fullform

सीआर का फुल्ल फॉर्म क्या होता है?

क्या आप cr full form ढूढ रहे है आपको नही मालूम cr ka full form क्या होता है तो आप सही जगह आए है.

सीआर की फुल फॉर्म हर विभाग मे अलग-अलग होती है जैसे education, banking, business हर जगह एक अलग definition है. इसलिए हम आपको हर विभाग मे cr ka full form के बारे मे बताएँगे, तो सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.

Contents  hide 

1 सीआर का फुल फॉर्म कॉलेज में (CR full form in College)

2 सीआर क्या होता है (What is CR ?)

2.1 अन्य सीआर का फुल फॉर्म (Other CR full form in hindi)

3 आज हमने सीखा

3.1 ये भी पढे…

सीआर का फुल फॉर्म कॉलेज में (CR full form in College)

cr full form in college “Class Representative” होता है जिसको हिन्दी अर्थ कक्षा प्रतिनिधि होता है और class का प्रमुख होता है. जिसके पास क्लास मे उपस्थित सभी बच्चो की जानकारी होती है.

सीआर क्या होता है (What is CR ?)

सीआर किसी भी कॉलेज या फिर स्कूल मे कक्षा प्रतिनिधि के रूप मे काम करता है शिक्षक के अनुपस्थित होने की स्थिति शिक्षक द्वारा दिया कोई मैसेज देने काम CR का होता है. इसी के साथ कोई क्लास के बच्चो की कोई मांग टीचर तक पहुंचाना भी सीआर का ही काम होता है.

यानि हम कह सकते है कि सीआर क्लास के बच्चो और टीचर के बीच एक सेतु का कार्य करता है.

सीआर किसी भी ऐसे बच्चे को बनाया जाता है जो पढ़ने मे होशियार होने के साथ-साथ एक अच्छे leader के गुण भी उसमे हो. वह अपनी पढ़ाई के साथ-साथ additional activities मे भी आगे होना चाहिए.

अन्य सीआर का फुल फॉर्म (Other CR full form in hindi)

यहाँ पर हम कुछ अन्य cr ki full form जान लेते है ताकि अगर आपका प्रश्न अभी तक खत्म नही हुआ तो आप आगे अन्य फुल फॉर्म के बारे मे जान सकते है.

SectoresFull Form of Sectors
cr full form in bankingCredit
cr full formclear
cr full form in countryCoca Rista
cr full form in chemistryCromium
cr full form in treatmentComplete Remission
cr full form in communicationCognitive radio
cr full form in law & legalCopyright
cr full form in moneycrore
cr full form in wildlifeCritically Endangered
cr full form in ComputerCode Review
cr full form in RailwayCentral Railway
cr full form in companyCompany Representative

other full form of in hindi

यह कुछ उपर हमने सीआर की फुल दी है जिसे आप देख सकते है. हमे आशा है की आपके प्रश्न का उत्तर यहाँ पर आपको मिल गया होगा लेकिन अगर नही मिला कृपया कमेंट मे नीचे जरूर बताएं. हम आगे जल्द ही उसे पूरा करने की कोशिश करेंगे.

आज हमने सीखा

आज हमने सीखा cr ka full form क्या होती है, सीआर क्या काम (work of CR) करता है, सीआर कैसे बनाया जाता है, और एक सीआर के अंदर किस प्रकार के गुण होते है. वहीं dr full form को debit कहते है.

अगर आपको कम्प्युटर internet, apps, fullforms इत्यादि के विषय मे जानकारी पढ़ना पसंद है तो आप हमारी वैबसाइट hindicrushcom की नोटिफ़िकेशन वेल दबाकर फॉलो कर सकते है.

ये भी पढे…

CIF Number क्या होता और आप घर बैठे cif number कैसे पता कर सकते है?

Canara bank balance घर बैठे कैसे चेक कर सकते है?

MMS क्या होता है किसी को भी mms कैसे भेजे.

Noc certificate क्या होता है और क्यो दिया जाता है?

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *