फ्री डाटा रिकवरी सॉफ्टवेर डाउनलोड कैसे करे
jankari

Free Data Recovery सॉफ्टवेयर डाउनलोड कैसे करें ?

जब हम कम्प्युटर पर काम कर रहे होते है तो हम कभी-कभी गलती से हमसे बहुत ही Important file delete हो जाती है. इस Important data को वापस पाने के लिए आज हम कुछ Best Free data Recovery software for windows & mac के बारे मे बात करेंगे. ये Best free recovery software आपके सारे डाटा को Instant वापस लाने मे आपकी मदद करेंगे.  

तो चलिये इन free data recovery software 2020 के बारे मे detail इनका download करने का processor,how to get lost data for free सभी के बारे मे जान लेते है.

Data Recovery Softwares क्या है?

जब हम computer या किसी device पर काम कर रहे होते है तो काम करते- करते कभी कभी ऐसा होता है की हम किसी important file को डिलीट कर देते है. जब हमे इस बात का अंदाज़ा होता है तब-तक बहुत देर हो चुकी होती है. हम जानते है उस फ़ाइल के बिना हमारा काम नही चल सकता है.

अब वो फ़ाइल किसी भी चीज़ की हो सकती है चाहे वो कोई फ़ाइल कोई important Video,ducuments files,images, या कोई audio फ़ाइल हो सकती है जिसकी जरूरत आपको किसी भी कीमत पर है. हो सकता है उस फ़ाइल से आपकी life जुड़ी हो.

अगर आपके साथ ऐसा हुआ है की गलती से अपने कोई important file को डिलीट कर दिया है तो आपको डरने की जरूरत नही अब आपकी permanently deleted files वापस मिल जाएंगी. अब चाहे वो Photo recovery, Video recovery या कोई documents files recovery ही क्यो न हो आप उसे आसानी से वापस पा सकते है.

#1

Recuva data recovery software (windows & Mac )

Recuva data recovery software windows & mac दोनों के लिए है और ये एक Best free data recovery software है जिसकी मदद से जितनी चाहे उतनी permanantly deleted files को वापस पा सकते है. इसमे आपको कोई भी restrictions देखने को नही मिलेंगी.  अब अगर आपसे गलती से files delete हो जाये तो कोई tension नही लेना है.

Capable Scanning files- ये हर तरह की location को access करने मे सक्षम है जैसे- usb flash drive, hard disk drive, pen drive, your addtional hard drive और दूसरी device like NTFS, FAT इनको भी आसानी से scan करने मे सक्षम है. यहाँ पर आपको हर तरह की files को access करने का support मिलता है.

ये full features के साथ एक Freemium Best data recovery software है जिसकी मदद से आप जितनी चाहे उतनी deleted files को वापस पा सकते है. इसके लिए आपको पैसा pay नही करना है. इसका बहुत ही simple interface है जिसको आप बहुत ही आसानी से access कर सकते है.

Process

  1. इसको download और files को recover करने के लिए आपको सबसे पहले Recuva software को download कर लेना है. आपको वस google मे type करना है Recuva software download वहाँ पर आपको filehippo नाम की website मिलेंगी.वहाँ पर जाकर आपको इस software को download कर लेना है.
  2. इसको download करने के बाद आपको इसको install कर लेना है.
  3. Install करने के बाद आपको recuva software को खोलना है. उसके बाद ये आपसे file type पूछेगा जो आपसे delete हो गई है. अगर आपको मालूम है तो select कर लेना है अगर नही मालूम है तो all files को select रहने देना है.
  4. अब उसके बाद आपको उस file का location बताना है जिस hard drive या drive मे वो file थी. अगर आपको वो location नही मालूम तो भी कोई problem नही है. आपको i’m not sure पर क्लिक कर देना है.
  5. उसके बाद ये आपसे पूछेगा की आपको deep scan करना है कि quick scan करना है deep scan ने आपको काफी time लेगा लेकिन quick scan मे बहुत जल्द ही उस delete file को find कर लेगा.
  6. उसके बाद उस file को select करके उसे restore कर सकते है.

अब ये process लगभग सभी softwares मे same है इसलिए आपको किसी भी तरह की कोई problem नही होगी. आप उपर दिये गए process follow कर अपने डाटा को recover कर सकते है.

recuva data recovery software मे दो तरह से scanning का option मिलता है पहले आप quick Scan करिए उसके बाद काफी हद तक chances है आपकी file 99% वापस मिल जाएगी. अगर किसी condition मे आपको deleted file वापस नही मिलती है तो आप deep scanning कर लो आपकी deleted file recovery हो जाएगी.

recuva data recovery software review देखने के लिए आप pcmag पर जाकर देख सकते है. यहाँ पर आप जाकर recuva का detailed review देख सकते है.

#2

Disk drill data recovery software for ( windows & mac )

disk drill data recovery software for windows and mac  के लिए बहुत ही बड़िया lost file recovery software है जिसकी मदद से आप सारे data और files को वापस पा सकते है.इसमे आप हर तरह के data को वापस पा सकते है जैसे आपकी files, media files, video, audio, pdf files आदि को वापस ला सकते है.

Features Guide

  • यहाँ पर आप 500MB तक के lost data को recover कर सकते है.
  • Disk drill FAT, exFAT, NTFS, HFS+ और EXT Formet 2/3 /4 तरह की files को scan कर सकता है.
  • आपकी हर तरह की फ़ाइल जो delete हो गई है एक ही बार मे देख व वापस पा सकते है.
  • आप files के कई सारे formet मे अपनी  lost files recover कर सकते है.
  • आप files को internal व external hard drive से recover कर सकते है.
  • ये software windows और MacOs दोनों के लिए available है. आप दोनों मे से किसी के लिए भी download कर सकते है.

Developer name – Cleverfiles

Operating system – Mac & Windows

ये बहुत ही top data recovery softwares मे से एक है अगर आप इसके बारे मे detailed मे जानना चाहते है तो आप इनकी website cleverfiles.com पर जा  सकते है. वहाँ पर आपको सारी चीज़ों के बारे मे detailed मे बताया गया है. अगर आप इसके software को पहले इस्तेमाल करना चाहते है तो ये आपको 500MB data recovery का free access देते है.

आप इनके software का free use करके देख सकते है. अगर आपकी कोई company है या आप कोई data recovery service देते है तो आप इनका paid plan भी ले सकते है जिसका price करीब 89$/ से स्टार्ट होता है.

disk drill data recovery software के बहुत ही अच्छे reviews है अलग अलग वैबसाइट पर आप वहाँ जाकर check कर सकते है.आप इनके reviews disk drill data recovery software softonic और इसके अलावा आप बहुत  ही दिग्गज और famous techadvisor website disk drill data recovery software review by techadvisor  पर जाकर check कर सकते है.

#3

Stellar data recovery software (windows & Mac)

stellar-data-recovery-software
stellar data recovery software

Stellar data recovery software एक बहुत ही अच्छे softwares मे से एक है अगर आपका डाटा lost हो गया है तो आप इसका use एक बार जरूर करें. मुझे आशा है आपको बहेतर results मिलेंगे और आपका data recover हो जाएगा.

इसका use आप अपने personal use के लिए कर सकते है या आपकी कोई company है आप data recovery service देते है तो भी आपके लिए stellar data recover software एक अच्छा option हो सकता है. आप इसका use individual और company दोनों के लिए कर सकते है.

free plan – Recovery data upto 1 GB for free  ( any format )

free plan मे आप या यू कहे हम फ्री trial मे आप 1GB तक का डाटा free मे recover कर सकते है. इसका आपको कोई भी पैसा नही देना है free version मे आपको कुछ limitation देखने को मिल सकती है जैसे आप crashed hard drive का data free version मे वापस नही पा सकते है.

इसके अलावा आप free plan मे हर तरह की file types जैसे- pdf, emails,usb stick, ssd drive,iphones data,digital photos and videos, powerpoint deck etc किसी भी प्रकार के डाटा को वापस पा सकते है.

इतना ही नही आप photos और videos को repair भी कर सकते है वस आपको कुछ सिम्पल steps लेने है और आपका data पूरी तरह से recover हो जाएगा.

अगर आपको इसका stellar data recovery software का review देखना तो pcmag stellar data recovery software review  पर जाकर इसका detailed review देख सकते है. इसके अलावा इसकी full जानकारी इनकी official website stellarinf पर जाकर देख सकते है.

free data recovery software 2020 मे ये सबसे best data recovery software है आप इसका trial version use करके देख सकते है

#4

Easeus data recovery software (Windows & Mac )

easeus free data recovery software 2020
easeus data recovery software

Ease us data recovery software free और paid दोनों version के लिए उपलब्ध है आप चाहे इसका free plan use करके देख सकते है और अगर आपको पसंद आता है तो आप इसका paid plan भी इस्तेमाल कर सकते है.

इसके free plan मे आपको Recuva और Stellar software के जैसे 1GB या 500MB तक free use करने को नही मिलता है. इसमे एक समय मेआपको सिर्फ 5 photos या एक file ही आपको free मे recovery करने की facility मिलती है इसके अलावा इसका paid plan 59$ का है. अगर आपको इनका paid plan लेना है तो आप ले सकते है.

आप हर तरह की device से डाटा recover कर सकते है जैसे- iphone,windows,mac,ipod, सबके लिए ये अकेला software काफी है. इनके अकेले software मे आपको ये सारी सुविधा देखने को मिल जाएंगी.

file supported- emails,pdf,excel,powerpoint data,photos, videos,dslr camera, text messages, contact,watsapp, call history etc. ये सारी files को आप easeus data recovery software की मदद से आसानी से वापस पा सकते है.

आप इसका review देखना चाहते है techradar की website पर जाकर easeus data recovery review देख सकते है इनहोने इसके बारे मे detailed मे pros or cons के बारे मे बताया है. आप जाकर यहाँ देख सकते है.

इसके अलावा Pcmag ने भी इसके बारे मे honest easeus data recovery reviews दिया है Pcmag इसके pros cons को बहुत अच्छे से define किया है. आप यहाँ जाकर check कर सकते है.

#5

Testdisk data recovery software ( Windows & Mac )

testdisk data recovery software 2020
testdisk data recovery software

testdisk data recovery software एक free software है आप इसका use कर सकते है बहुत ही simple interface है लेकिन इसको चलाना थोड़ा critical है. इस software का. इसका इस्तेमाल आप non bootable disk bootable बनाने के लिए किया जाता है. mostly इसका उसे partition table को वापस पाने के लिए किया जाता है.

इसके अलावा ये software दूसरे softwares की तरह कई तरह के operating systems पर work कर सकता है जैसे – windows,Mac,Dos, Linux,sunOS etc.

Developed by – cgsecurity

  1. Testdisk can
  • you can recover lost partition
  • fix your partition table
  • make non bootable to bootable by using testdisk
  • Recover deleted files from FAT,NTFS,EXE2
  • fix FAT tables

इसकी एक खास बात ये भी है कि इसमे किसी तरह का grafhical interface नही है देखने के मामले मे ये भले ही आपको ये सॉफ्टवेर अच्छा न लगे लेकिन काम और  performance के मामले मे ये सबसे बहेतर है. ये किसी old computer  की तरह आपको दिखाई देगा.

इस software को एक non experienced person को चलाने मे बहुत सारी problems का सामना कर पढ़ सकता है.

अगर आपको ये जानना है कि how much old can be recover on an iphone? तो आप हमारी website पर दिये गए article को जाकर पढ़ सकते है. हमने इसके बारे मे वहाँ detail मे discussion किया है.

ये एक free data recovery software 2020 मे सबसे best मे से एक है ये software free unlimited data recovery software की facility देता है.

#6

Minitool data recovery software ( Windows )

Mintool data recovery software lost data सिर्फ एक single click मे. ये data recovery software 100 से भी जायेदा files को वापस पाने की power रखता है वोभी कई तरह की storage capability के साथ आप इसका आप इस्तेमाल सकते है.

आप इनका free version use कर सकते है जिसमे आपको 1GB तक free access मिलता है इसके लिए आपको कोई पैसा नही देना है. इसके अलावा इनका techinical support बहुत अच्छा है आप 24*7 किसी भी टाइम इनसे मदद से सकते है. आपको पूरी तरह से आपके डाटा को वापस पाने मे आपकी मदद करेंगे.

बहुत simple interface है कोई भी person बहुत ही आसानी से इसका use कर सकता है. free version के अलावा अगर आपको software पसंद आता है तो आप इनका paid version भी ले सकते है.

ये है कुछ free data recovery software 2020 मे आप इनका इस्तेमाल करके अपने lost data को वापस पा सकते है ये Mintool भी उनमे से एक है. आप इसका use एक बार जरूर करके देखें आपको बहेतर data recovery results देखने को मिलेंगे.

Hindicrush FAQ

Q1. Best data recovery software for windows and Mac?

Ans. best data recovery software 2020, उपर सारे free and paid softwares के बारे मे बताया गया है.  आप इन softwares की मदद से आप अपने सारे lost data को वापस पा सकते है.

Q2.क्या ये data recovery Softwares हमारे कितने भी पुराने lost data को वापस ला सकते है ?.

Ans. हाँ, लेकिन पूरी तरह से ये सही भी नही है क्योकि कोई डाटा आपके delete करने के बाद तब तक ही आपके device मे रहता है जब तक की आप उसकी जगह कोई और फ़ाइल को download न कर ले इसलिए अगर डाटा डिलीट हो गया है तो तुरंत कोई फ़ाइल download न करें.

Q3. हम data recovery software की मदद से किस किस तरह की files को वापस पा सकते है? 

Ans. data recovery software की मदद से आप photos,videos,FAT file,pdf,emails,wordpad,excel,your applications,txt files,NTFS,EXE2,powerpoint deck etc. सभी तरह की files को वापस लाने मे सक्षम है.

Q4. क्या ये free unlimited lost data recovery software है?.

Ans. नही, कोई भी software unlimited free data recovery access नही देता है कुछ न कुछ limitation दिये गए है. हाँ कुछ softwares आपको free unlimited data recovery service देते है जैसे Recuva.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *