computer

Live Streaming क्या होती है कैसे करें?

क्या आपने अभी-अभी Streaming के बारे मे सुना और आपको स्ट्रीमिंग का मतलब ( streaming meaning in hindi ) समझ नही आ रहा है या आपने किसी online movie streaming के विषय मे सुना होगा लेकिन आपको स्ट्रीमिंग करने का मतलब समझ नही आ रहा है.

आजकल movies या web series की online streaming होना बहुत आम बात सी हो गई क्योकि कोरोना महामारी से दुनिया इतनी अस्त व्यस्त हो गई है कि थिएटर मे किसी फिल्म को release करना अब नामुकिन सा हो गया है.

लेकिन कहीं-कहीं लोगो को काफी फायेदा भी हुआ है पहले लोगो को थिएटर मे जाकर line मे लगकर भी टिकिट नही मिलता था और कभी-कभी तो थिएटर सीट फुल हो जाती थी लेकिन आज सब ऑनलाइन सुबिधा हो गई तो video streaming और live streaming के जरिये आप सब कुछ बड़ी आसानी से देख सकते है.

चलिये video streaming और live streaming क्या होती है streaming करने का क्या मतलब है तो streaming meaning in hindi समझ लेते है.

स्ट्रीमिंग क्या होती है (Streaming meaning in hindi)

Streaming means: एक ऐसी ऑनलाइन content को देखने की व्यवस्था जिसमे आप उसे इंटरनेट के माध्यम से अपने कम्प्युटर, mobile, laptop या smart tv इत्यादि के द्वारा बिना download किए ऑनलाइन किसी OTT Plateform पर देख सके.

इसे हम ऑनलाइन video streaming कहते है जिसमे आपको किसी प्रकार की स्टोरेज की आवश्यकता नही होती है. यहाँ पर पहले से recorded video,audio content जैसे radio, podcast, movie,video games, song, tv show, webseries इत्यादि होता है जिसको लाइव इंटरनेट पर स्ट्रीम किया जाता है.

Live streaming meaning in hindi

Live streaming means: live stream का मतलब एकदम real time content होता है जो भी live streaming मे दिखाया जाता है वो real time मे चलाया जा रहा होता है ये कोई pre recorded content नही होता है.

आप जोभी video या औडियो सुन रहे है वो real मे multicasting brodcast किया जा रहा होता है और साथ ही उसकी रिकॉर्डिंग भी की जा रही होती है जिसे बाद मे पब्लिश कर दिया जाता है यही live streamig करना कहलाता है.

video streaming और live streaming मे अंतर

काफी लोगो को सकता है अभी भी video streaming और live streaming को समझने मे परेशानी आ रही हो तो इसके लिए हम इनके बीच मे क्या difference है जान लेते है.

Video streamingLive streaming
इसमे पहले से record video या audio होती है.इसमे पहले से recorded audio या video नही होती है
इसमे video editor की जरूरत होती है.इसमे विडियो editor की जरूरत नही होती है.
इसमे नॉर्मल इंटरनेट speed भी चल जाती है.इसके लिए high internet speed की जरूरत होती है.
ये real time content नही होता है.ये बिल्कुल real time content होता है.

difference b/w stream & live stream

अगर आप streaming के विषय मे और जानना चाहते है तो wikipedia/streaming-media के इस आर्टिक्ल को पढ़ सकते है जिसमे स्ट्रीमिंग के विषय बहुत detail मे बताया गया है.

Top live streaming Plateform कौनसे है (Top Live Streaming Plateform)

यहाँ पर हम कुछ top video streaming या live streaming plateforms के विषय मे बात कर लेते है जहां पर नए आपने show, podcast, video streaming या फिर live streaming देख सकते है ये निम्न है.

  • Youtube live
  • Netflix
  • Amazon prime video
  • Apple Tv+
  • Hulu
  • Disney+
  • Paramount
  • HBO

ये है कुछ video streaming और live streaming Plateform है जहां पर आप आसानी से सब्स्क्रिप्शन लेकर किसी भी show की streaming live देख सकते है.

आज हमने क्या सीखा

आज हमने video streaming क्या होती है विडियो स्ट्रीमिंग का मतलब ( video streaming meaning in hindi ) क्या है video stream और live stream मे क्या अंतर है के विषय मे विस्तार से जानकारी प्राप्त की. अगर आपके मन मे किसी प्रकार का सबाल है तो हमसे कमेंट करके पूछ सकते है.

अगर आप भी कम्प्युटर technology,apps software, से संबन्धित जानकारी पढ़ना पसंद करते है तो आप हमारी वैबसाइट की नोटिफ़िकेशन bell को दवाकर subscribe कर सकते है जिससे हमारी आने वाली पोस्ट आप तक सबसे पहले पहुचे.

ये भी पढे..

irctc login कैसे करें, irctc से online ticket book कैसे कराये?

tinder क्या है tinder का premium free मे legal तरीके से कैसे पाये?

pan card क्या है, मोबाइल से pan card के apply कैसे करें?

Google account manager क्या है?Tags: best streaming plateformsstreaming kaise karenstreami

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *