आमिर अली 3 साल की बेटी से दूर रहने को मजबूर कहा संजीदा से तलाक के बाद मै हिल चुका हूँ.

आमिर अली और संजीदा ने 2 मार्च साल 2012 में शादी रचाई थी.

7 साल से एक-दूसरे को जानते थे और उन्होंने एक दूसरे को डेट किया था.

वर्ष 2019 मे उनकी एक बेटी आयारा हुई आयरा अब 30 अगस्त 2022 को 3 साल की होने जा रही हैं.

कोर्ट के फैसले के बाद से बेटी आयारा संजीदा शेख के साथ ही रह रही है

अमीर अली और संजीदा जाने माने टेलिविजन एक्टर है. सिरियल की द्निया मे उन्दा नाम है.

कोर्ट ने आमिर अली को बेटी आयरा से मुलाकात की अनुमति भी नही दी है.

वर्ष 2020 में उन्होंने अपने 8 साल लंबे रिश्ते को ख़त्म किया और अलग हो गए.

जनवरी 2022 मे बेटी की कस्टडि को संजीदा को दी गई और उनके रिश्ते पर तलाक की कानूनन मोहर लगा दी गई.