Whatsap से गैस सिलेन्डर बुक कैसे करें | HP,Indian Bharat gas booking system by whatspp

whatsapp se gas cylinder book kaise karen: आजकल चीज़ों को और आसान बनाने के लिए बहुत कदम उठाए जा रहे है. पहले आपको गैस सिलिंडर बुक करने के लिए अपने मोबाइल से कॉल करना पड़ता था. उससे पहले आपको खुद सिलिंडर बुक कराने के लिए गैस एजन्सि जाना पड़ता था.

जिससे आपका काफी समय बर्बाद हो जाता था आजकल भागदौड़ के जमाने मे व्यक्ति के पास बहुत कम समय है. इसलिए अब आपको गैस बुक कराने के लिए कॉल करने की भी जरूरत नही है आपको सीधे व्हात्सप्प पर एक मैसेज सेंड करना है और आपका सिलिंडर बुक हो जाएगा.

तो आइये जान लेते है कि व्हात्सप्प से सिलिंडर बुक कैसे करें ( whatsapp se cylinder book kaise karen) के विषय मे पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे.

व्हात्सप्प से एचपी सिलिंडर बुक कैसे करें?

व्हात्सप्प पर एचपी सिलिंडर बुक करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन मे 9222201122 नंबर “HP GAS BOOKING” के नाम से सेव कर लेना है.

  • मोबाइल नंबर सेव करने के बाद व्हात्सप्प खोल लेना है.
  • उसमे आपको HP GAS BOOKING कांटैक्ट सर्च कर लेना है.
  • इसके बाद आपको BOOK या Refil# लिखकर send कर देना है.
  • आपका सिलिंडर बुक हो जाएगा.

व्हात्सप्प से इंडियनगैस सिलिंडर बुक कैसे करें?

व्हात्सप्प से इंडियन गैस सिलिंडर बुक करने के लिए आपको अपने आंड्रोइड मोबाइल फोन मे 7718955555 मोबाइल नंबर ‘india gas booking’ सेव कर लेना है.

  • इंडियन गैस बुकिंग कांटैक्ट को अपने व्हात्सप्प पर खोल लेना है.
  • इसके बाद आपको book या Refil# लिखकर सेंड कर देना है.
  • इसके बाद आपका सिलिंडर बुक हो जाएगा.

व्हात्सप्प भारत गैस सिलिंडर बुक कैसे करें

भारत गैस सिलिंडर बुक करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन मे 1800224344 नंबर अपने आंड्रोइड फोन मे ‘Bharat gas booking’ नाम से सेव कर लेना है.

  • भारत गैस मोबाइल नंबर सेव किए नंबर को व्हात्सप्प मे खोल लेना है.
  • उसके बाद आपको Book या Refil# लिखकर सेंड कर देना है.
  • आपका सिलिंडर बुक हो जाएगा.

Note: whatsapp से सिलिंडर बुक करने के लिए आपका whatsapp number gas agency मे रजिस्टर होना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published.