Youtube playlist downloader hindi: यूट्यूब आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है. अगर हम आज के समय में सबसे ज्यादा समय जहां बिताते है वह या तो Youtube है या instagram,facebook इत्यादि सोशल मीडिया ऐप है.
यूट्यूब पर मनोरंजन से लेकर एजुकेशन तक सब कुछ उपलब्ध है फिर क्यों न हम इसका उपयोग सबसे ज्यादा करें. आज यूट्यूब मे आ जाने से कोचिंगो में पढ़ाए जाने वाले प्रीमियम कोर्सेज आप एकदम फ्री में देख सकते है.
अगर आपको एक टीचर का लेक्चर समझ नही आ रहा है तो आप दूसरे टीचर के लेक्चर को देख सकते है और यह सब फ्री है. आपको इसके लिए कोई पैसा खर्च नही करना है. अब कभी हम चाहते है कि यूट्यूब पर जो कंटेंट है वह अपने मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज में कैसे सेव करे.
इसके लिए हम यूट्यूब प्लेलिस्ट डाउनलोडर ( Youtube Playlist Downloader hindi ) का उपयोग करते है. अगर आपको नही मालूम यूटब्स प्लेलिस्ट फुल वीडियो डाउनलोड कैसे करे ( youtube playlist download kaise karen ) और आप इंटरनेट पर download youtube mp3 full playlist सर्च कर रहे है तो इस पोस्ट को आप अंत तक जरूर पढ़े.
Youtube Playlist क्या है?
आप में से ज्यादातर लोगो को मालूम होगा youtube playlist क्या होती है लेकिन हो सकता है कि कुछ लोगो को इसके विषय में न मालूम हो. उनकी जानकारी के लिए हम बता दे.

Youtube Playlist एक समान प्रकार के टॉपिक के वीडियो कंटेंट का समूह होता है जहां पर सिर्फ उसी टॉपिक के विषय में वीडियो अपलोड की जाती है. जैसे उधारण के लिए आप एक यूटुबर है और आप C++ का कोर्स बना रहे है और उसे यूट्यूब पर अपलोड करना चाहते है. तब आप एक playlist बनाएंगे जहां पर पूरे c++ वीडियो का फुल कोर्स होगा.
अब इसे फायदा यह होगा जब यूजर आपके चैनल पर आएगा तब उसको C++ की पूरी वीडियो देखने के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा और वह पूरी प्लेलिस्ट एक साथ देख पाएगा.
Youtube Playlist Download कैसे करे ( Youtube full playlist download )
Youtube full playlist download को एक बार में ही पूरी डाउनलोड करने के लिए आपको हम ऐसे तरीके के बारे में बताएंगे की आपको न तो कोई apk download करने की जरूरत है और न ही किसी बड़े प्रोसैस को फॉलो करना है.
इसके लिए आप आपको सिर्फ एक वेबसाइट पर जाना है और अपना playlist url वहां शेयर करना है. अब आप पूरी प्लेलिस्ट एक बार में डाउनलोड कर सकते है.
अब ऐसी बहुत सी वेबसाइट जहां free hd youtube video download 360p,480p,720p,1080p में डाउनलोड कर सकते है. इतना ही नही आप चाहे तो 4K Video Downloader की मदद से 4k और 2k videos भी डाउनलोड कर पायेंगे.
यूट्यूब डाउनलोडर साइट कौनसी है ( Youtube Playlist Downloader site )
यूट्यूब प्लेलिस्ट डाउनलोड करने की कई साइट है जब आप गूगल पर Youtube Playlist Downloader सर्च करते है तब आपको बहुत सी साइट देखने को मिलेंगी. लेकिन इनमें से हम टॉप और विश्वसनीय साइट का नाम हम आपको बताएंगे. ये निम्न है –
youtubemultidownloader.org (first choice )
ddownr.com ( for 4k, 8k video downloder)
Youtube Entire Playlist Download करने का तरीका
Step1: सबसे पहले youtubemultidownloader.org , ddownr.com इंटरनेट पर सर्च करना है.
Step 2. अब आपको वीडियो की downloading quality 720p, 1080p, 4k और 2k में से किसी एक को सेलेक्ट कर लेना है.
Step 3. उसके बाद आपको साइट में जाकर सर्च बार अपनी Youtube channel playlist link paste करना है और डाउनलोड पर क्लिक करना है.
Step 4. अब Youtube Playlist की सभी विडियोज वहां पर दिखाई नीचेे प्रदर्शित होने लगेंगी.
Step 5. अब आपको full playlist download करने के लिए हर वीडियो पर सिंगल क्लिक करना है और आपकी यूट्यूब प्लेलिस्ट वीडियो डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगी.
यूट्यूब प्लेलिस्ट को mp3 ऑडियो में डाउनलोड कैसे करें? (Youtube Playlist video download in mp3 )
यूट्यूब प्लेलिस्ट वीडियो को आप सिर्फ mp3 ऑडियो ऑडियो वर्जन में डाउनलोड करना चाहते है तो भी आप कर सकते है. इसके लिए भी वही पूरे स्टेप को फॉलो करना है जो उपर दिए गए है.
बस आपको quality में mp3,webM, m4A इत्यादि सेलेक्ट कर डाउनलोड पर क्लिक करना है.
क्या 4K video downloader के पैसे देने पड़ते है?
नही, उपर दी गई दोनो साइट पर 4k video download करने पर आपको कोई पैसा नही देना पड़ता है. लेकिन इसके अलावा कुछ ऐसी साइट जैसे 4Kdownloader.com पर आपको premium लेना पड़ता है.
लेकिन यह साइट भी आपको बेस्ट क्वालिटी देती है और इसके लिए आपको किसी तरह का प्रीमियम की जरूरत नही है.
आज आपने क्या सीखा
आज की पोस्ट में Youtube Playlist Downloader in Hindi 2022 की मदद से आप यूट्यूब पर अपने मनपसंद कोर्स की full playlist को डाउनलोड कर अपने फोन की इंटरनल स्टोरेज में सेव कर सकते है. ताकि आप जब चाहे इन्हे एक्सेस कर पाए.
कई बार हमारी जगह में फास्ट इंटरनेट सुविधा नही होती ऐसे में आप लाइव लेक्चर अटेंड नही कर सकते है. तब आप ऐसी साइट मदद से फ्री में कंटेंट के डाउनलोड कर कभी भी देख पाएंगे.
ये भी पढ़े…
Live Ipl Match Free में कैसे देखें?
वीजा बनवाने के लिए क्या डॉक्यूमेंट जरूरी होते है?
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है या नही पता करें सेकेंड्स में?