voter list me naam kaise check karen: अक्सर हम चुनाब के समय देखते है कि हमारा नाम वोटर लिस्ट मे है या नही. क्योकि voter list मे आपका नाम नही है तो आप वोट नही डाल सकते है. चुनाब मे वोट देना हर आम आदमी का हक है उसे अपना लीडर चुनने का हक है.
इसलिए वोट डालने से पहले हमे अपना नाम वोटर लिस्ट मे अपना नाम चेक करना है. पहले आपको ऑफलाइन लिस्ट दी जाती थी जिसमे आपको अपना देखने मे काफी समय लग जाता था. यहाँ पर इस काम को और आसान बनाने के लिए राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (National voters service portal) शुरू किया गया.
जहां से आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन वोटर लिस्ट मे अपना नाम चेक कर सकते है. सिर्फ अपना नाम वोटर लिस्ट मे चेक कर लेना ही काफी नही है उसमे पड़ी आपको अपनी डीटेल जैसे नाम,पिता का नाम, जन्म तिथि,एड्रैस इत्यादि आपको वोटर लिस्ट मे चेक कर लेना है.
कुछ डीटेल गलत होने पर वक्त रहते आपको इलैक्शन ऑफिस मे जाकर या फिर ऑनलाइन भी इसी वैबसाइट NVSP पर करेक्शन करा सकते है. यह आप अपनी सुबिधा अनुसार देख सकते है.
वोटर लिस्ट मे अपना नाम कैसे चेक करें?
वोटर लिस्ट मे अपना नाम चेक करना बहुत आसान है बस आपको जिस व्यक्ति के बारे मे सर्च उसकी डीटेल या फिर EPIC no. आपके पास होना चाहिए.
Step1: सबसे पहले आपको https://www.nvsp.in पर जाना है.
Step2: इसके बाद आपको search electrol पर क्लिक करना है.
Step3: इसके बाद आपको पर्सनल डीटेल जैसे नाम,पिता का नाम,उम्र इत्यादि भर लेना ह.
Step4: इसके बाद आपको captcha code भरकर सर्च पर क्लिक करना है.
Step5: आपकी डीटेल निकलकर आ जाएगी.
EPIC number द्वारा कैसे सर्च करें
EPIC Number द्वारा सर्च करने के लिए आपको सबसे आपको अपना मतदाता पहचान पत्र निकालकर रखना है और उसका नंबर भरना है. इसके बाद आपको अपना राज्य सिलैक्ट करना है और captcha code भरकर सर्च पर क्लिक करना है.
आपकी डीटेल पूरी निकलकर बाहर आ जाएगी. यहाँ से आपको अपनी डीटेल चेक कर लेना है.