jankari

Current account क्या होता है फायदे और नुकसान?

आपने कभी बैंक खाता खुलबाया होगा तब आपसे ये जरूर पूछा गया होगा की आप कौनसा अकाउंट खुलवाना चाहते है इसके लिए बैंक ने आपको दो ऑप्शन दिये एक Current account और saving account. अगर आपको current aacount in hindi क्या होता है, current and saving account in hindi अंतर क्या होता है.

aपको शायद मालूम हो तो पहले कई बार हमे एक दिन मे या महीने या हफ्ते मे कई बार हमे पैसे की अवश्यकता होती थी. इससे व्यापारी लोगो को बहुत परेशानी झेलनी पड़ती थी क्योकि उन्हे दिन मे कई बार या हफ्ते मे कई बार लेनदेन की आवश्यकता होती है और बैंक ऐसी सुबिधा saving account मे नही देती थी.

इसलिए Current account बनाया गया जिसमे आप जितनी बार चाहे उतनी बार पैसे का लेनदेन कर सकते है जिससे व्यपारियों को बहुत फायदा हुआ.

तो अगर आपको नही मालूम कि Current account in hindi क्या होता है इसके फायेदा व नुकसान क्या है और हम कैसे current खोल सकते है. Current account का मतलब ( meaning of current account? ) क्या है, के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.

Table of Contents

  1. Current Account क्या होता है – Current Account in hindi
  2. Current account के फायदे
  3. Current Account के नुकसान
  4. Current account के लिए जरूरी दस्तावेज़
  5. Current Account कैसे खुलवाए?
  6. Current account और Saving मे अकाउंट मे अंतर
  7. क्या हमे Current account खोलना चाहिए?
  8. निष्कर्ष
  9. ये भी पढे…

Current Account क्या होता है – Current Account in hindi

Current Account को हम हिन्दी मे चालू खाता कहते है यह मुख्यतः व्यपारियों के लिए बनाया गया है. चालू खाता बनाने का मुख्य उद्देशय कारोबारी, कंपनी या जो लोग रोज़ लेनदेन करते है उनको सहूलियत प्रदान करना है ताकि जिन्हे रोज़ पैसे के लेनदेन की जरूरत पड़ती है. वे अपना काम बहुत आसानी से कर सके.

RBI ( Reserve bank of india ) के अनुसार अब किसी भी अगर आप 5 करोड़ से कम का लोन लेते हो तो उसका current account उसी बैंक मे खुल सकता है.

Current account को हम ओवरड्राफ्ट अकाउंट ( overdraft account ) भी कहते है.

Current account के फायदे

Current account होने के बहुत सारे फायदे है जिनके बारे मे एक-एक करके बात कर रहे होंगे.

  • current acount मे आप जितने पैसे चाहे उतने पैसे निकाल व डाल सकते है.
  • आप ATM से भी जितने समय चाहे उतनी बार यानि महीने मे कई बार पैसे निकाल सकते है.
  • आप चाहे तो एलेक्ट्रोनिक transations कर सकते है इसमे भी किसी तरह की लिमिट नही है.
  • आप चेक से payment कर सकते है कोई लिमिट नही है.
  • चालू खाते का पैसा बैंक किसी को कर्ज़ के रूप मे भी नही देती है इसलिए आपका पैसा आप जब चाहे निकाल सकते है.

Current Account के नुकसान

  • आपको current account मे saving account की तरह कोई ब्याज नही मिलता है.
  • आपको current account खोलने के लिए कम से कम 10,000 रुपये की जरूरत होती है( बैंको के अनुसार).
  • इसमे कागजी काम मे बहुत समय लगता है इससे काफी समय खराब होता है.
  • Business transacions मे आपको ज्यादा फीस देनी पड़ती है.
  • आपके पैसे का रख रखाब करने के लिए बैंक आपसे साल मे कुछ फीस लेती है.

Current account के लिए जरूरी दस्तावेज़

Current aacount के जो saving account मे जो कागज जरूरी होते है वहीं कागज current account के लिए होते है. चलिये इनके बारे मे जान लेते है.

  • Pancard
  • Aadhar Card
  • Voter Id
  • Driving licence
  • Paasport
  • Passport size photo

Current Account कैसे खुलवाए?

इनमे से कोई भी कागज आपके पास id proof के रूप मे होना चाहिए लेकिन इसमे पैनकार्ड जरूरी है. इसके बाद आपका अकाउंट 10 मिनट के खुल जाता है और तुरंत आपका अकाउंट नंबर भी आपको दे दिया जाता है.

कुछ बैंको मे इसका process थोड़ा अलग हो सकता है इसके लिए आप सीधे बैंक जाकर पता कर सकते है.

Current account और Saving मे अकाउंट मे अंतर

Saving AccountCurrent Account
इसमे अकाउंट खोलने के लिए मिनिमम राशि zero balance भी हो सकता है.इसके अकाउंट खोलने के लिए कम से कम 10,000 लिमिट है.
सेविंग अकाउंट मे आपको ब्याज मिलता है.Current account मे आपको किसी प्रकार का ब्याज नही मिलता है.
इसमे आप जितनी बार चाहे पैसे निकाल व डाल सकते है.इसमे पैसे निकालने व डालने की लिमिट दी जाती है.
इसमे साल मे आपको बैंक को कोई चार्ज नही देना पड़ता है.यहाँ पर साल मे अतिरिक्त पैसे देने पड़ते है.

saving और current account मे अंतर

क्या हमे Current account खोलना चाहिए?

अगर आप एक व्यापरी है या किसी organisation के मालिक है, कंपनी है और आपको रोज़ लेनदेन की जरूरत पड़ती है तो आपको जरूर Current account खुलबाना चाहिए. क्योकि आपको रोज़मर्रा के लेनदेन की अवशयकता पड़ती है.

वहीं अगर आप एक साधारण आदमी है और कभी कभी पैसे निकालने से काम चल जाता है तो आप Current account कभी नही खुलवाना चाहिए क्योकि इसमे आपको किसी प्रकार का फायेदा नही है.

निष्कर्ष

आज हमने saving acount और current account के के बारे मे जाना. हमने सीखा कि current account in hindi क्या होता है, current account खुलबाने के क्या लाभ व नुकसान है. क्या एक साधारण आदमी को current account खुलवाना चाहिए. यहीं पर हमने सीखा कि current account और saving account मे क्या अंतर है.

अगर आपको भी कम्प्युटर, internet, mobile appstechnologyfullforms, और health के विषय मे जानकारी पड़ना पसंद है. तो आप हमारी वैबसाइट hindicrushcom की notification वेल दवाकर follow कर सकते है ताकि हमारी आने वाली नई पोस्ट आप तक सबसे पहले पहुंचे.

ये भी पढे…

bank CIF number क्या होता है, किसी भी बैंक का cif number कैसे पता करें?

canara bank balance घर बैठे कैसे चेक करें?

multimedia messaging service क्या होती है किसी को mms कैसे भेजे?Tags: current account in hindicurrent account kya ho

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *