jankari

IRCTC क्या है IRCTC से ticket book कैसे करें?

IRCTC क्या है इस पर Register और login कैसे करें- How to Register and login at IRCTC. इसके साथ ही हम जानेगे की IRCTC पर PNR status कैसे check करें. IRCTC की full form क्या है. इन सारी बातो को हम बहुत अच्छे से step by step समझने की कोशिश करेंगे.

अक्सर हम लोग कई सारी जगह जाने के लिए सफर करते रहते है इसके लिए हम जाने आने के लिए कई सारे साधनो जैसे Bus,Train,Airoplane या हम छोटे सफर के लिए अपनी स्वयं के साधनो जैसे- कार या कोई private vahicle इत्यादि जैसे साधनो का इस्तेमाल करते है. Normally हम इनहि का use करते है.

लेकिन हम कहे जैसे आपका घर Delhi मे है और आप कोलकाता जाना चाहते है  तो आप इनमे से किन साधनो का इस्तेमाल करेंगे obviously आप train या Flight का इस्तेमाल करेंगे.

Flight का use थोड़ा महँगा हो सकता है सारे लोग इसको afford नही कर सकते है इसके बाद आपके लिए Train ही बचती है जिसका use हम सबसे जायेदा करते है. क्योकि हमारे भारत की Population इतनी जायेदा है की ट्रेन मे Ticket booking कराना कितना मुश्किल काम है.

अक्सर हमारी ट्रेन छूट जाती है और हमे ट्रेन का ticket ही नही मिलता है. इन सब साधनो से निजात पाने के लिए IRCTC ने online ticket booking सुबिधा का शुभारंभ किया है जिससे आप ट्रेन की ticket एक single click मे booking करा सकते है और इसके साथ ही आप irctc food order भी कर सकते है.

IRCTC क्या है (What is IRCTC?.)

IRCTC हमारी indian railways की एक online ticket booking ( catering ) खानपान और Tourism से संबन्धित सेवाए प्रदान करता है. इसकी मुख्य शाखा या कार्यालय (Headoffice) delhi मे स्थित है. india USA,China,Russia के बाद सबसे बढ़ा Railnetwork है.

IRCTC indian railways का सहायक है जिसका काम ( catering ) खानपान, Tourism और online ticket booking जैसी सुविधाओ को प्रदान है. हर दिन 15 लाख log IRCTC पर visit करते है या IRCTC website को access करते है और हर दिन करीब wikipedia report के अनुसार 550000 से 600000 online ticket booking होती है.

पहले लोग लाइनों मे धक्का खाकर ticket booking कराते थे लेकिन तब भी कई बार इतनी लंबी लाइन होने के कारण लोगो को ticket नही मिल पाता था और उनकी ट्रेन छूट जाती थी लेकिन इस सबसे छूटकारा पाने के लिए IRCTC ने online ticket booking शुरू की.

बस आपको IRCTC app या website पर जाना है अपना IRCTC account बनाकर IRCTC account login कर लेना है उसके बाद IRCTC आपके ticket से लेकर खाने पीने तक आपका सारा खयाल रखेगा. आप यहाँ पर fresh food order कर सकते है ताकि आप unhygenic खाना खाकर बीमार न पड जाए.

Train जब कभी Halt पर रुकती थी तब सारी भीड़ खाना खाने या नाश्ता करने के लिए station पर उतरकर unfresh food खाते है जो हमारी सेहत के लिए अच्छा नही है इसलिए इन सबसे निजात पाने के लिए IRCTC ने ट्रेन मे fresh food देने का rule बनाया. अब आप IRCTC पर अपने account को login करके food order कर सकते है.

मुझे आशा है की आपको IRCTC क्या है ये जानकारी हो गई होगी.

IRCTC Website URL क्या है ?.

IRCTC official website का URL (यूआरएल) क्या है क्योकि कई बार दूसरी websites google मे उपर आ जाती है और आपके साथ fraud होने का खतरा बना रहेता है. 

IRCTC official website URL–  www.irctc.co.in 

यही इसका IRCTC new website URL है.

IRCTC Full form क्या है ?

IRCTC full form kya hai या IRCTC full form in railway मे क्या है  अक्सर कई बार GK मे पूछ लिया जाता है या लोगो के मन मे IRCTC की full क्या है ये जानने को लेकर उत्सुकता होती है.

IRCTC full form in english- “Indian Railway Catering and Tourism Corporation“.

IRCTC full form in hindi –  “भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम“.

IRCTC पर register करने के लिए किस-किस चीज़ की जरूरत है?

IRCTC पर register करने के लिए आपके किसी भी प्रकार के documents की जरूरत नही बस आपके पास एक email id और एक phone Number जिसको आपको verify करना होगा.

IRCTC पर account या IRCTC ID कैसे बनाए?

सबसे पहले आप जब IRCTC website पर visit करेंगे तब आपको कुछ ऐसा interface दिखाई देगा जैसा कि आप Image मे देख सकते है और इस वैबसाइट का interface बहुत ही userfriendly है.

IRCTC kya hai is par account kaise banaye

जैसा कि आप लोग IRCTC की website को देख सकते है इसका बहुत ही userfriendly interface और इसके साथ मे आपको left side मे एक IRCTC train find between station का option दे रखा है जहां से आप अपनी root कि ट्रेन finds कर सकते है.

यहाँ आपको ticket को book करने के लिए आपको पहले एक IRCTC account बनाना होगा या आपका पहले से है तो आपको लॉगिन करना है लेकिन हम पहले account पर register कैसे करें ये जानेगे.

Step1- आपको IRCTC की official website पर जाना और वहाँ जाकर आपको उपर right corner मे दिये गए register button पर क्लिक करना है.

IRCTC Register click on button

Step2 –  IRCTC के register Button पर क्लिक करने के बाद आपको IRCTC का register form खुल के आ जाएगा है जिसका प्रारूप कुछ ऐसा दिखाई दे रहा होगा जैसे की image मे आपको दिखाई दे रहा होगा.

irctc form filling toturial 2020

इसमे आपको तीन पार्ट दिखाई देंगे first मे आपका individual details जैसे username और password से संबन्धित जानकरी मांगी जाएंगी उसके बाद second मे आपसे personal details की जानकारी देनी होगी और Third मे आपको अपने address से संबन्धित जानकारी देनी होगी.

चलिये एक एक करके इनके बारे मे जान लेते है ये क्या है.

Individual details

  1. Username – यहाँ पर अपना unique username बनाए जैसे- hindicrush
  2. Password – अपना कोई 8 से 12 words और specials character का use strong pass बनाए जो आपको याद रहे.
  3. Confirm password – अपना Pass एक बार फिर confirm करें.
  4. Security question – कोई security question चुने ताकि आप password भूल जाये तो इसके माध्यम से आप अपना password वापस पा सकते है जैसे आपका  Petname क्या है.
  5. Security Answer – यहाँ पर उसका security question का answer डालिए जैसे – keetu
  6. Language – अपनी language को चुनिये.

Personal details

  1. Name – अपना name, middle name और last name fill करिए.
  2. Gender – अपना gender select करिए.
  3. DOB – अपनी date of birth डालिए.
  4. Occupation – अपना occupation भरिए.
  5. Marital status (optional) – आप married हो या unmarried ये select करिए.
  6. Country – अपनी country select करिए.
  7. Email Id – अपनी email id भरिए जैसे – [email protected]
  8. Mobile– अपना mobile no भरिए .
  9. Nationality – अपनी Nation select करिए जैसे – Indian

Residential Address

  1. Flat/door/block No. – यहाँ पर अपना flat, door, या block No. भरिए जैसे flat No. 4B यानि आप जहां रहेते है.
  2. Street/lane (optional) – अपनी Street या lane भरिए यानि जिस गली या सड़क पर आप रहेते है.
  3. Locality – अपनी locality यानि अपना Area select करिए जैसे – Model town
  4. Pin code (optional) – अपना pincode भरिए जैसे 240001
  5. Post office – अपना nearest postoffice select करिए जो आपके area के सबसे पास हो.
  6. Phone -अपना सही-सही phone No. डालिए.
  7. Copy Residence address to Postaddress – अपना Residence address को अपना office address भी बना सकते . अगर आप residence address को अपना office address बनाना चाहते तो yes पर click करें अन्यथा No पर click करें.

ये सारी details भरने के बाद आपको I have read and agree  with terms & conditions के check box पर click इसके बाद i’m not a robot capacha पर click करना है और उसके बाद Register button पर click करना है.

Step 3.  इसके बाद confirm message आयेगा आपको agree पर click करना है और इसके बाद accept पर click करके आगे बढ़ जाना है.

Step4. इसके बाद आपको एक message आएगा कि आपका Account succesfully Register हो गया है और वहाँ पर आपको बताया है कि user id और password आपके register email id पर भेज दिया गया है activation link पर जाकर click करें.

Mobile और email id को verify करें

आपको जो user id और password आपके email मे IRCTC ने भेजी है से जाकर IRCTC मे user id और passwor डालकर login कर ले. इतना करने के बाद आपका काम अभी खतम नही हुआ है. अब आपको अपना Mobile No. और email id verify कराना है.

इसके लिए आपको IRCTC की तरफ से आपको आपके Mobile No. और email id पर 6 अंको एक OTP भेजा जाएगा जिसको IRCTC की वैबसाइट या app मे डाल देना है.

इसके बाद आपका का पूरा process complete हो जाएगा इसके बाद आप अपना ticket booking करा सकते है PNR status check कर सकते है trains between station यानि stations ले बीच मे चलने वाली ट्रेनो का पता लगाया जा सकता है.

Note:- कभी कभी OTP आने मे time लग जाता है इसलिए आपको process को cancel नही बस थोड़ा सा आपको इंतज़ार कर लेना है. बहुत जल्द ही आपका OTP आपके Mobile or email id पर आ जाएगा.

Check Trains between Station 

IRCTC आपको इस बात की पूरी सुबिधा देती है की कौन सी ट्रेन कौनसी station पर कब और कितने बजे आने वाली है और इसके बाद schedule के अनुसार आप अपना ticket booking करा सकते है. train Stations के बीच कैसे check करते है ये देख लेते है-

irctc train between station
  1. सबसे पहले आपको कौनसी स्टेशन से जाना ये भरना है जैसे हम मान लेते है की हम delhi से जाना चाहते है. From Delhi
  2. इसके बाद वो स्टेशन जहां पर आपको जाना है जैसे to Mumbai
  3. इसके बाद आपको वो date select करनी है जिस दिन आपको ट्रेन चाहिए है. जैसे date  16/11/2020

तो इस तरीके से आप check train between station यानि आपको किस स्टेशन से कोनसी स्टेशन जाना है और उसके लिए कोनसी train availble है उस विशेष तारीख पर आप आसानी से check कर सकते है.

Train मे कोच कैसे चुने?

ट्रेन कोच चुनना सबसे जरूरी होता है जब आप यात्रा कर रहे है ये आपकी सफर के अनुसार भी डिसाइड किया जाता है कि आपको किस प्रकार का कोच कक्षा या श्रेणी चुननी है जैसे- SL, 1A, 2A, 3A, CC, 2S, GN इत्यादि. ये कुछ कोच के प्रकार जो आप चुन सकतेहै चलिए इनके बारे मे एक-एक करके बात कर लेते है.

एसएल- SL (Sleeper) – ये सबसे जायेदा use किया जाने वाला कोच है जिसमे हम सफर करते है जोकि हमारे budget मे आता ही sleeper class या कोच. Normally india मे मध्यम श्रेणी के लोग रहेते है इसका प्राइस Genral से दुगुना होता है.

1A- first tier AC (प्रथम श्रेणी एसी) – ये अमीरों या VIPS के लिए होता है, एक नॉर्मल middle class के लोग इस कोच मे सफर कम ही करते है. इसका कक्ष बिलकुल पाच सितारा hotel कि तरह ही होता है जो बिलकुल  VIP Rooms होते है और इसके साथ ही इसका प्राइस भी सबसे जायेदा होता है. इसमे आपको एक कंबल,एक तकिया इत्यादि रूम के साथ दिया जाता है.

 Second tier AC (दितिए श्रेणी एसी) – ये भी बिलकुल First TIER AC की तरह ही होता है बस इसका  मूल्य थोड़ा कम होता है. हम कह सकते है की इसका room 3 star hotel की तरह होता है. इसमे भी आपको एक कंबल,एक तकिया इत्यादि रूम के साथ दिया जाता है.

Third tier AC (तृतिए श्रेणी एसी ) – यदि आपका Sleeper से थोड़ा उपर का budget है तो आप इसका आनंद एक बार जरूर ले. ये बिलकुल sleeper कोच की तरह रूम्स होते है. बस इसके साथ ही आपको AC का मज़ा include कर दिया जाता है.

CC ( chair Car) –  ये बिलकुल एक बस की तरह की बनावट का होता है  आप इसका इस्तेमाल कर सकते है ये आपको दो प्रकार से मिल जाता है जैसे with AC और without AC. आपइसका इस्तेमाल आपने मौसम के अनुसार कर सकते है.

सामान्य श्रेणी-GN (General) – जनरल श्रेणी सबसे जायेदा use की जाने वाली श्रेणी है इसका ticket सबसे कम होता है लेकिन फिर भी लोग बिना ticket यात्रा करना जायेदा पसंद करते है. इसके साथ ही इसमे सबसे जायेदा भीड़ देखने को मिलती है इसलिए यहाँ TC भी नही आता है.

Read also:-

best file sharing shareit altranative app built in india 2020
world fast hypersonic train speed faster than jet
kitna purana data ham iphone without backup vapas pa sakte hai

Ticket book कैसे करें?

आपका Registration complete करने के बाद आपको email id पर आया हुआ username और password डालकर login कर लेना है इसके बाद capcha आपको capcha भरना है

irctct login form 2020

आपको सबसे पहले कहाँ से यानि कोनसी स्टेशन से आपको बैठना है उसको select करना है उसके बाद कोनसी स्टेशन पर उतरना है उसको select करना है. अपनी booking के लिए कौनसा reservation (आरक्षण) करना है जैसे- AC,FIRST AC, SECOUND AC या sleeper ये आपको select कर लेना है.

उसके बाद आपको trains की list आ जाएगी वहाँ आपको अपनी ट्रेन को सिलैक्ट कर लेना है जो आपके time के हिसाब से suitable हो आपको उस गाड़ी को select कर लेना है और उसके बाद कितने ticket चाहिए है उनके नाम इत्यादि को भरना है.

proceed to forward करके आगे payment करा देना है और इसी के साथ आपका reservation complete हो जाएगा.

हो सकता है कि आपको confirm ticket न मिले तो वो आपका waiting list मे चला जाएगा इसलिए आपको कोशिश करना है कि कम से कम एक महीने पहले reservation आप करा ले.

Live train running status कैसे check करें?

live train running status कैसे check करें जैसे आपको check करना की आपकी train कहाँ पर है अभी और कितनी देर मे  वो आपकी station पर पहुचने वाली है. इसका पता आप single click मे check कर सकते है.

आपको अपनी train का no. या train का name डालना है और उसका live running status आपको आपकी computer स्क्रीन पर दिख जाएगा. इसके लिए आपको internet यानि online होने की जरूरत है. कुछ websites URL की list मै आपको नीचे दे रहा हु जहां से आप आसानी से live train status check कर सकते है.

Railyatri live train status – https://www.railyatri.in/live-train-status

Running Status URL – https://runningstatus.in/

etrain train running status URL – https://etrain.info/live-train-status

Paytm live train status URL – https://paytm.com/train-tickets/train-running-status

Railrnquiry train status – https://railenquiry.in/runningstatus

ये सारी websites के URL है जहां पर आप एक single click मे अपकी train कहाँ है ये check कर सकते है इन सारी govt websites और कुछ private sites के URL मैंने आपको दे दिये है. आप जाकर train का live running status check कर सकते है.

IRCTC की official website से PNR status कैसे check करें?

आप IRCTC की official website पर जाकर IRCTC PNR status check कर सकते है आपको अपना PNR no. डालना है और उसके बाद PNR Status दिख जाएगा जैसा की screenshot मे नीचे दिखाया गया है.

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की PNR Full form क्या है PNR Stands for – ” Passenger Name Record “

irctc live pnr status check online

PNR Status का option आपको irctc official site मे check train between के just नीचे ही दिया गया है आप वहाँ से चेक कर सकते है.

इसके बाद आपका पूरा PNR status दिख जाएगा मतलब Seat Confirm हुई है या नही आप ये जान सकते है या waiting List मे है तो कितने लोग है waiting list मे आप जान सकते है.

IRCTC Customer Care No. क्या है?

IRCTC Customer care Number या Customer care complaint Helpline Number कौनसे है जैसे train मे कोई problem है या आपका ticket संबन्धित कोई शिकायत है तो आप सीधे customer care के call या email कर कर सकते है.

Customer Care Numbers: – 07556610661 , 07554090600

FOR Railway ticket booked through IRCTC

Gernal information

i-tickets/e-tickets: – [email protected]

for canecellation E-tickets :– :[email protected]

For Mumbai Suburban Season tickets :[email protected]

IRCTC Train मे Food order कैसे करें.

irctc आपको full support देती की आपको वासी खाना न खाना पड़े इसलीये आप irctc पर आप IRCTC food booking कर सकते है और आप जिस ट्रेन मे है उसमे एकदम गरम-गरम खाने का मज़ा ले सकते है. आपको नीचे उतरकर अब stalls का वासी खाना खाने की जरूरत नही है. इसके कुछ steps है चलिए इनको एक एक करके समझ लेते है.

irctc food order
  1. सबसे पहले आपको इनकी irctc official website ecatering.irctc.co.in पर जाना है.
  2. उसके बाद वहाँ आपको अपना PNR डालना है जिससे उनको ये पता चल की आप कोनसी ट्रेन मे है और आपका कोच क्या है.
  3. उसके बाद आपको खाने की लिस्ट आ जाएगी की आपको कौनसा खाना-खाना है ये select कर लेना है.
  4. उनको add to cart कर लेना है साथ मे आपको ये भी select कर लेना है की आपको कितने लोगो के लिए खाना मगाना है.
  5. उसके बाद आपको confirm order पर click करना है.
  6. इसके बाद आपका खाना कुछ ही देर मे आपके पास आ जाएगा.

IRCTC food complaint no. पर आप जाकर खाने से संबधित कोई शिकायत है तो आप यहाँ कर सकते है.

IRCTC Food complaint Number: – Toll free( 1800111321 )

Disclaimer

मुझे आशा है की irctc क्या है इस पर ticket, food live running status और IRCTC PNR status कैसे check करें ये सारी जानकारी हो गई होगी train मे food order कैसे कर सकते है और इसके साथ ही Food Menu table  with price आप देख सकते है. आप irctc से hotel, ticket booking इत्यादि कैसे कर सकते है ये आपको बहुत अच्छे से जानकारी हो गई होगी.

आपको इस पोस्ट या IRCTC से संबन्धित अगर कोई quiery है तो हमसे comment करके पुंछ सकते है या आप हमे contact form मे जाकर हमसे संपर्क कर सकते है. धन्यवाद!

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *