jankari

आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर लिंक है या नही कैसे चेक करें | Aadhar card mobile no link

aadhar card mobile no link check kaise karen: आधार कार्ड आजकल सभी जगह मांगा जाने वाला पहचान पत्र है. बहुत सारे डॉक्युमेंट्स का होना चल जाएगा लेकिन एक अकेले आधार कार्ड की वजह से आपके सारे काम रुक सकते है.

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर काफी सारे लोगो का दर्ज नही है या पड़ा है तो उनका नंबर खो गया या फिर बदल दिया गया. ऐसे में न तो हम को कहीं से डाउनलोड कर पायेंगे और न ही ekyc इत्यादी करा पाएंगे.

अगर आप एक किसान है और आपकी pm kisan samman nidhi की धनराशि आती है तो वहां पर आधार ekyc कराने के लिए आपके आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना जरूरी है. तभी आप pm kisan aadhar ekyc करा पाएंगे अगर आपको नही पीएम किसान केवाईसी कैसे करना है तो आप लिंक पर क्लिक कर पोस्ट को पढ़ सकते है.

इसलिए आज की पोस्ट में आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है नही कैसे पता करें ( aadhar card mobile no link ). इस विषय में पूरी जानकारी प्राप्त करने वाले है.

Contents  hide 

1 आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक है नही कैसे पता करें? (aadhar card mobile no link)

2 आज हमने क्या जाना

3 ये भी पढ़े…

आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक है नही कैसे पता करें? (aadhar card mobile no link)

आधार कार्ड मे कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है या लिंक है भी या नही. कई बार हमारे मन मे प्रश्न आता है क्योकि कई बार हमारे घर मे कई मोबाइल नंबर है इस स्थिति मे हम लोग अक्सर भूल जाते है कि आपके आधार कार्ड मे कौनसा नंबर रजिस्टर (which mobile number regsiter on your aadhar) है. अब यह सब uidai की आधिकारिक वैबसाइट पर बहुत ही आसानी से पता कर सकते है.

आधार मे मोबाइल नंबर वेरिफ़ाय (mobile number verify) करने के लिए आपको कुछ आसान से चरणों कर अनुसरण करना होगा. इसके बाद आपको पता चल जाएगा आपके आधार से कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है.

Step1: आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वैबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर आ जाना है.

Step2: इसके बाद नीचे scroll करके verify aadhar पर क्लिक करना है.

Step3: अब आपको अपना आधार नंबर फिल कर देना है.

Step4: अंतिम चरण मे आपको कैप्चा ( captcha ) fill कर लेना है.

Step5: इसके बाद आपको proceed and verify aadhar पर क्लिक कर देना है.

यह सभी स्टेप्स को फॉलो करने के आपके आधार की डिटेल्स दिखाई दे जाएगी जो आपके कार्ड मे आपने रजिस्टर कराई है. हमने इन सभी डिटेल्स के विषय मे यहाँ विस्तार से बताया है आप नीचे देख सकते है.

Age Band30 – 40 years (कितने से कितने के बीच)
GenderMale/Female
StateDelhi (example)
Mobile no.XXXXXXX453

आज हमने क्या जाना

आज की इस पोस्ट मे आधार कार्ड पर कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है (aadhar card mobile no link), आप कैसे चेक कर सकते है. क्योकि यह जान पाना बहुत आसान है कि आपके आधार मे कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है या लिंक है भी या नही. इसके लिए आप उपर दिये स्टेप्स को फॉलो कर बहुत ही आसानी से यह जानकारी पता कर सकते है.

अगर आपके आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर रजिस्टर नही है तो कहीं जन सुबिधा केंद्र या फिर आधार enrollment center जाकर आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर अपडेट (aadhar mobile number update) करा सकते है.

ये भी पढ़े…

एक आधार पर कितने सिम ले सकते है?

गूगल से अपना नाम कैसे पूछे?

गूगल ड्राइव में हेवी फाइल्स को शेयर कैसे करें?

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *