WFM का फुल्ल फॉर्म Social Media fb, twiter, linkdin पर क्या होता है?

अगर आप facebook, twitter, linkdin, snapchat या फिर किसी जॉब वैबसाइट पर आपकी प्रोफ़ाइल मे आपसे किसी ने wfm me कहा हो. आखिर wfm full form in social media पर क्या होता है क्या मतलब है wfm का. यह सबाल आपके दिमाग मे जरूर आया होगा.

हम अपनी प्रोफ़ाइल linkdin, facebook, twitter instagram, या फिर snapchat इत्यादि जैसे social media plateform पर बना लेते है. वहाँ पर कई बार हम अपनी स्किल्स जैसे content writing, designing, logo, website design, android app developement या video editing जैसी स्किल्स आप social media पर share करते हो.

यानि आप अपना काम वहाँ पर दिखाते हो तो ऐसे मे किसी को आपका काम पसंद आ जाता है तो वो आपसे संपर्क करता है. ऐसे मे वह व्यक्ति आपसे are you interested wfm me?, DM me कहता है.

इसीलिए आज हमने सोचा क्यो न wfm full form in social के बारे मे जानकारी दी जाये क्योकि बहुत सारे लोग wfm ka full form और wfm kya hai नही जानते है.

सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.

wfm का फुल्ल फॉर्म ( wfm full form in social media )

wfm एक abbriviation है जिसका फुल्ल फॉर्म “Work for me” होता है. work for me का हिन्दी अर्थ “मेरे लिए काम करो” होता है.

wfm का क्या मतलब है?

जब हम कभी सोश्ल मीडिया पर कभी अपनी स्किल्स जैसे आंड्रोइड डेवेलपमेंट, वैबसाइट डेवेलपमेंट, logo design, या social media handling जैसी कोई भी स्किल्स का demo आप किसी जगह share करते है और कोई व्यक्ति आपके काम को देखकर खुश हो जाता है तो ऐसे मे वह आपसे work for me ( wfm ) करने के लिए कहता है.

यानि वह व्यक्ति आपके काम से खुश है और वह चाहता है की आप उसके साथ या फिर टीम के साथ मिलकर काम करें.

ऐसा social media पर अब बहुत साधारण सी बात हो गई है क्योकि ऐसे सोश्ल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत ही आसानी से अच्छी स्किल्स वाले लोग मिल जाते है.

wfm के कुछ महत्वपूर्ण उधारण

आइये कुछ उधारण समझते है कि किस प्रकार के मैसेज आपको सोश्ल मीडिया पर देखने को मिलते है.

I like your work, would you like to wfm?

hey I’m very glad to see your work, are you wfm?

anyone interested in wfm? please dm me!

Other wfm full form
wfm ShortformWFM full form
wfm in real lifeWait for me
wfm in webWeb file Manager
wfm in projectWork flow Management
wfm in managementWork force Management
Other wfm full form

आज हमने सीखा

आज की इस पोस्ट मे हमने जाना wfm full form in social media मे क्या होती है कब कोई हमसे facebook, linkdin या किसी job वैबसाइट पर wfm कहता है. इसी के साथ हमने wfm को समझने के लिए कुछ उधारण समझे.

अगर आप WFM से संबन्धित कुछ जानकारी समझ नही आई या फिर WFM से संबन्धित आपके मन मे कोई सबाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है. या आप चाहे तो हमसे वैबसाइट के ईमेल पर डाइरैक्ट कांटैक्ट कर सकते है.

अगर आपको कम्प्युटर इंटरनेट मोबाइल फ़ाइनेंस एप्स से संबन्धित जानकारी पढ़ना अच्छा लगता है तो आप हमारी वैबसाइट मे दिये गए नोटिफ़िकेशन वेल दवाकर फॉलो कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.