AI आज की दुनिया की सबसे बेहतरीन तकनीक जिससे इंसान के बराबर सोचने समझने की ताकत आ सकती है.
सैन फ्रांसिस्को मे AI लैब OpenAI मे एक तकनीक का आविष्कार किया है जिंसका नाम GPT-3 है.
इस तकनीक मे AI इन्सानो के समान Contextual बारीकिओ को सीखने और समझने का प्रयास कर रहा है.
जैसे इंसान लिखी हुई भाषा को समझ और लिख लेते है वैसे ही AI अब ऐसा करने मे सक्षम हो सकेगा.
अब तक कई Blog,Books social media और बहुत सारी इंटरनेट पर उपलब्ध पोस्ट का विश्लेषण अब तक इस तकनीक द्वारा किया जा चुका है.
अब तक इस परीक्षण मे काफी सफलता मिली है. अगर यह प्रयोग सफल रहा तो इन्सानो का काम काफी आसान हो जाएगा.
Microsoft Google और Meta के द्वारा अब तक 1Billion doller का योगदान किया गया है. इस तकनीक को आगे ले जाने के लिए.
GPT-3 जिसे AI वैज्ञानिक एक तंत्रिका नेटवर्क कहते हैं, एक गणितीय प्रणाली जो मस्तिष्क में न्यूरॉन्स के वेब पर शिथिल रूप से तैयार की गई है।
OpenAI DALL-E नामक एक अन्य प्रणाली को भी प्रशिक्षित कर रहा है.
जिसमे यह Text Caption की मदद से उसकी Image को Generate करता है.