jankari

Online Driving License के लिए अप्लाई कैसे करें?

Apply Learners Licence Online 2022: अगर आपके पास दोपहिया या चारपहिया वाहन है तो आपको Driving License रखना अनिवार्य है. लेकिन कई बार हमे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. हमे कई बार RTO office के चक्कर लगाना पड़ता है और इससे बचने के लिए अक्सर हम लोग ब्रोकर्स के चक्कर मे पड़ जाते है.

इससे हमारा बहुत पैसा खर्च होता है तब जाकर हमे Driving License मिल पता है. इसलिए आज हमने सोचा कि आपको ऐसा तरीका बताया जाये की आपको आरटीओ दफ्तर के चक्कर ना काटना पड़े. सरकार ने अब इस ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के प्रोसैस को ऑनलाइन डिजिटाइज्ड कर दिया है.

अगर आपकी उम्र 16 साल या इससे अधिक है तो आप नीचे दिये गए प्रोसैस को फॉलो कर Apply Driving License Online in Hindi मे कर सकते है.

ड्राइविंग लाइसेंस क्या है और क्यो जरूरी है( What is driving licence and why it is necesaary? )

Apply learner licence online up: ड्राइविंग लाइसेंस भारत सरकार द्वारा authorized एक दस्तावेज़ है. नियमानुसार पब्लिक रोड पर किसी प्रकार का वाहन जैसे कार, मोटरसाइकिल, ट्रक, बस इत्यादि चलाने के लिए अपने पास ड्राइविंग लाइसेंस दस्तावेज़ का होना अनिवार्य है. इसे परिवहन विभाग Regional Transport Authority (RTA) या Regional Transport Office द्वारा issue किया जाता है.

ड्राइविंग लाइसेंस ना होने पर और पब्लिक रोड पर गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर 1988 Motor Vehicle Act के तहत आपके वाहन का चालान काटा जाएगा. इसके पश्चात पुनः पकड़े जाने पर आपकी गाड़ी जब्त (sized) भी भी जा सकती है.

इन सबसे बचने के लिए आपको Driving License बनवाना पड़ता और Traffic Rules का पालन करना पड़ता है. इसलिए अगर आप 16 या इससे अधिक उम्र के है तो आप लर्निंग (Learning Lincese) बनवा सकते है और ठीक एक महीने के बाद आप पर्मानेंट लाइसेंस (Permanent License) के लिए अप्लाई कर सकते है.

किसी एजेंट की जरूरत नही (No Agent Requirement)

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने के लिए आपको किसी एजेंट (Agent) के पीछे भागने की जरूरत नही है. हम अक्सर एजेंट से मिलकर अपना ड्राइविंग लाइसेन्स के लिए अप्लाई करवाते है जिससे एजेंट भी उसमे पैसा (Commission) लेता है. इससे आपका ड्राइविंग लाइसेंस का खर्चा 3 से 4 गुना बढ़ जाता है.

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से आपका बहुत कम खर्चा देना है और एजेंट के चक्कर काटने की जरूरत नही पड़ती है.

ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार (Types of Driving License in India)

भारत मे विभिन्न प्रकार के लाइसेंस होते है अलग गाड़ियो के लिए कार ट्रक, बस या मोटरसाइकिल इत्यादि. इसके अलावा नेशनल, इंटरनेशनल का भी पर्मिट प्रदान किया जाता है. मुख्य रूप से दो प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस LMV (Light Motor Vehicle), MCWG (Motor Vehicle with Gear) यानि गियर और बिना गियर वाली गाड़ियो के लिए होता है.

1॰ लर्नर लाइसेंस (Learner’s Licence)

Learner’s Licence व्यतिगत आदमी को प्रदान किया जाता है जो आगे Permanent Licence के लिए अप्लाई करना चाहता है. लर्नर लाइसेंस की वैध्यता 6 माह की होती है है ताकि आप ड्राइविंग स्किल्स Traffic Rules Traffic Signs,शब्दजाल इत्यादि के सभी नियमो का पालन कर सके.

अगर आप 30 दिन के अंदर सभी नियमो, चिन्ह और ड्राइविंग करने मे कौशल हासिल कर पाते है तब 1 माह बाद स्थायी लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है.

2॰ स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस (Permanent Driving Licence)

यह लाइसेंस उन व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है जो RTO द्वारा आयोजित लिखित और ड्राइविंग टेस्ट को पास कर जाता है. इस प्रकार का लाइसेंस रखने के लिए आरटीओ (RTO) आपसे आशा करता है कि आपके पास light motor vehicle को public road पर चलाने के लिए ट्राफिक लाइट की समझ, चिन्ह(symbols) इत्यादि के विषय मे पूरी समझ है.

यह लाइसेंस 10 वर्ष के लिए या फिर आपकी 50 वर्ष की उम्र पूरी होने तक वैध है. अब इसके बाद दुबारा driving licence renew करने के लिए आपको आरटीओ जाकर फिर से ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट पास करना होगा है तब यह फिर 10 वर्ष के लिए Renew कर दिया जाता है.

3॰ कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेन्स (Commercial Driving Licence)

यह लाइसेंस Heavy Motor Vehicles या Medium Motor Vehicle के लिए प्रदान किया जाता है. इस प्रकार की गाड़ियो मे आप पैसेंजर ट्रांसपोर्ट या समान को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाते है. कमर्शियल लाइसेंस को प्राप्त करने के लिए न्यूनतम उम्र 18 और कई राज्यो मे 22 साल है.

इस लाइसेंस को प्राप्त करने के लिए आपको किसी State Government या Government motor school से heavy driving की training लेनी होगी. इस लाइसेंस की वैध्यता 3 वर्ष के लिए होती है उसके बाद आप फिर से Renew करा सकते है. अगर आपके पास Permanent Licence है तो आप Commercial Driving Licence के लिए अप्लाई कर सकते है.

4॰ अंतराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस ( International Driving Licence )

International Driving Licence की मदद से आप विदेश मे जाकर ड्राइविंग कर सकते है इसके लिए आपके पास परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है. इसका permit बहुत से भाषायो मे printed होता है जिससे इसे बेहतर तरीके से Authorized किया जा सके.

अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस की वैध्यता 1 साल की होती है इसके बाद आपको दुबारा से application भरनी पड़ती है. यह लाइसेंस Renew नही किया जाता है.

ड्राइविंग लाइसेंस की कैटेगरी

MC 50ccMotor Cycle 50cc50cc इंजन क्षमता वाले वाहन
MC EX50ccMotorcycle more than 50cc50cc इंजन से ज्यादा क्षमता वाले वाहन
MCWOG/FVGMotorCycle Without Gearकोई भी क्षमता लेकिन बिना गियर वाले वाहन जैसे Moped, Scooter
LMV
LMV-TR
Light Motor VehicleLight Motor Vehicle जो transport/Non Transport के मतलब से उपयोग किए जाते है.
MC With Gear or M/CYCL.WGAll Motorcycle with Gearगियर के साथ कोई भी मोटर साइकल
MGVMedium Goods Vehicleहल्के समान ट्रांसपोर्ट वेहीकल
TrailerHeavy Vehicleव्यक्ति जिसके पास Heavy Motor Vehicle है इस Driving Licence के लिए अप्लाई कर सकता है.
HPMV/HTVHeavy Passenger Motor VehicleHeavy Passenger transport करने/ सामान को ट्रांसपोर्ट करने मे.

category of driving licence 2022

MC 50cc (Motor Cycle 50cc)

Lerner Licence प्राप्त होने के बाद आप 50cc की बिना गियर वाली bikes चला सकते है. यह सबसे निचले स्तर के लाइसेंस के लिए है। इस प्रकार की Vehicle चलाने के लिए आपकी उम्र 16 साल होनी चाहिए. इसके अलावा scooter, moped इत्यादि भी इसी श्रेणी मे आते है. वहीं motor vechicle मे cc ka full form “Cubic Capacity” होता है.

MC EX50cc (Motor Cycle More Than 50cc)

जैसा की आपको नाम से ही पता चल रहा होगा, वह वाहन जो 50cc से अधिक क्षमता वाले है वे इस श्रेणी मे आते है. अगर आपके पास अभी Lerner Licence है तब आपको बिना गियर वाले ही वाहन का उपयोग करना है. इस प्रकार के लाइसेंस मे आप अभी ड्राइविंग सीख रहे है, यह माना जाता है.

LMV-NT (Light Motor Vehicle – Non-Transport)

इस प्रकार का लाइसेंस प्राप्त करने के बाद आप कोई भी Non-Transport Vehicle Car, Bike, Scooter इत्यादि को ride कर सकते है लेकिन याद रहे आप cab, taxi या Goods से संबन्धित भारी वाहन नही चला सकते है. वहीं इसमे MC With Gear or (M/CYCL.WG) मे भी किसी प्रकार का Bike, Car चलाने मे सक्षम है.

वहीं इस प्रकार के वाहन चलाने के लिए आपके पास पर्मानेंट लाइसेंस (Permanent Licence) रखना अनिवार्य है.

MGV (Medium Goods Vehicle)

इस प्रकार Medium Goods Vehicle मे Mini Truck, Magic, Minivans और pickup इत्यादि गाडियाँ आती है. वहीं आप कम passengers को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का काम भी कर सकते है. इस प्रकार की गाडियाँ चलाने के लिए आपके पास Commercial Licence रखना अनिवार्य है.

HMV (Heavy Motor Vehicle)

Heavy Motor Vehicle Licence पाने के लिए सबसे पहले लर्नर लाइसेंस हो उसके बाद आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन HMV Licence के लिए अप्लाई करना है इसमे आपको दो बार RTO Office जाकर Test Pass करना होगा उसके Condition Successfully Complete होने पर licence issue कर दिया जाता है.

Trailer

इस प्रकार लाइसेंस का उपयोग बड़े लंबे ट्रक जो बहुत ही लंबे सफर पर चलते है उनमे इस्तेमाल किया जाता है. यह लाइसेंस प्राप्त करने के लिए Heavy Motor Licence (HMV) को पहले प्राप्त करना अनिवार्य है. तब उसके बाद आप Trailer Licence के लिए अप्लाई कर सकते है.

HPMV Heavy Passenger Motor Vehicle

HPMV Licence के लिए आपको 18 साल से उपर होनी चाहिए और इसी के साथ आप कम से कम 8वीं पास होना चाहिए. इस प्रकार के वाहन मे आप बड़ी मात्रा मे पैसेंजर्स को एक जगह से दूसरी जगह ले जाते है. हम आपको बता दें कि कई राज्यो मे अपना अलग नियम उम्र को लेकर हो सकता है इसलिए आप एक बार जरूर देख लें.

भारत मे ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की योग्यता (Eligibility Criteria for Availing Driving Licence in India)

Eligibility Criteria to apply for driving license in Rajasthan or Haryana मे लगभग समान है. आप सबसे पहले लर्नर लाइसेंस बनवाना अनिवार्य है उसके बाद आप Permanent Licence के लिए apply कर सकते है. लर्नर लाइसेंस मे आप सिर्फ बिना gear वाले वाहन Moped, Scooter इत्यादि चला सकते है.

  • लर्नर लाइसेंस के लिए driving licence eligibility age 16 साल की उम्र मे प्राप्त कर सकते है.
  • Permanent Licence के आपको 18 साल का होना अनिवार्य है.
  • वहीं अगर आप commercial Vehicle Licence के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपकी उम्र 20 साल( अलग राज्यो पर निर्भर ) से कम नही होनी चाहिए.
  • आपको Traffic Rules and Regulations का अच्छे से ज्ञान होना चाहिए.
  • सबसे जरूरी बात आपको Permanent, Commercial Licence प्राप्त करने के लिए आपके पास Lerner Licence होना अनिवार्य है.

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मुख्य दस्तावेज़ (documents required for driving license in up)

apply for learning driving licence online rajasthan के लिए आपको जरूरी दस्तवेज़ों को पहले से तैयार करके रख लेना है ताकि Driving Licence Apply 2022 करते समय कोई दिक्कत ना आए. इसलिए नीचे बताए गई जानकारी को ध्यान से पढे और अप्लाई करने से पहले driving licence documents list चेक कर लें.

आयु प्रमाण पत्र (नीचे दिये गए दस्तावेज़ो मे से कोई एक)

  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • Birth Certificate
  • High School Marksheet
  • Passport

निवास प्रमाण (निम्न मे से कोई एक)

  • Passport
  • Aadhar Card
  • Passport
  • Ration Card

Online Driving License के लिए Apply कैसे करें?

