Whatsapp से covid vaccine slot book कैसे कराये | how to book covid vaccine slot in hindi?

Whatsapp covid vaccine slot booking: कोरोना के बढ़ते कदम को रोकने के लिए सरकार तरह-तरह की नीतीय ला रही है. पहले हम सब cowin.gov.in पर जाकर ही हम कोरोना वैक्सीन बुक करा सकते थे लेकीन अब हम whatsapp se covid vaccine slot book कर सकते है.

यह सब उतना ही आसान है जितना आप किसी को whatsapp पर मैसेज करते है. ठीक इसी तरह से आप covid vaccine slot booking कर सकते है. तीसरी लहर की वजह से सरकार ने काफी तेज़ी से vaccination का काम शुरू करवा दिया है. हर स्टेट की गवर्नमेंट बहुत तेज़ी vaccination के इस process को आगे बढ़ाने मे पूरी पहल कर रही है.

अब पूरे देश मे लगभग 92 करोड़ लोगो को टीका लग चुका है और भारत के 18.9% लोग पूरी तरह से fully vaccinated हो चुके है. यह वह लोग है जो पहली और दूसरी दोनों vaccine doze ले चुके है. गवर्नमेंट ने वैक्सीन बुकिंग करने मे आ रही परेशानी को देखते हुये whatsapp covid vaccine booking की सुबिधा चालू की है.

तो व्हाट्सऐप से कोविड वैक्सीन बुकिंग कैसे करें ( whatsapp se covid vaccine booking kaise karen ) के विषय मे पूरी जानकारी हम यहाँ पर प्राप्त करने वाले है. पूरी प्रक्रिया जानने के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.

whatsapp से vaccine slot booking कैसे करें?

whatsapp covid vaccine slot booking करने के लिए गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने व्हाट्सएप की मदद से chatbot बनवाया है. जोकि पूरी तरह से AI (Artificial Intelligence) पर आधारित है. इसे mygov ने corona helpdesk का नाम दिया है यह HaptiK और Turn.io के सपोर्ट से इनबिल्ट है.

यह यूजर की हर तरह की समस्याओ को समाधान करने मे सक्षम है. mygov corona helpdesk मे कई तरह की services दी जाती है. जैसे vaccine slot booking, vaccine center finder, slot timing, covid vaccine certificate download इत्यादि services को आप बहुत ही आसानी से चेक कर सकते है.

इसी chatbot की मदद से अब 50 लाख से ज्यादा कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड किए जा चुके है. अब लोग काफी बड़ी मात्रा मे वैक्सीन स्लॉट बुकिंग, वैक्सीन स्लॉट नियर मे, वैक्सीन स्लॉट टाइमिंग इत्यादि चीजे देख पा रहे है.

वैक्सीन स्लॉट बुक करने का तरीका (Vaccine slot booking process)

Covid vaccine slot book online on whatsapp, व्हाट्सएप से वैक्सीन स्लॉट बुक करने के लिए आपको mygov corona helpdesk whatsapp number अपने मोबाइल मे सेव करना है. इसके बाद का प्रोसैस हम आपको नीचे बताने जा रहे है.

  • सबसे पहले mygov corona helpdesk whatsapp +91-9013151515 number अपने मोबाइल मे सेव कर लेना है.
  • अब आपको whatsapp खोल लेना है और एक बार contact को refresh कर लेना है.
  • उसके बाद आपको mygov helpdesk number को सर्च करना है और उस पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको Book Slot लिखकर सेंड करना है.
  • फिर mygov आपके नंबर को varify करने के आपके नंबर पर 6 डिजिट का ओटीपी भेजेगा जिसको आपको एंटर कर देना है.
  • आप अपनी date,pincode,location और Vaccination type भर लेना है.
  • इसके बाद आपको free और paid vaccine center इत्यादि लिस्ट आपको दे दी जाएगी आप अपने अनुसार चुन सकते है.
  • आपको Numerical number 1,2,3 के द्वारा ऑप्शनस को सिलैक्ट कर लेना है.
  • अंत मे आपको confirmation आएगी जिसको कंप्लीट करने के बाद आपका वैक्सीन स्लॉट बुक हो जाएगा.

उपर दिये गए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप वैक्सीन रजिस्ट्रेशन कर सकते है और यहीं से वैक्सीन सर्टिफिकेट को भी डाउनलोड कर पाएंगे. इससे आसान तरीका कहीं पर आपको रजिस्ट्रेशन करने का नही मिलता है.

व्हाट्सएप से स्लॉट बुकिंग कराने का उद्देशय

आपको मालूम है जब कोरोना vaccination करना चालू किया गया था तब उस समय किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन नही किया जाता था. लेकिन फिर लोगो की वैक्सीन लगवाने की भीड़ इतनी बढ़ गई कि सभालना मुश्किल हो गया.

इसलिए mygov ने इस काम को आसान बनाने के लिए online vaccine registration शुरू किया जिसमे आप cowin.gov.in पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करा सकते है उसके बाद सीधे vaccine center पर जाकर vaccine लगवा सकते है.

यहाँ पर कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन करना सभी लोगो को नही आता था क्योकि कुछ लोग पिछड़े हुये गांव से और कुछ शहर मे इतनी जानकारी नही थी. जिससे लोगो को वैक्सीन स्लॉट बुक कराने के लिए cybercafe इत्यादि का सहारा लेना पड़ता था.

इसलिए mygov ने इस vaccine slot booking करने के इस काम को और आसान बनाने के लिए whatsapp vaccine registration करने का तरीका इजात किया. क्योकि आजकल whatsapp चलाना तो सबको आता है. इसलिए mygov का whastapp से vaccine registration कराने का उद्देशय काफी हद तक कारगर साबित हुआ है.

व्हाट्सएप से ऑनलाइन वैक्सीन स्लॉट बुक करें [Video]

अगर आपको व्हाट्सऐप से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने मे थोड़ी सी दिक्कत आ रही है आपको समझ नही आ रहा है कि कैसे वैक्सीन स्लॉट बुक करें. तो आप इस विडियो को देखकर live process समझ सकते है.

how to book slot on whatsapp?

व्हाट्सएप से दूसरी डोज़ के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

whatsapp registration for second doze: काफी लोग इस बात से परेशान रहते है कि whatsapp पर second doze का रजिस्ट्रेशन कैसे कराये. तो इसके लिए आपको कोई अन्य तरीका इस्तेमाल नही करना है.

आपको सिर्फ उपर दिये प्रोसैस को फॉलो करना है जैसे Book slot>>otp verification>>Your detail>>then center,timing,free or paid>>confirm. ये सब स्टेप्स पूरे करने के बाद आपका second doze vaccine registration सफलतापूर्वक हो जाएगा.

वैक्सीन रजिस्ट्रेशन कराने के अन्य तरीके

अब ऑनलाइन वैक्सीन रजिस्ट्रेशन करने के लिए कई सारे तरीको कर इस्तेमाल कर सकते है. अगर हम बात करें vaccine registration कराने के प्रोसैस की तो लगभग सभी का एक जैसा ही है. चलिये इनके विषय मे जानते है.

ऐप्स की मदद से

  • Phonepe
  • Arogya setu
  • Eka Care
  • Healthyfyme
  • Reliance my Jio
  • Airtel thanks
  • Ixigo

वैबसाइट की मदद से

https://www.Cowin.gov.in पर जाकर आप वैक्सीन स्लॉट ऑनलाइन बुक करा सकते है. इस वैबसाइट पर visit करने के बाद आपको पहले mobile रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है. उसके बाद आपको अपना aadhar, center details timing इत्यादि भरना पड़ता है.

आज हमने सीखा

हमने इस पोस्ट मे व्हाट्सऐप से वैक्सीन स्लॉट बुक कैसे करें (whatsapp se vaccine slot book kaise karen) के विषय मे पूरी जानकारी प्राप्त की. mygov ने व्हाट्सऐप पर स्लॉट बुकिंग की इस सुबिधा से आम आदमी को काफी फायेदा हुआ है. अब किसी को साइबर कैफे पर वैक्सीन रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नही होगी.

इंडिया मे काफी सारे लोग ऐसे है जिनको वैबसाइट पर जाकर या ऐप की मदद से वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें, के विषय मे नही मालूम है. लेकिन व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करना सब जानते है इसलिए व्हाट्सऐप से वैक्सीन स्लॉट बुक करना mygov की काफी अच्छी पहल है.

हमे आशा है कि आपको यह पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा होगा. अगर आपको इस आर्टिक्ल से संबन्धित कोई सबाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है.

ये भी पढे…

[2021] दुनिया मे कुल कितने देश है और उनके नाम क्या है?

[बिना ऐप के] Instagram reels download कैसे करें पूरी जानकारी?

paytm से ट्रेन टिकिट बुक कैसे करें?

डिजिटल हैल्थ कार्ड क्या है इसके फायेदे ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें पूरी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published.