मीरा राजपूत से शादी करना जिंदिगी का सबसे अच्छा निर्णय: शहीद कपूर
शहीद कपूर की मीरा राजपूत से शादी 2015 मे हुई थी.
शहीद कपूर से शादी होने से काफी लड़कियो का दिल टूटा था क्योकि ये बहुत से लोगो के crush थे.
शहीद कपूर को करण जौहर ने coffee के लिए invite किया जिसमे उन्होने अपनी पर्सनल लाइफ का खुलासा किया.
शहीद कपूर ने कहा मै शराब नही पीता हूँ और पूरी तरह vegeterian हूँ.
जीवन के हर चीज़ मे मीरा मेरे साथ रहती है और मेरा समर्थन करती है.
शहीद कपूर की शादी 34 साल मे हुई थी और उस समय मीरा मात्र 20 साल की थी.