Gmail के 6 फीचर जिसके विषय मे आप शायद न जानते हो

1. आप जीमेल का उपयोग ऑफलाइन भी कर सकते है. इसके लिए आप ऑफलाइन setting को enable कर सकते है.

2. आप जीमेल की General setting मे जाकर Gmail View change कर सकते है. इससे आपके मेल के दिखने का तरीका बदल जाएगा.

New View आपको Google meet chat,mails का ऑप्शन अलग दिखाई देगा लेकिन Original View मे सभी एक जगह दिखाई देता है.

3. Experimental Access Setting को enable कर सकते है जिससे Google की आने वाली update का इस्तेमाल आप अन्य लोगो से पहले कर पाएंगे.

4. आप  भेजा गया जीमेल को Undo करने का समय बढ़ा सकते है इससे आपके गुस्से मे भेजा गया मेल आपके Boss के पास नही पहुंचेगा.

5. Vacation Responder का उपयोग करके मैसेज का Automate Reply कर सकते है. अगर कोई आपको बार- बार मैसेज करता है.

6. आप एक कैटेगरी के मैसेज को एक जगह देखने के लिए Lable Create कर सकते है.

पूरी जानकारी के लिए आप Learn More पर क्लिक कर पढ़ सकते है.

2. Experimental Access Setting को enable कर सकते है जिससे Google की आने वाली update का इस्तेमाल अन्य लोगो से पहले कर पाएंगे.