jankari

PVC Aadhar Card online order link कहाँ से प्राप्त करें?

pvc aadhar card online order link: आपने pvc aadhar card के विषय मे तो सुना ही होगा क्योकि आजकल पीवीसी आधार कार्ड गवर्नमेंट की तरफ से भी बनाए जा रहे है. जिसकी कुछ फीस आपको देनी पड़ती है उसके बाद आपका पीवीसी आधार कार्ड speed post के माध्यम से आपके घर आ जाएगा.

कुछ समय पहले आपको कागज के आधार कार्ड दिये जाते थे जोकि बहुत कमजोर हुआ करते थे. कई बार हम अपनी जेब या पर्स मे रखते थे. तो उनका कागज खराब होने लगता था या फिर आपके हाथ से या आपकी जेब मे रखा होता है. और जब कपड़ो को धोते है इससे हमारा आधार कार्ड खराब हो जाता है.

इसलिए गवर्नमेंट ने पीवीसी आधार कार्ड बनाना शुरू किया जो कागज से काफी मजबूत होते है बिलकुल प्लास्टिक के समान होते है. इन्हे प्लास्टिक आधार भी कहते है.

लेकिन काफी सारे लोगो को pvc aadhar card order कहाँ से करें, pvc aadhar card online order link कहाँ पर मिलेगी. link पर जाकर पीवीसी कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें, के विषय मे पूरी जानकारी नही है. तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.

Contents  hide 

1 पीवीसी आधार कार्ड कैसे बनवाये (pvc adhar kaise banvaye)

2 Aadhar Card order link कैसे प्राप्त करें?

2.1 पीवीसी आधार कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें? (Apply kaise karen)

2.2 pvc aadhar card online order link से status कैसे चेक करें?

2.3 pvc aadhar online order कैसे करें?

2.4 पीवीसी आधार कार्ड बनवाने के फायदे (PVC Aadhar benifits)

2.5 Pvc Aadhar के मुख्य features

2.6 आधार कार्ड ऑर्डर लिंक से संबन्धित FAQs

3 आज हमने सीखा

पीवीसी आधार कार्ड कैसे बनवाये (pvc adhar kaise banvaye)

प्लास्टिक आधार या फिर यूं कहें pvc aadhar card कैसे बनवाए इसके लिए आपको आधार कार्ड की ओफ़्फ़िसियल वैबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा. लेकिन हम आपको आगे डाइरैक्ट pvc aadhar card online direct link उपलब्ध करा देंगे जहां से आप डाइरैक्ट अपनी आधार डिटेल्स भरकर pvc aadhar order कर पाएंगे.

ऑर्डर करने के दौरान आपको 50Rs पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर फीस देनी पड़ती है. यहाँ पर कुछ लोगो का सबल होता है कि क्या हमे आधार कार्ड अप्लाई करने पर cash on delivery का ऑप्शन मिलता है. तो हम आपको बता दे कि ऑनलाइन ऑर्डर करने पर आपको सिर्फ online payment का ऑप्शन ही मिलता है.

cash on delivery की सुबिधा आपको नही दी जा रही है लेकिन भविष्य मे हो सकता है की हो जाये.

चलिये सबसे पहले प्रोसैस को समझ लेते है कि पीवीसी आधार कार्ड को ऑनलाइन ऑर्डर कैसे करें.

Aadhar Card order link कैसे प्राप्त करें?

पीवीसी आधार कार्ड के लिए आप आगे दी गई स्टेप्स मे लिंक पर डाइरैक्ट क्लिक कर सीधे uidai.gov. in की वैबसाइट पर विजिट कर सकते है. या फिर uidai की official website खोलकर my aadhaar के सेक्शन मे जाकर order aadhaar pvc card link पर क्लिक करके भी सीधे विजिट कर सकते है.

पीवीसी आधार कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें? (Apply kaise karen)

  • सबसे पहले अपने कम्प्युटर या मोबाइल मे https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricPVC को खोल लेना है.
  • अब आपको वहाँ पर अपना आधार के 12 अंको को भरकर security code को भर लेना है.
  • इसके बाद आपको send otp पर क्लिक करना है.
  • अब आपके आधार मे रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया होगा उसको वहाँ वैबसाइट पर भर लेना है.
  • उसके बाद आप जैसे ही ओटीपी डालकर आगे बढ़ते है तो आपको एक पेमेंट कर ऑप्शन दिखाई देता है.
  • यहाँ पर आपको 50 रुपये ऑनलाइन paytm,phonepe,debit card, credit card से कटवा देना है.
  • अब आपका पीवीसी आधार कार्ड सफलतापूर्वक ऑर्डर हो चुका है.

आधार कार्ड ऑर्डर करने के बाद ये कुछ ही दिनो मे आपके घर speed post के माध्यम से घर आ जाएगा. आप चाहे तो pvc aadhar card status भी चेक कर सकते है.

pvc aadhar card online order link से status कैसे चेक करें?

पीवीसी आधार ऑर्डर करने के बाद आपको कैसे पता चलेगा कि आधार कार्ड डिलीवर होने के लिए स्पीड पोस्ट से निकाल चुका है. कैसे आप पता लगा सकते है कि वह आपके शहर मे आया भी है या नही. इसके लिए uidai की तरफ से check Aadhaar pvc card order status link दिया जाता है.

वहाँ पर आप अपना ऑर्डर किए हुये आधार कार्ड के बाद प्राप्त हुये SRN नंबर को भरकर security code को भर लेना है और उसके बाद submit button पर क्लिक करना है.

यहाँ पर आपको आधार कार्ड का स्टेटस दिखाई दे जाएगा. इसके अलावा स्पीड पोस्ट की tracking id भी आपको दी जाती है जिसकी मदद से भी आप डाइरैक्ट indian post office की वैबसाइट पर जाकर भी ऑर्डर का स्टेटस चेक कर सकते है.

pvc aadhar online order कैसे करें?

https://web.archive.org/web/20211206155656if_/https://www.youtube.com/embed/FpLHR5DM27w?feature=oembedpvc adhar order kaise karen

पीवीसी आधार कार्ड बनवाने के फायदे (PVC Aadhar benifits)

  • यह एक छोटा सा स्मार्ट कार्ड,एटीएम या पैन कार्ड के समान होता है.
  • इसे आप कहीं भी पॉकेट मे रखकर कहीं भी ले जा सकते है जिसपर मौसम का कोई असर नही होता है.
  • pvc aadhar card का clone बना पाना थोड़ा मुश्किल है.
  • इसकी प्रिंटिंग क्वालिटी काफी अच्छी होती जिसमे एकदम स्पष्ट दिखाई देता है.
  • यह 50 रुपये मे प्लास्टिक का मिल जाता है जबकि नॉर्मल कागज का भी प्राइस भी 40 से 50 रुपये होता है.

Pvc Aadhar के मुख्य features

पीवीसी आधार कार्ड नॉर्मल आधार कार्ड से अलग होता है इसमे उस तारीख को अंकित किया जाता है जिस दिन यह प्रिंट कराया गया है. जबकि नॉर्मल आधार मे आपको तारीख देखने को नही मिलती है. इसके अलावा pvc adhar card मे अद्रश्य लोगो (Logo) दिया जाता है जिसे हल्का सा महसूस किया जा सकता है.

पीवीसी आधार के सामने एक घोस्ट इमेज दिखाई देती है और इसके नीचे की तरफ एक होलोग्राम दिया होता है. और इसके पीछे की तरफ आपको एक क्यू आर कोड दिया जाता है जिससे आधार को आसानी से verify किया जा सकता है.

आधार कार्ड ऑर्डर लिंक से संबन्धित FAQs

पीवीसी आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

पीवीसी आधार कार्ड के लिए आप https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricPVC डाइरैक्ट इस लिंक पर अप्लाई कर सकते है.

पीवीसी आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें?

पीवीसी आधार कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आपको uidai.gov.in पर जाना होगा है. जहां आपको check pvc status पर जाकर SRN number भरकर सबमिट पर क्लिक करना है. आपका स्टेटस दिखाई दे जाएगा.

pvc aadhar कितने दिनो मे deliver किया जाता है?

pvc aadhar card अप्लाई करने के बाद घर तक deliver होने मे 10 से 15 दिनो का समय लगता है.

क्या एक दिन मे आधार कार्ड मिल सकता है?

नही, आधार कार्ड अप्लाई करने के बाद आपको सिर्फ उसका enrollment number दिया जाता है. आधार कार्ड ऑनलाइन आने मे कम से 10 से 15 दिन का समय लगता है.

pvc aadhaar card बनवाने मे कितनी फीस लगती है?

पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको 50 रुपये देने होते है. जिसके बाद आपका pvc card घर पर डिलीवर कर दिया जाता है.

क्या पीवीसी आधार को साइबर कैफे से बनवाया जा सकता है?

हाँ आप अगर एक दिन मे ही अपना पीवीसी आधार कार्ड बनवाना चाहते है तो आप अपने नजदीकी E-mitra आधार केंद्र पर जाकर बनवा सकते है.

आज हमने सीखा

आज की इस पोस्ट मे हमने जाना कि pvc adhar card कैसे बनवाए, pvc adhar card online order link कहाँ से प्राप्त करें. हम सभी pvc aadhar card जरूर बनवाना चाहिए क्योकि इसके कई सारे features है आप इसे कहीं पॉकेट मे रखकर ले जा सकते है भीगने, फटने, या खराब होने का डर नही होता है.

जबकि नॉर्मल आधार कार्ड कागज के होते है उसके खराब और बारिश मे भीग जाने या फिर काफी बार पॉकेट की जेब से निकाले न जाने के कारण कपड़े धोते समय रगड़ जाने का डर रहता है.

हमे आशा है की आपको आधार से संबन्धित जानकारी पढ़कर अच्छा लगा होगा और आपके मन मे कोई सबाल है तो हमसे कमेंट करके पूछ सकते है. इसके अलावा अगर आपको लगता है pvc adhar card online order link से संबन्धित पोस्ट मे कोई सुधार होना चाहिए तो आप हमे कमेंट मे सुझाब दे सकते है.

ये भी पढे…

आपकी आईडी पर आप कितने सिम ले सकते है?

जानिए आपकी आईडी पर कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर है?

बिना रजिस्टर मोबाइल नंबर के आधार कैसे डाउनलोड करें?

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *