jankari

MMS क्या होता है MMS कैसे भेजे?

आजकल MMS या SMS का प्रयोग करना बहुत ही कॉमन सी बात है इसलिए अगर आपको MMS kya hai, MMS कैसे भेजेmultimedia messaging service in hindi मे क्या होती है कैसे हम किसी को कुछ seconds मे SMS कर सकते है या MMS भेज सकते है.

आजकल इंटरनेट का जमाना है किसी को भी message कर सकते है क्योकि मैसेज करने के भी कई सारे साधन है जैसे whatsapp, facebook messenger इत्यादि लेकिन इन सबमे अभी internet की आवश्यकता पड़ती है जिसके लिए online होना आवशयक है.

वहीं एक SMS के द्वारा एक message को एक फोन से दूसरे फोन मे भेजा जाता है जिसके लिए आपको अलग से या फिर आजकल 100 sms per day send करने को मिलते है. जिसमे आप text message send कर सकते है.

इस कमी को पूरा करने के लिए एमएमएस का प्रयोग किया जाने लगा जिसमे आप फोटो विडियो,संपर्क डिटेल्स, औडियो फ़ाइल्स बहुत ही आसानी से भेज व प्राप्त कर सकते है.

इसलिए अगर आप नही जानते कि MMS Kya hota haiएमएमएस कैसे भेजे ( mms kaise send karen)multimedia messaging service in hindi क्या होती है. पूरी जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.

Contents  hide 

1 एमएमएस ( MMS ) क्या होता है? ( What is MMS in hindi )

2 mms का फुल्ल फॉर्म (MMS full form in hindi )

2.1 MMS का इतिहास (mms history)

3 MMS कैसे भेजे? ( How to send MMS? )

3.1 SMS क्या होता है ( What is SMS ? )

3.2 sms का फुल्ल फॉर्म ( SMS full form in hindi)

3.3 SMS और MMS मे क्या अंतर है? ( difference between SMS and MMS )

4 आज हमने सीखा

4.1 ये भी पढे…

एमएमएस ( MMS ) क्या होता है? ( What is MMS in hindi )

MMS multimedia messaging service होती है जिसमे जिसमे एक व्यक्ति text message के अलावा video, audio, photo, gif file, coupan code इत्यादि बहुत ही आसानी से भेज सकता है और multimedia support करने वाला मोबाइल इस मैसेज को read कर सकता है.

MMS SMS का एक updated version है क्योकि sms मे आप केवल कुछ लिने का text format sentence ही लिख पाते थे लेकिन mms मे आप टेक्स्ट लिखने के साथ फोटो विडियो को भी send कर सकते है.

mms का फुल्ल फॉर्म (MMS full form in hindi )

MMS ka full form “Multimedia messaging service” होता है वहीं MMS का हिन्दी मे अर्थ मल्टिमीडिया संदेश सेवा होता है. MMS को कहीं भी cellular network या mobile network पर भेजा जाता है.

MMS का इतिहास (mms history)

mms को सबसे पहले 1984 मे captive technology के रूप मे विकसित किया गया यह SMS का updated version है. वहीं multimedia messaging service का उपयोग 2002 मे sony Ericsson T68i नाम के मोबाइल मे किया गया जोकि एक GSM network पर आधारित मोबाइल था.

इसका इस्तेमाल उसके बाद उत्तरी अमेरिका मे 2004 या 2005 से बहुत तेज़ी से किया जाने लगा. इसके बाद यह दुनिया भर मे इतना पोपुलर हो गया कि सब लोग इसका इस्तेमाल संदेश को भेजने और प्राप्त करने मे करने लगे.

MMS कैसे भेजे? ( How to send MMS? )

MMS भेजने के लिए सबसे पहले कुछ steps को फॉलो करना है और आप बहुत ही आसानी से किसी को भी MMS भेज सकते है. चलिये इसका तरीका समझने की कोशिश करते है.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन मे message icon पर क्लिक करके app को खोल लेना है.
  • इसके बाद आपको plus का icon या फिर pencil का icon दिखाई देगा जहां आपको क्लिक करना है.
  • इसके बाद new message type करने के लिए आ जाएगा.
  • वहाँ सबसे उपर आपको पहले recipient का contact number भरना है.
  • इसके बाद सबसे नीचे left side corner मे आप plus icon पर क्लिक करके कोई भी मीडिया फ़ाइल जैसे औडियो, विडियो select कर सकते है.
  • इसी के ठीक पास मे सबसे नीचे की ओर बीच मे आप text message भी type कर सकते है.
  • अपना मैसेज टाइप करने के बाद आपको राइट साइड मे send button पर क्लिक कर देना है आपका mms send हो जाएगा.

यहाँ पर हम आपको बताना चाहेगे की जैसे आप एमएमएस सेंड करते है ठीक वैसे सी आप एसएमएस भी सेंड कर सकते है. अगर आपने एक विषय के बारे मे समझ लिया तो दूसरा आप अपने आप ही समझ गए जाएंगे.

SMS क्या होता है ( What is SMS ? )

SMS Short message service होती है जिसमे आप एक 160 character की लिमिट तक ही text message कर सकते है. इससे ज्यादा text message यहाँ पर सेंड करने का सपोर्ट नही देती है. text message की फैसिलिटी जायेदातर हर फोन मे मौजूद रहती है. आज भी हर दिन U.S. मे 6 billion से ज्यादा मैसेज भेजे जाते है.

sms मे अच्छे बहेतर फीचर प्रदान किए जा सके इसलिए ही mms को बनाया गया ताकि text message के अलावा photos और videos इत्यादि को भी लोगो को भेजा जा सके.

sms का फुल्ल फॉर्म ( SMS full form in hindi)

SMS ka full form “Short Message Service” होता है जिसमे आप अधिकतम 160 कैरक्टर से ज्यादा शब्द नही लिख सकते है. इसके बाद यह अपने आप split हो जाता है.

SMS और MMS मे क्या अंतर है? ( difference between SMS and MMS )

Difference between MMS and SMS: mms और sms मे क्या अंतर है हम यहाँ पर जानने की कोशिश करेंगे ताकि आपको इनमे अंतर समझ आए.

SMSMMS
यह सिर्फ text message और links को सपोर्ट करता है.यह text message के साथ-साथ rich media जैसे फोटो, विडियो, GIF, audio इत्यादि को सपोर्ट करता है.
SMS मे केवल 160 character का text ही आप send कर सकते हो.MMS मे आप 500kb ( 1600 words ) तक की फ़ाइल send कर सकते हो.
इसमे आप विडियो और औडियो send नही कर सकते है.इसमे आप अधिकतम 30 seconds तक की विडियो या औडियो फ़ाइल send कर सकते है.
यह सस्ता होता है.यह SMS के मुक़ाबले महंगा होता है.

mms और sms मे अंतर

आज हमने सीखा

आज हमने सीखा कि multimedia messaging service in hindi क्या होती है MMS meaning in hindi , MMS full form in hindi क्या होता है किसी भी व्यक्ति को आप MMS कैसे भेज सकते है और इसका क्या process है. वहीं हमने इसी के साथ यह भी जाना की SMS क्या होता है, SMS full form in hindi क्या होती है.

अगर आपको कम्प्युटर इंटरनेट appsdeals fullformstechnology से संबन्धित जानकारी पढ़ना पसंद है तो आप हमारी वैबसाइट को फॉलो कर सकते है इसके लिए आप नीचे दी गई notification bell दवाकर फॉलो कर सकते है. ताकि हमारी आने वाली नई पोस्ट आप तक सबसे पहुंचे.

ये भी पढे…

bank cif number क्या होता है – cif number घर बैठे कैसे पता करें?

एक आधार कार्ड पर आप कितने सिम ले सकते है जानिए क्या है ट्राइ का नया नियम क्या है?

भारत मे कुल कितने राज्य है और उनके नाम क्या है?

pwd officer कैसे बने- pwd meaning in hindi?Tags: mms ka full form in hindimms meaning in hindimms कैसे भेजे?multimedia messaging service in hindim

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *