछ प्रोसैस से गुजरना पड़ता है जिसके बाद ही आपको उस देश में जाने के लिए अप्रूवल दे दिया जाता है.

अगर आपको नही नही मालूम वीजा विभिन्न देशों में वीजा अप्लाई करने के लिए अलग अलग फीस है जैसे अमेरिका,फिनलैंड,यूके इत्यादि प्रत्येक देश का अपना वीजा फीस लेने का क्राइटेरिया है.

वीजा बनवाने के लिए क्या डॉक्यूमेंट्स (visa banwane ke liye documents) चाहिए. हम यहां आज की पोस्ट में विस्तार से बात करने वाले है पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े.

वीजा के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स (Visa ke liye documents)

पासपोर्ट और वीजा के लिए आवशयक दस्तावेज़ (passport visa ke liye aavshyak dastavez) की जरूरत होती है इन दस्तावेज़ो के बिना आप कहीं भी वीजा के लिए अप्लाई नही कर सकते है. आप अपने आप से निश्चित कर लें कि आपके पास ये सभी दस्तावेज़ वर्तमान मे उपलब्ध है नही तभी आप वीजा के लिए अप्लाई करें.

visa ke liye documents

वैध पासपोर्ट (Your Valid Passport)

वीजा के अप्लाई करने से आपको सुनिश्चित कर लेना है कि आपके पास एक वैध पासपोर्ट हो जो की कम से कम 6 महीने तक आगे वैध हो. काफी देशो मे ऐसा जरूरी नही है बस आपके पास एक वैध वर्तमान मे चालू पासपोर्ट होना अनिवार्य है. आप वीजा के लिए आवेदन कर पाएंगे.

अप्रवासी वीजा पेमेंट फीस रिसीप्ट (Non Imigrant visa payment receipt)

आप जिस कंट्री मे वीजा के लिए अप्लाई कर रहे है वहाँ ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद वीजा फीस पेमेंट रिसीप्ट (visa fees payment receipt) आपको दी जाती है. वह रिसीप्ट आपके पास होनी चाहिए, यह अलग-अलग देशो की वीजा पॉलिसी पर निर्भर करता है. कुछ वीजा मे आपको इंटरव्यू के दिन पेमेंट करना होता है और कुछ मे अपॉइंटमेंट होने के बाद ही आपको पेमेंट करना पड़ता है.

Note: पेमेंट किया हुआ पैसा आपको वापस (refund) नही मिलता है अगर आपने appointment book किया और उसके बाद आपने appointment cancel कर दिया या आपका वीजा रिजैक्ट कर दिया गया तो आपका पैसा वापस नही किया जाएगा. लेकिन ऐसा सभी देशो के नियम नही है.

पुराना कंट्री वीजा यदि है (Old Visa)

अगर आपने पहले उस कंट्री मे पहले कभी विजिट किया है तो अपना पुराना विजिट वीजा भी लगा सकते है इससे आपको वीजा अप्रूवल मिलने मे काफी आसानी होगी. आपके पिछले कंट्री विजिट रिकॉर्ड को नए वीजा अप्रूवल मे देखा जाता है इसलिए यदि आपके पुराना वीजा है तो जरूर उपलब्ध कराये.

निमंत्रण पत्र (invitation letter)

निमंत्रण पत्र, अगर आपका अन्य देश मे कोई सगा संबंधी दोस्त इत्यादि रहता है और आपको उन्होने किसी function celebrate करने के लिए बुलाया है और इसी के साथ यह भी निश्चित किया है कि आपके ठहरने के लिए वहाँ पर्याप्त व्यवस्था है. लेकिन शर्त यह है कि वह व्यक्ति उस देश का कानूनी रूप से स्थायी निवासी होना चाहिए.

संपत्ति दस्तावेज (Property paper)

अगर आपके पास अपनी स्थायी कंट्री मे पर्याप्त संपत्ति है और आप अपने देश से मजबूती से जुड़े है. आप इसे छोड़कर दूसरी कंट्री मे वसने का नही सोच रहे है. आप किसी महत्वपूर्ण काम से दूसरे देश जा रहे है और आपका काम पूर्ण होते ही आप अपने देश वापस आ जाएंगे.

इंटरव्यू के दौरान अगर हो सके तो यह पेपर साथ लाना है-

  • प्रॉपर्टि पेपर के फोटोग्राफ
  • असली औनरशिप पेपर
  • संपत्ति के संबंध में व्यक्तिगत हलफनामा (affidavit)

प्रायोजन दस्तावेज़ (Sponsership documents)

अगर आप दूसरे देश जा रहे है और उसका पूरा खर्चा उस देश के नागरिक या किसी संगठन के द्वारा उठाया जा रहा है. तब आपको उसका प्रूफ दस्तावेज़ो के रूप मे देना होगा. यह प्रमुख दस्तावेज़ निम्न है.

  • रोजगार पत्र (Employement letter) – इसमे आप उस देश मे नौकरी करेंगे जिसके लिए आपको सैलरी प्रदान की जाएगी.
  • हलफनामा पत्र (Affidavit letter) – जिसमे यह बताया जाता है कि प्रायोजन (sponser) सक्षम है आपके सारे खर्चे उठाने के लिए.
  • बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) – आपके अकाउंट मे पिछले एक साल मे पर्याप्त बैंक बैलेन्स होना चाहिए.

वीजा बनबाने के लिए दस्तावेज़ (visa ke liye documents) मे sponser documents भी बहुत आवश्यक है अगर आपकी ट्रिप का कोई खर्चा उठा रहा है.

सोश्ल मीडिया ( social media)

आपके सारे सोश्ल मीडिया अकाउंट ईमेल, फोन नंबर इत्यादि का पिछले पाँच वर्षो का रिकॉर्ड (यदि है तो) देखा जाएगा.

रोजगार / व्यावसायिक दस्तावेज (Employement/Professional documents)

अगर आप कहीं सरकारी या प्राइवेट नौकरी कर रहे है तो वर्तमान पेमेंट स्लिप, जॉब की अवधि, आपकी पोजीशन कंपनी मे इत्यादि दस्तावेज़ आपको सबमिट करने होते है. साथ ही आपको यह भी बताना होगा की आपको कंपनी की तरफ से vacation trip दी जा रही और इसका उद्देशय क्या है.

कुछ अन्य दस्तावेज़ (other documets)

  • पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
  • मैरिज सर्टिफिकेट
  • बर्थ सर्टिफिकेट

फ़िज़िकल फिट होने का पत्र (letter by Physician)

आपको एक embassy से authorized doctor से appointment लेकर अपनी physical fiteness का पत्र बनवाना होगा जिसमे यह बताया जाएगा की आप पूर्ण रूप से स्वस्थ है और ट्रिप पर जाने मे सक्षम है.

आज हमने सीखा

आज की इस पोस्ट मे वीजा बनवाने के लिए क्या डॉक्यूमेंट्स (visa ke liye documents) चाहिए इस विषय मे विस्तार से चर्चा की है. हमने पूरी तरह से सभी दस्तावेज़ो के विषय एक-एक करके जानकारी प्राप्त की. अगर आपके पास ये सभी दस्तावेज़ है तो आप बहुत ही आसानी से visa interview को पास कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.