Whatsapp video call 2022 by Laptop or Computer: हाल ही में whatsapp ने अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधाएं देने के लिए desktop whatsapp video call feature लॉन्च किया है। जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर से किसी को भी व्हाट्सऐप से वीडियो कॉल कर सकेगे।
अभी तक हम अपने फोन (smartphone) से आसानी से किसी को whatsapp video call कर सकते है। स्मार्टफोन से whatsapp call करना बहुत आसान है बस आपको अपने स्मार्टफोन व्हाट्सएप एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है। वहां पर अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर हो जाना है। उसके बाद आप कॉल कर पाएंगे।
अभी तक लैपटॉप या डेस्कटॉप में video call करने के लिए कोई feature नही था। क्योंकि पहले whatsapp पर whatsapp web की सर्विस दे रखी थी जहां पर आप सिर्फ किसी को text message कर सकते थे।
लोग whatsapp video call in laptop में भी कर पाए इसलिए whatsapp ने यह फीचर अपने Whatsapp Software में भी इनबिल्ट किया।
Whatsapp video call feature क्या है?(Group or One to One Video call)

Whatsapp video call के फीचर के आ जाने से काफी लाभ यूजर्स को मिलेगा क्योंकि कई बार फोन से वीडियो कॉल करना थोड़ा मुश्किल सा होता है। हमे अपने हाथ में पकड़कर रखना होता या कई बार angle ठीक नही होता है तो हमारा फेस दूसरे को नही दिख पता है और भी कई सारे कारण।
Whatsaap video call by laptop or pc के launch हो जाने से अब आप लैपटॉप या डेस्कटॉप को एक जगह रखकर अच्छे से अपना करते हुए अपने दोस्त,रिश्तेदारों से बात कर सकते है।
Group or One to One Calling
अब आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि आप whatsapp video call one to one calling कर सकते है या फिर whatsapp group video call भी कर सकते है।
Whatsapp ने अभी सिर्फ single video calling का feature desktop software में लॉन्च किया है। यानी सिर्फ आप एक ही व्यक्ति से video calling कर पाएंगे। आप group video call नही कर सकते है।
कौनसा Operating System और Windows को सपोर्ट करता है?
Whatsaap के इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपके लिए कुछ limitation है। जैसे आप अगर windows operating system का उपयोग करते है। तब आपका PC or Laptop Windows 10, 64 bit version या इससे नई वर्जन की विंडोज का इस्तेमाल आप करते हो। तभी आप इस whatsapp video call by desktop के इस फीचर का लुत्फ उठा पाएंगे।
Mac users में mac 10.13 या इससे newer version को ही सपोर्ट करता है। जब ये दोनों में नए वर्जन के लैपटॉप या पीसी होंगे तभी आप इस नए फीचर का उपयोग कर पाएंगे।
Software | |
Fetaure | Video Calling |
Calling | One to One (only) |
Windows | Windows 10,64 bit version |
Mac OS | MAC 10.13 or Newer |
लैपटॉप में व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग ले लिए जरूरी चीज़े
आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में whatsaap video call करने के लिए कुछ जरूरी वस्तुएं होना आवश्यक है जिनके बिना आप वीडियो कॉल नही कर सकते है।
जैसे एक Audio Output device, microphone आवाज के लिए और एक Camera जोकि आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में लगा होना चाहिए।
Whatsapp video call कैसे करें?
Desktop या laptop से Whatsaap video call करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर में Whatsapp Software download 2022 कर लेना है। इसी के साथ आपको अपने स्मार्टफोन में whatsapp इंस्टाल रखना है।
Step 1: डाउनलोड किए हुए सॉफ्टवेयर को खोल लेना है।
Step 2: उसके बाद आपके अपने व्हाट्सएप पर पहले से रजिस्टर मोबाइल को डालकर login कर लेना है।
Step 3: उसके बाद आपके मोबाइल के सारे contact आपको वहां दिखने लगेंगे।
Step 4: आपको जिस व्यक्ति को video call करना है उसे वहां सर्च करें।
Step 5: सर्च करने के बाद उस contact पर क्लिक करें और अंदर जाकर video call icon पर क्लिक करें।
इसके बाद आप जिसे वीडियो कॉल करना चाहते है उसे कॉल लग जायेगी। इस तरह से आप किसी को भी whatsapp video call by laptop कर सकते है।
नोट: हम आपको पहले ही बता चुके है कि अभी whatsapp group video call को support भी करता है।
जैसे हम फोन में वीडियो कॉल कर सकते है और वीडियो कॉल को रिसीव कर सकते है। ठीक उसी तरह डेस्कटॉप में भी वीडियो कॉल और रिसीव दोनों कर सकते है।