Step1. आपको apply learners license online करने के लिए आधिकारिक साइट https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do पर विजिट करना है.

Step2. अब आपको यहाँ अपना State Select कर लेना है जिस स्टेट मे आप रहते है.

Step3. इसके बाद आपको Learner License पर क्लिक करना है.

Step4. अब आपको वहाँ पर दिये गए Instruction को पढ़ लेना है और continue पर क्लिक करना है.

Step5. अब आपको Select Category if required मे आप Gernal, Divyank, Refugee, Foregeiner मे आप से अपनी कैटेगरी चुनना है.

Step6. उसके बाद “Applicant does not hold any Driving/Learner licence issued in India” इस ऑप्शन को चुनना है और Submit पर क्लिक करना है.

Step7. फिर आपको ekyc फॉर्म मे जाकर “Submit via Aadhaar Authentication” पर क्लिक करना है.

Step8. अब आपको अपना Aadhar No या Virtual id No डालना है और Gererate OTP पर क्लिक करना है.

Step9. OTP भरने के बाद term & condition के तीनों ऑप्शन को सिलैक्ट कर लेना है और “Authenticate” पर क्लिक करना है.

Step10. अब आपको payment Option चुनकर 150 रुपये की फीस चुकानी है.

इस तरह से आपका License 7 दिनो के अंदर आपके घर आ जाएगा और आपको किसी आरटीओ का चक्कर नही काटना पड़ेगा.

आधार संबंधी जरूरी बात

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने पर परिवहन विभाग द्वारा ekyc verification किया जाता है जिसके लिए आपका अपडेट होना बहुत जरूरी है. अगर आपके आधार मे पता, फोन न॰ आपका नाम, पिता का नाम इत्यादि डिटेल्स सही नही है तो ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने से पहले आधार जरूर अपडेट करा लें.

सबसे खास जरूरी है आपके आधार मे मोबाइल न॰ का अपडेट होना जिससे परिवहन विभाग द्वारा भेजा गया ओटीपी प्राप्त किया जा सके. एक जरूरी बात यह भी है कि जो डिटेल्स आपके आधार मे है वही डीटेल आपके Driving License मे छपकर आएगी, इसलिए आधार अपडेट कराना बेहद जरूरी है.

Note: आधार अपडेट ना होने कि स्थिति मे आपको आरटीओ ऑफिस ही जाना पड़ेगा और दूसरी बात Permanent Licence बनवाने के लिए आपको test देने के RTO Office ही जाना होगा. फिर भी आप ऑनलाइन परमानेंट लाइसेंस के लिए Apply Online Permanent Licence 2022 मे कर सकते है.

पर्मानेंट लाइसेंस के लिए अप्लाई कैसे करें ( how to apply for permanent licence after learning licence )

parivahan.gov.in learning licence प्राप्त करने के बाद आप एक महीने के भीतर Permanent Licence के लिए अप्लाई कर सकते है. अब आपको लगभग वही प्रोसैस करना है जो आपने लर्नर लाइसेन्स को अप्लाई करने के लिए किया था. applicant को Ministry of Road Transport & Highways की sarathi website पर विजिट करना है और आपको अपनी स्टेट को सिलैक्ट करन है. फिर New DL ऑप्शन को चुन लेना है.

अब इसके आगे का प्रोसैस हम नीचे बताने वाले है ताकि driving licence apply online bihar मे भी करना हो आपको इस विषय मे अच्छे से जानकारी मिल पाये. लाइसेन्स को अप्लाई करने के सात चरण होते है यह निम्न है

1. Fill Applicant Details

2. Upload Documents

3. Upload Photo and Signature if required (applicable for only some states)

4. DL Test Slot Booking (applicable for only some states)

5. Payment of Fee

6. Verify the Pay Status

7. Print the receipt

यहाँ से आपको Continue पर क्लिक करना है उसके बाद  holding Learner’s Licence ऑप्शन को सिलैक्ट करना है. अब आपसे लर्निंग लाइसेंस डिटेल्स जैसे Learning Licence Number और Date of Birth को भर लेना है और Ok पर क्लिक करना है. इससे आगे के चरण नीचे दिये है.

  1. Filled Applicant Detailsयहाँ पर आपको पर्सनल डीटेल आपका नाम, पता, जन्मतिथि इत्यादि जानकारी को भरना है.
  2. Upload DocumentsUpload Documents मे Address Proof, Age Proof, Identity Proof को ऑनलाइन अपलोड करना है.
  3. Upload Photo and Signature if requiredतीसरे चरण मे अपना Passport Size Photo और Signature के साथ ऑनलाइन अपलोड करना है.
  4. DL Test Slot Bookingचौथे चरण मे DL Test के लिए आपको Slot Booking जिस तारीख और समय पर आप RTO मे जाकर टेस्ट देने के लिए सक्षम हो आपको सिलैक्ट करना है.
  5. Payment Feeस्लॉट बुकिंग करने के बाद अब आपको Driving Licence Fee 300 Rupees Pay कर देना है. ड्राइविंग लाइसेंस फीस आपके राज्य पर निर्भर करती है इसलिए Online Pay करने से पहले एक बार फीस जरूर देख लें.
  6. Verify the Pay Statusफीस पे करने के बाद आपको Payment Status को चेक कर लेना है और verify करके आगे बढ़ना है.
  7. Print Receiptयह parivahan.gov.in driving licence 2022 का अंतिम चरण है जिसमे आपको फॉर्म का प्रिंट ले लेना है.

parivahan.gov.in Driving Licence Apply Online [Video]

https://youtube.com/watch?v=PG0RWq2U8ic%3Ffeature%3Doembed

Driving Licence Test Questions 2022

ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट मे बहुत से लोग फ़ेल हो जाते है ऐसे मे उन्हे फिर से ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट फीस देनी पड़ती है और DL re-test 7 दिनो के बाद ही दे सकते है. इसलिए आपको ध्यान रखना है टेस्ट के लिए जाने से पहले डीएल टेस्ट की तैयारी कर लें. इसलिए हम आपको Driving Licence Test Questions 2022 मे 100 से ज्यादा प्रश्नो लिस्ट दे रहे है इससे आपकी तैयारी बहुत ही अच्छी हो जाएगी.

ड्राइविंग टेस्ट से पहले ध्यान देने योग्य बातें (Important things for driving test)

टेस्ट के लिए आरटीओ ऑफिस जाने से पहले आपको सुनिश्चित कर लेना है आपके पास अपना वाहन है क्योकि RTO Test के लिए कोई वाहन आपको नही देता है. ड्राइविंग स्लॉट बुकिंग के समय अनुसार आपको आरटीओ मे निर्धारित समय से पहले पहुँचना है. टेस्ट देने से पहले अपने मन को बिल्कुल शांत कर लेना है और टेस्ट देते समय common sense का उपयोग करना है क्योकि कठिन सबाल Driving Test मे नही पूछें जाते है.

ड्राइविंग लाइसेंस कब और कैसे मिलेगा

आप आरटीओ जाकर DL Test pass कर लेते है उसके बाद driving licence speed post के माध्यम से आपके घर पहुंचा जाएगा. आपको कहीं ढूढ़ने की जरूरत नही है अगर आपने टेस्ट पास करने पर आप घर जा सकते है.

ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने पर क्या करें?

ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने पर अक्सर हमारी चिंता बढ़ जाती क्योकि अगर आप रोज़ वाहन से ऑफिस,बिज़नस के लिए बाहर जाते है तो आपके पास लाइसेंस होना अनिवार्य है. ऐसे मे आपको सबसे अपने नजदीकी Police Station मे Driving Licence खो जाने की FIR लिखानी है. FIR Copy को अपने पास रख लेना है क्योकि रिपोर्ट की कॉपी duplicate DL के लिए जरूरत पड़ने वाली है.

ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने पर Application Letter (application for lost driving licence in hindi)

ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने पर पुलिस स्टेशन मे क्या रिपोर्ट लिखाना है, application letter कैसे लिखना है ताकि आप duplicate licence apply कर सके. आप इस format को जानने के लिए application letter for police station की इस लिंक पर जाकर देख सकते है. आपको पूरा application letter format समझ आ जाएगा.

फिर अब आप अपने आप अपना एप्लिकेशन लेटर खुद लिख सकते है या फिर यहाँ पर इस वैबसाइट पर दी गई एप्लिकेशन मे कुछ बदलाब कर पुलिस स्टेशन मे जमा कर सकते है.

Duplicate Driving Licence के लिए अप्लाई कैसे करें (Application for lost of driving licence)

अक्सर कई लोग इस समस्या से परेशान होते है उनका लाइसेंस खो जाता है तो स्थिति मे duplicate licence kaise apply karen के विषय मे सोचते रहते है. इसलिए डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेन्स प्राप्त करने के लिए आपको parivahan.gov.in sarathi website पर आ जाना है और फिर से उन्ही स्टेप्स को फॉलो करना है जो आपने permanent Licence Apply 2022 करने मे किए थे.

https://youtube.com/watch?v=DCVb2vTajQ4%3Ffeature%3Doembed

इनमे सिर्फ Police Station Driving Licence Report और affidavit की मांग अलग से की जाती है. फॉर्म भरने के सात चरण निम्न है जिसके विषय मे आप उपर देख सकते है.

  • Fill Applicant/Request Details
  • Upload Documents (if required)
  • Upload Photo and Signature if required (applicable only in certain states)
  • Driving Licence Test Slot Booking -required only for Additional Endorsement of Driving Licence(AEDL)
  • Payment of Fee
  • Verify the Pay Status
  • Print the Receipt

ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस कैसे चेक करें ( How to check DL-Status? )

driving licnece ka status जानने बहुत ही आसान है आपको कुछ सिम्पल स्टेप्स को फॉलो करना है. उसके बाद आप DL-Status check कर पाएंगे. अगर आपका पुराना ड्राइविंग लाइसेंस है तो आपको SS-RRYYYYNNNNNNN OR SSRR YYYYNNNNNNN इस फ़ारमैट मे रखना है.

SS => State short Name Like (RJ OR TN) etc.

RR => RTO Code

YYYY => LIKE 2010, 2019 etc

NNNNNNN => इसके बाद बचे हुये साथ डिजिट लिखे(पूरे ना होने आप पीछे zero जोड़ सकते है).

Know Your DL-Status

  • सर्वप्रथम https://parivahan.gov.in/rcdlstatus/?pur_cd=101 इस लिंक पर जाए.
  • उसके बाद SS-RRYYYYNNNNNNN OR SSRR YYYYNNNNNNN format मे DL-Number डाले.
  • अपनी Date of Birth Enter करें.
  • Captcha Code भरें.
  • Check Status पर क्लिक करें.

आज हमने सीखा

आज की इस पोस्ट मे Apply Learners License Online in hindi के विषय मे विस्तार से जानकारी प्राप्त की. हमने आपको बताया Apply for Learner’s Licence 2022 and Apply for Permanent Licence दोनों अलग-अलग प्रोसैस है. जब आप 16 साल से अधिक उम्र मे प्रवेश कर जाते है तब Lerner Licence के लिए online apply कर सकते है लेकिन Permanent Licence के लिए RTO Office जाना ही होगा.

हम permanent licence के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है लेकिन driving licence test 2022 के लिए आपको आरटीओ ऑफिस जाना ही होगा. टेस्ट पास करने के लिए हमने driving licence test questions आपको ऊपर उपलब्ध करा दिये है आप डाइरैक्ट जाकर पढ़ सकते है.

टेस्ट पास होने पर आपका ड्राइविंग लाइसेंस speed post के द्वारा आपके घर डिलीवर कर दिया जाएगा. वहीं किसी कारणवश आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो जाता है तो आपको सबसे पहले पुलिस स्टेशन मे driving licence खो जाने कि report लिखानी पड़ती है. उसके बाद उस रिपोर्ट कि copy को parivahan.gov.in की sarathi साइट पर जाकर अपने स्टेट को सिलैक्ट कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.

हमे आशा है कि उपर दी गई जानकारी पढ़कर आपके मन के सभी सबाल खत्म हो गए होंगे. अगर फिर भी आपके मन मे कोई सबाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है.

1 COMMENTS

  1. You’re so awesome! I don’t think I have read something like this before. So great to find someone with a few original thoughts on this topic. Really.. thank you for starting this up. This website is something that is needed on the web, someone with some originality!

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *